Wednesday, May 8, 2013

थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की बारदात के फुटेज के फोटो



















अंर्तराज्यीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, एक दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन बरामद


इन्दौर -दिनांक 08 मई 2013- चार पहिया वाहनों की चोरियों को देखते हुये चोरों को पकड़ने हेतु उपपुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया गया था। इस संबंध में क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री एस.आर. यादव एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अजीम खान की टीम को संयुक्त रूप से वाहन चोरों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया, वाहन चोरों के गिरोह को पकडने के लिये मुखबिर मामूर किये गये, जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक इन्डीगो सी एस कार एमपी-09/टीए/5929 जो कि खजराना निवासी शोएब पिता सिद्‌दीक खान द्वारा अपने साथी शहनवाज उर्फ सोनू लक्की उर्फ के साथ नकली चाबी बनवा कर गाडी बुकिंग कर उज्जैन ले जाकर चोरी करवा दी और इन्डीगो के ड्रायवर के साथ थाना देवासगेट नाका जिला देवास में रिपोर्ट भी करवाई हैं। 
               शोएब खुद के द्वारा चुरवाई गई गाडी की रिपोर्ट कराने खुद भी थाने पर साथ में गया था। उसने बडी चालाकी से बनाई हुई नकली चाबी अपने मित्र शहनवाज उर्फ सोनू उर्फ लक्की को फिर उज्जैन से टेलीफोन करके लक्की को उज्जैन बुलाकर गाडी का ठिकाना बताया और उससे चोरी करा दी। उक्त चोरी की गई गाडी को बेचने हेतु एरोड्रम के पास सुपर कोरीडोर पर गाडी लेकर शोएब और लक्की पहुच गए । वहां पर चोरी की गाडियां खरीदने में माहिर मनीष ठाकुर और कार चोर नईम गाडी को ठिकाने लगाने के लिये पहुचे। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच के सउनि. श्री नाथुराम दुबे और उनकी टीम ने अपनी सहायक टीम श्री उप निरी. विनोद सिंह राठौर, उप निरी. कैलाश पाटीदार, उप निरी. श्री आमोदसिंह राठौर तथा इनके सहयोगियों ने थाना एरोड्रम के थाना प्रभारी श्री अखिलेश द्विवेदी एवं उनकी टीम ने घेराबंदी करके शोएब, लक्की, मनीष और नईम को पकडा। जब इनसे बारीकी से पूछताछ की गई तो इन्दौर शहर तथा उज्जैन और आस-पास के जिलों एवं दिल्ली तथा राजस्थान की कई चार पहिया वाहनों की चोरी के मामले उजागर हुए।
                चार पहिया वाहन चोरों से पुलिस के द्वारा की गई कडी पूछताछ के उपरांत जो तथ्य प्रकाद्गा में आये वह काफी चौकाने वाले थे। कार चोर नईम, संजू, नौशाद, अनिल तिवारी एवं अनुप बडी सफाई से घरों के सामने खडी हुई कारों को चोरी करते थे और चोरी की गई कारें अतीक डेंटर-पेंटर नि. इन्दौर, मुनव्वर लोहार नि. देवास के द्वारा बीमा कम्पनियों में टोटल लॉस वाहनों की मय कागज के खरीदी कर इनके कागजात का इस्तमाल करते थे। टोटल लॉस में खरीदे गये वाहनों से चेचिस में जिस जगह चेचिस नम्बर रहते है उस जगह को काट कर चोरी की गई गाडियों में सफाई के साथ चस्पा (वेल्ड) कर देते थें। इतनी सफाई से वेल्डिंग की जाती थी कि उसे पकडा जाना मुद्गिकल होता हैं। आम खरीददार की नजर इस तबदीली में नहीं जा सकती थी । चोरी की गई गाडी में इंजन के ब्लॉक में जो नम्बर अंकित रहता है उस नम्बर को भी ग्राइन्डर से घिस देते थे एवं गाडी का हुलिया भी स्टीकर तथा सीट कव्हर बदल देते थें, जिससे गाडी मालिक स्वयं अपनी गाडी पहचानने में धोखा खा जाता था।
                चोर गिरोह से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि गाडियों को नईम, संजू, नौशाद, अनिल तिवारी और अनुप के द्वारा चोरी की जाती थी, मनीष ठाकुर नि0 देवास, हुसैन पटेल नि0 खुडैल तथा रफीक पटेल के द्वारा गाडियों को टोटल लॉस के गाडियों के नम्बरों पर बेच दिया जाता था और बाकायदे आर.टी.ओ.कार्यालय से खरीददार के नाम पर गाडी का नामान्तरण करवा कर यह लोग देते थें।
               चोर गिरोह से पूछताछ करने पर क्राईम ब्रांच की टीम तथा थाना एरोड्रम की टीम द्वारा निम्नलिखित गाडियां बरामद की गई जो कि टोटल लॉस में खरीदे गये वाहनों के नम्बरों पर चल रही थी।
1. मारूती वेन नं. एम पी 04 बी ए 3485
2. मारूती वेन नं. एम पी 04 बी ए 2639
3. मारूती वेन नं. एम पी 09 बी ए 2911
4. मारूती वेन नं. एम पी 04 एल सी 1236
5. टवेरा नं. एम पी 04 बी ए 6385
6. टवेरा नं. एम.पी. 04 बी ए 2034
7. टवेरा नं. एम पी 15 बी ए 1183
8. इंडिगो सी एस नं. एम पी 09 टी ए 5929
9. इंडिगो सी एस नं. एम पी 09 सी जे 9272
10. इंडिगो इ सी एस बिना नम्बर की
11. टाटा सफारी नं. एम पी 07 सी सी 6601
12. मारूती स्फि्‌ट नं. एम पी 09 सी जे 7150
13. मारूती स्फि्‌ट बिना नम्बर की
14. फोर्ड एण्डेवर आर जे 27 यू ए 4001

उक्त जप्तशुदा वाहनों में लिप्त आरोपियों का विवरण जिन्हे पकडा गया :-
1. शोएब पिता सिद्‌दीक खान (25) नि0 25 कादर कॉलोनी खजराना इन्दौर।
2. शहनवाज उर्फ सोनू उर्फ लक्की पिता जाकिर हुसैन (27) नि0 144 हीना पैलेस कॉलोनी खजराना इन्दौर।
3. नईमपिता खाजू खान (25) नि0 ग्राम छापीहेडा थान छापीहेडा जिला राजगढ हाल नि0 42 मदिना नगर इन्दौर
4. मनीष पिता रमेश ठाकुर (32) नि0 मुखर्जी नगर देवास।
5. अतीक मेहबूब पिता सलीम मेहबूब (28) नि0 32/2 आजाद नगर इन्दौर
6. हुसैन पटेल पिता हैदर पटेल (28) नि0 खुडैल जिला इन्दौर।

इस गिरोह के अन्य आरोपी जो कि कार चुराने में माहिर है जिनकी पुलिस को तलाश है वह अभी फरार हैः- 1- नौशाद नि. खजराना इन्दौर 2- अनुप नि. रानीबाग खंडवारोड इन्दौर 3- बंटी नि. आजाद नगर इन्दौर 4- संजू नि नगदा 5- अनिल तिवारी नि. भोपाल 6- रफीक पटेल नि. कोहीनूर कॉलोनी आजाद नगर इन्दौर 7- मुनव्वर लोहार नि. देवास हैं इन लोगों की तलाश जारी हैं। इन लोगों की गिरफ्‌तारी पर और भी वाहनों की बरामदगी होने की उम्मीद हैं।
             उपरोक्त गिरोह का पर्दाफाश करने में क्राईम ब्रांच में पदस्थ उप निरी. श्री विनोदसिंह राठौर, उप निरी. श्री कैलाश पटीदार, उप निरी. श्री आमोदसिंह राठौर, सउनि. नाथूराम दुबे तथा इनकी टीम के सदस्य प्रआर. चन्दरसिंह, प्रआर. अवधेश, प्रआर. ब्रजभूषण, इफ्‌तेखार, अनिल सिलावट आर. रणवीरसिंह, जितेन्द्रसेन, अजीत यादव, सुनिल बिसेन, सुरेश मिश्रा, विजय मिश्रा, रमेश, योगेश्वर, प्रशांत श्रीवंश की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता द्वारा उपरोक्त कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी हैं।

07 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 08 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 मई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

26 स्थायी, 52 गिरफ्तारी व 174 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 08 मई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मई 2013 को 26 स्थायी, 52 गिरफ्तारी व 174 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए,विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 08 मई 2013- पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 07 मई 2013 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू सब्जी मंडी नंदलालपुरा के पास अवैध रूप से हथियार लेकर 20,21 तेली बाखल इंदौर निवासी कुलदीप उर्फ भानू पिता देव नारायण  (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खटकेदार चाकू जप्त किया गया। 
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।