Monday, May 10, 2021

लोहामंडी से लाखों का समान चोरी करने वाला गिरोह पुलिस जूनी इन्दौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार


गिरोह मे दो नाबालिक बालक भी शामिल

एक ही दुकान को 02 बार बनाया निशाना

आरोपीगणों द्वारा चोरी की गई 05 ब्रेकर मशीन व 1 वेल्डिंग मशीन जप्त।


इन्दौर दिनांक 10 मई 2021 - पुलिस थाना जुनी इन्दौर पर फरियादी अभिजर पिता सुफुद्दीन बाटवाला निवासी 741 बी हसनजी नगर एबी रोड इन्दौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 02‘-03.04.21 की रात्री मे लोहामंडी स्थित दुकान एमएच बाटवाला की दुकान का टीन चद्दर अज्ञात चोरो द्वारा उखाडकर दुकान में रखी मशीने चुरा ली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना जुनी इन्दौर मे अपराध क्र 161/21 तथा अपराध क्र 208/21 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दिनांक 09/05/2021 को मुखबिर कि सूचना पर लोहामंडी मे चोरी करने वाला आरोपी चोरी किया हुआ सामान बेचने के लिए घुम रहा है कि सूचना पर आरोपी चेतन उर्फ जितेंद्र हरियाले पिता अशोक हरियाले उम्र 25 वर्ष निवासी म न 14 कच्चा मसानिया हरिजन कालोनी इन्दौर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई आरोपी द्वारा आरिक उर्फ अजय व अन्य दो नाबालिक साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया।

प्रकरण के तीनों आरोपियों चेतन उर्फ जितेंद्र व दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया है व आरोपी आरिक की तलाश की जा रही है। प्रकरण मे चोरी गया सामान मे से 40,000 रूपयें कीमती 5 ब्रेकर मशीन व 1 वेल्ंिडग मशीन जप्त की गई। प्रकरण के अन्य आरोपी व शेष चोरी गया मश्रुका की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

उक्त कार्य में थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया, उनि सौरभ कुशवाह, आर 2429 विनित, आर 1105 शैलेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।


CHAMPION OF THE DAY

 

10 MAY, 2021

 

Mr. Dhananjay Kumar, Unit Head (CAO),  Shalby Hospitals, Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.

 

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सेहत व सुरक्षा हेतु डीआरपी लाइन इंदौर स्थित, पुलिस हॉस्पिटल्स, इंदौर में स्थापित पुलिस कोविड केयर सेन्टर को मैनेज करने की सराहनीय पहल की और  कोविड केयर सेंटर में नर्सिंग सपोर्ट एवं विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा प्रतिदिन राउन्ड लेना सुनिश्चित किया l

 

पुलिस कोविड केयर सेन्टर के क्रियान्वयन में विशेष योगदान देने वाले श्री धनंजय कुमार को CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित करते हैं l

 

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री धनंजय कुमार द्वारा जन कल्याण के लिए किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 226 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 10 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 10 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 226 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

204 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 204 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर प्रांगण कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नरेंश, जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर वाली गली चितावद काकड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, बद्री गोयल पिता रामचंद गोयल, महेश पिता श्रीहरि फुलमाली, कपिल पिता सिताराम, महेंद्र पिता हेमराज खेडे, राजेश पिता महेश साहु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 950 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैकरी गली मेन रोड इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 641 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता रामकरण जारवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3000 रूपयें कीमत की 3 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आर्बिट माल के पास सर्विस रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शुभम पिता किशोरीलाल सिसोदिया, रामबाबु पिता मथुरालाल धनगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास निरजंनपुर नई बस्ती लसुडिया और सब्जी मंडी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 701 निरजंनपुर गांव लसुडिया निवासी विजय पिता तेजकरण यादव और 265 निरजंनपुर नई बस्ती निवासी सुनील पिता बाबूलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 5850 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गली न 2 सत्यसांई कालोनी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सत्यसांई बाग कालोनी बाणगंगा निवासी किशोर पिता जगदीश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माणिकबाग ब्रिज के पास इन्दौर बिजली की रोशनी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 10 वेंकटेश मार्केट 301 नानक अपार्टमेंट सतगुरू के पास निवासी पुनित पिता घनश्याम भावरानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 9200 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रशांति अस्पताल के पीछे मंहु इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हाट मैदान मंहु निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी रामु का घर ग्राम पिगडंबर काकड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पिगडंगर काकड निवासी रामू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घोसीखेडा नाले के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 124 पिपल्या राव थाना भंवरकुआं निवासी जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें मो सा टीव्ही एस स्टार क्र एमपी 09 एमजे 8490 एवं 1600 रूपयें कीमत की 16 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जलोदिया कंटिग फाटा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम हरनासा निवासी जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1500 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद स्मारक के पास सर्विस रोड और मेदांता हास्पीटल के पास सर्विस रोड पर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 268 धीरज नगर रिंग रोड खजराना निवासी नितिन कुमार पिता प्रमोद तिवारी और 10 नोबल पब्लिक स्कुल के पास मुमताज बाग इन्दौर निवासी दीपक पिता संतोष चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों 15.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महेश बुक डिपो के पास आलापुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 18/5 आलापुरा जुनी इन्दौर निवासी जयेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 09 मई 2021 कों 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर कोरीडोर बांगडदा चैराहे रोड गुमटी के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बडा बांगडदा गांधीनगर इन्दौर निवासी राजकुमार कटारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध हथियार जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।