Monday, May 10, 2021

लोहामंडी से लाखों का समान चोरी करने वाला गिरोह पुलिस जूनी इन्दौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार


गिरोह मे दो नाबालिक बालक भी शामिल

एक ही दुकान को 02 बार बनाया निशाना

आरोपीगणों द्वारा चोरी की गई 05 ब्रेकर मशीन व 1 वेल्डिंग मशीन जप्त।


इन्दौर दिनांक 10 मई 2021 - पुलिस थाना जुनी इन्दौर पर फरियादी अभिजर पिता सुफुद्दीन बाटवाला निवासी 741 बी हसनजी नगर एबी रोड इन्दौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 02‘-03.04.21 की रात्री मे लोहामंडी स्थित दुकान एमएच बाटवाला की दुकान का टीन चद्दर अज्ञात चोरो द्वारा उखाडकर दुकान में रखी मशीने चुरा ली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना जुनी इन्दौर मे अपराध क्र 161/21 तथा अपराध क्र 208/21 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दिनांक 09/05/2021 को मुखबिर कि सूचना पर लोहामंडी मे चोरी करने वाला आरोपी चोरी किया हुआ सामान बेचने के लिए घुम रहा है कि सूचना पर आरोपी चेतन उर्फ जितेंद्र हरियाले पिता अशोक हरियाले उम्र 25 वर्ष निवासी म न 14 कच्चा मसानिया हरिजन कालोनी इन्दौर को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई आरोपी द्वारा आरिक उर्फ अजय व अन्य दो नाबालिक साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया।

प्रकरण के तीनों आरोपियों चेतन उर्फ जितेंद्र व दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया है व आरोपी आरिक की तलाश की जा रही है। प्रकरण मे चोरी गया सामान मे से 40,000 रूपयें कीमती 5 ब्रेकर मशीन व 1 वेल्ंिडग मशीन जप्त की गई। प्रकरण के अन्य आरोपी व शेष चोरी गया मश्रुका की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

उक्त कार्य में थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया, उनि सौरभ कुशवाह, आर 2429 विनित, आर 1105 शैलेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment