Tuesday, May 11, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 221 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 11 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 221 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 आदतन व 202 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 202 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


अवैध शराब सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 10 मई 2021 कों 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू नगर गली न 05 दरगाह के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 151/03 नेहरू नगर इन्दौर निवासी रितिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 10 मई 2021 कों 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्थोमा स्कुल निरजंनपुर नई बस्ती के पास लसुडिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 114 ए श्रद्धा श्री कालोनी एम आर 09 थाना खजराना निवासी श्रवण कुमार पिता दुर्गा प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1900 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 मई 2021 कों 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 266 धीरज नगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 266 धीरज नगर खजराना इन्दौर निवासी राहुल काला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 10 मई 2021 कों 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास पिपल्याहाना काकड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पिपल्याहाना कांकड इन्दौर निवासी बलवंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2200 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोविंद नगर खार्चा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 308/01 गोविंद नगर खार्चा निवासी शुभम पिता सुलील यादव और 307/02 गोविंद नगर खार्चा निवासी मनीष पिता महावीर बोरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 4000 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भावंरकुआं द्वारा कल दिनांक 10 मई 2021 कों 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग मंदिर के पास जीत नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जीत नगर इन्दौर निवासी संजय जाधव पिता तुकाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 10 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भैसलाय टीही फाटा राऊ पीथमपुर रोड और आरोपिया कोमल के घर के सामनें ग्राम न्यु गुराडिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 34 बजरंग नगर थाना चिमनगंज निवासी पवन जायसवाल और कोमल कोडिया, महेंद्र कोडिया, पप्पु कोहली, देवकरण कोहली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2021 कों 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहु मंडलेश्वर रोड पाटीदार ट्रेेडर्स के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम गवली पलासिया निवासी शिव प्रसाद पिता धन्नालाल पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 200 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10 मई 2021 कों 0.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी पुलिया के पास बदीपुरा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आवास कालोनी बेटमा निवासी लखन चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1800 रूपयें कीमत की 6 बोतल देशी अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment