Thursday, July 13, 2017

सट्‌टा संचालित करने वाले आरोपियों से संपर्क रख, भ्रष्टाचार करने वाला प्रधान आरक्षक मुकेश यादव, सेवा से बर्खास्त


इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा सट्‌टा संचालित करने वाले आरोपियों से संपर्क रख, भ्रष्टाचार करने वाले पुलिस थाना लसूड़िया के प्रधान आरक्षक मुकेश यादव को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है।
प्रधान आरक्षक 2307 मुकेश यादव की थाना लसूड़िया की पदस्थापना के दौरान लगातार क्षेत्र में संगठित रूप से सट्‌टा संचालित करने वाले आरोपियों के संपर्क में रहक सांठगांठ कर भ्रष्टाचार करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसको वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लेकर विभागीय जांच करवायी गयी, जिसमें अपचारी प्रधान आरक्षक पर लगाये गये उक्त आरोप प्रमाणित पाये गये। जो कि आरोपी द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के विपरित भ्रष्ट एवं संदिग्ध आचरण प्रदर्शित कर सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 3(1)(तीन) का उल्लघंन करना पाया गया।

अतः प्रधान आरक्षक द्वारा अपने पुलिस विभाग के पदीय कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ न कर, सट्‌टा जैसी सामाजिक कुरीतियों के अपराधियों से संपर्क रखने व भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप प्रमाणित होने के कारण, ऐसे संदिग्ध आचरण वाले शासकीय सेवक को पुलिस विभाग में रखना उचित न होने से, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा अपचारी प्रधान आरक्षक 2307 मुकेश यादव, तत्कालीन थाना लसूड़िया, वर्तमान रक्षित केन्द्र इन्दौर को ''सेवा से पदच्यूत'' ¼Dismissal from service½ किये जाने के दण्ड का आदेश दिया गया है।

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा चाकू सहित पकडे़ गये बदमाश से, चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद


इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों एवं संदिग्घ व्यक्तियों की आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख, सखतव प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा थाना क्षेत्र में इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी चंदन नगर द्वारा अपनी टीम को इस संबंध में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। इसी दौरान टीम को आज दिनांक 13.07.17 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिरपुर पेट्रोल पंप के सामनें एक व्यक्ति हाथ में चाकू लिये किसी घटना को अंजाम देने के लिये खडा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर चाकू लिये व्यक्ति को पकडा, जिसने पूछताछ पर अपना नाम आमेर उर्फ अम्मू पिता मोहम्मद सलीम निवासी गली नंबर 1 चंदूवाला रोड़ चंदन नगर इंदौर का होना बताया, जिसके पास से धारदार चाकू को धारा 25 आर्म्स एक्ट में जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से विस्तृत पुछताछ में आरोपी द्वारा 2-3 माह पूर्व थाना बाणगंगा क्षेत्र इंदौर सेचोरी की हुई एक मोटरसाईकिल हीरो होंडा डिलक्स नंबर MP-09/HE-3528 किमती 45,000/-रूपये की आरोपी से धारा 27 साक्ष्य विधान के मेमोरण्डम पर जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. पदम सिंह कायत , आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले तीन शातिर बदमाशों पर रासुका की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा क्षेत्र के तीन शातिर बदमाशों राहुल, शैलू उर्फ शैलेन्द्र तथा सलीम को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।        
पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्र के कुखयात बदमाश 1. राहुल पिता मुन्नालाल निवासी सोमनाथ की नई चाल हाल सिरपुर माता मंदिर धार रोड़ इंदौर, 2.शैलू उर्फ शैलेन्द्र पिता सुभाष सांवरे निवासी गंगा कालोनी इंदौर 3. सलीम पिता मुन्नवर निवासी माली मोहल्ला हाल सहयोग नगर इंदौर, शातिर अपराधी होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। इनके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने केउपरांत भी इनके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आयी। अतः इनकी अपरधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये, अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा उक्त तीनों बदमाशों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त तीनों आरोपियों राहुल, शैलू उर्फ शैलेन्द्र तथा सलीम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में उक्त तीनों आरोपियों को आज दिनांक 13.07.17 को पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा हैं।

                रासुका. में गिरफ्तारसुदा आरोपियों का पूर्व अपराधिक रिकार्ड-
1. आरोपी राहुल पिता मुन्नालाल बलाई पर अवैध वसूली, मारपीट, लूट, अवैध हथियार रखने , छेडखानी जैसे  कुल एक दर्जन से अधिक अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों पर पंजीबध्द है।
2. आरोपी शैलूउर्फ शैलेन्द्र पिता सुभाष सांवरे पर लूट, रास्ता रोककर मारपीट करने, अमानत में खयानत, चोरी, अवैध वसूली,चाकू से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने जैसे कुल दो दर्जन अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों एवं सीमावती जिलो पर पंजीबध्द है।

3. आरोपी सलीम पिता मुन्नवर पर चोरी, घर में घुसकर मारपीट करने एवं अवैध वसूली तथा अवैध हथियार रखने जैसे कुल एक दर्जन अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों पर पंजीबध्द है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. अशरफ अली अंसारी, उनि. श्याम सुंदर राजपूत, प्रआर. राकेश सिंह आर. आरिफ खान, आर. पंकज सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।    


इंदौर शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाला, शातिर चेन स्नेचर फिरोज क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में,


  • ·         इन्दौर शहर की 17 वारदातों का किया खुलासा,
  • ·         आरोपी से लगभग 10 लाख का मश्रुका बरामद,
  • ·         लूट के पैसो से बनाया नया घर
  • ·         लूट का माल रखने वाली आरोपी की पत्नी भी बनी आरोपी



इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में हो रही चेन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये सखत व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये ।
     इस तारतम्य में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा इंदौर शहर में घट रही चेन स्नेचिंग की वाारदातो को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकडने के लिये सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक फिरोज पिता मो.इशाक नाम का बदमाश, चेन स्नेचिंग की घटनाओ को अकेला अंजाम दे रहाहै। जिसकी तलाश क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी, उसी दौरान सूचना मिली की फिरोज बाहन क्र डच्.09ध्छल्.4318 से हेलमेट लगाकर बंगाली चौराहे की तरफ घूम रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल टीम वहां पहुंची तो, उक्त वाहन नम्बर की हीरो होण्डा बाईक निकली जिसे क्राइम ब्रांच एवं थाना तिलक नगर की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर पकडा। जिससे पूछताछ करने पर, उसने अपना नाम फिरोज पिता मोहम्मद इशाक निवासी चन्दन नगर इन्दौर बताया, जिसकी पहचान इंदौर, भोपाल व उज्जैन में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले चेन स्नेचर के रुप में हुई। फिरोज से गाडी के बारे में पूछा तो उसने थाना अन्नापूर्णा क्षेत्र से गाडी चुराने का बताया जिसकी रिपोर्ट थाना अन्नपूर्णा में मार्च के महीने में हुई है। फिरोज से पूछताछ में उसने बताया कि उसके द्वारा इंदौर शहर में उक्त गाडी से कई वारदाते की है। आरोपी फिरोज ने बताया कि उसके पास सफेद रंग की मेस्ट्रो गाडी है जिससे भी उसके द्वारा कई चेन स्नेचिंग की वारदाते की गयी है तथा उसके द्वारा लूट की वारदाते ज्यादातर अकेले ही की है। पूछताछ में आरोपी फिरोज ने इंदौर शहर में थाना तिलकनगर, पलासिया, अन्नापूर्णा,राजेन्द्र नगर,भंवरकुआ,चन्दन नगर,विजय नगर थाना क्षेत्र में कुल 17 चेन स्नेचिंग की घटनाये करना स्वीकार किया है। आरोपी से पूछताछ एवं जप्ती की कार्यवाही थाना तिलक नगर, पलासिया, अन्नापूर्णा, राजेन्द्र नगर, भंवरकुआ, चन्दन नगर, विजय नगर के साथ मिलकर की गई है।
पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया है कि उसने वर्ष 2003 में चेन स्नेचिंग करने की वारदात करना शुरु किया, जिसमें थाना पलासिया, अन्नापूर्णा, चन्दन नगर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाये की थी उस दौरान आरोपी पकडा गया था एवं इंदौर शहर के उक्त थानो में कुल मिलाकर 8-9 चेन स्नेचिंग की बरादाते की थी। आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा वारदात में प्रयोग करने के लिये वाहनो की चोरी भी थाना चन्दननगर क्षेत्र में की थी। आरोपी को थाना चन्दननगर द्वारा पूर्व में पकडा गया था, जिसमें चोरी के केस आरोपी पर दर्ज है ।
      आरोपी के अन्य साथियों के बारें में पूछताछ करने पर उसने ं बताया कि, उसने अपने साथीदारान 1-अकरम उर्फ भूरा पिता अल्यार खां उम्र 30 साल निवासी गीतानगर इंदौर, 2- अकील पिता शकूर खान उम्‌ 32 साल निवासी आमवाला रोड चन्दननगर इंदौर तथा 3-विजय पिता सीताराम उम्र 35 साल निवासी जनता क्वार्टरनंदा नगर इंदौर के साथ मिलकर वारदाते की है। आरोपी ने बताया कि वह अकील, अकरम ओर विजय पिता सीताराम के साथ इंदौर सेन्ट्रल जेल में डेढं साल रहा है। जिनके बारें में उसने बताया कि विजय पिता सीताराम अभी फरार है और अकरम राजस्थान में अपनी ससुराल में है तथा अकील राऊ में रहता है व भवरकुआ में मैकेनिक का काम करता है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि थाना चंदननगर द्वारा उसका जिलाबदर किया गया था। जिलाबदर अवधी के दौरान आरोपी भोपाल में शाहजनाबाद पानी की टंकी के पास किराये से रहा ओर अपने पत्नि बच्चो को भी साथ ले गया। उस दौरान भोपाल में अकरम पिता अल्लार को बुलवाकर आरोपी द्वारा भोपाल के थाना गांधीनगर, शाहजनाबाद व आसपास के क्षेत्रो में भी अपने साथी अकरम के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की बारदात की थी ओर थाना शाहजनाबाद में आरोपी पकडाया गया था। आरोपी ने भोपाल जिले में उक्त थाना क्षेत्र की कुल 8 वारदाते स्वीकार की थी जिसमें उसका साथी अकरम अल्यार भी था। आरोपी ने बताया कि वह भोपाल सेन्ट्रल जेल में तीन साल तक रहा, उस दौरान अकरम फरार हो गया लेकिन बाद में अकरम पकडा गया ओर दोनो ने जेल काटी।आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा भोपाल में लूटी गई चेन भोपाल सराफे में सराफा दुकानदार को बेच देता था ओर जो रुपया मिला उससे आरोपी ने भोपाल जेल जाने से पहले उज्जैन में आगर नाका विराट नगर में प्लाट खरीदकर मकान बना लिया ओर भोपाल जेल से छूटने के बाद उज्जैन वाले मकान में अपने परिवार के साथ रहने चला गया ।
      आरोपी ने बताया कि उज्जैन में भी आरोपी द्वारा चेन स्नेचिंग की वारदाते की है, जिसमें माधवनगर, नीलगंगा थाना क्षेत्र में आरोपी के विरुद्ध चेन स्नेचिंग के कुल 10 केस है।  आरोपी उज्जैन की भेरुगढ़ जेल में सन्‌ 2008 से 2015 तक रहा है। आरोपी ने विराटनगर में खरीदा हुआ मकान बेच दिया। उज्जैन का मकान बेचने के बाद आरोपी वापस अपने पैतृक मकान राजकुमार नगर आकर रहने लगा। आरोपी ने इस दौरान थाना एरोड्रम में, संजू चौकसे व अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई थी उसमें आरोपी जेल गया ओर जेल से छूटने के बाद आरोपी ने चेन स्नेचिंग की वारदात करना शुरु कर दिया ।
      आरोपी ने पुस्तैनी मकान के अलावा भी केशव नगर थाना चन्दन नगर क्षेत्र में प्लाट खरीदा ओर उस पर मकान बनाने के लिये आरोपी ने फिर चेनस्नेचिंग की वारदात करना शुरु कर दिया और थाना  तिलकनगर , अन्नापुर्णा ,राजेन्द्रनगर, लसूडिया,विजयनगर,भंवरकुआ चन्दननगर क्षेत्र में लूट की वारदात की है। आरोपी ने पूछताछ में चेन स्नैचिंग की 17 वारदात इंदौर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में करना स्वीकार किया है। आरोपी चेन स्नेचिंग की वारदात करने में चोरी की मोटर साईकिल व खुद की सफेद रंग की मेस्ट्रो गाडी का उपयोग करता था। आरोपी ने चेन स्नेचिंग की वारदातें ज्यादातर अकेले ही की है, कुछ घटनाओ में आरोपी का पुराना साथी विजय पिता सीताराम व अकरम पिता अल्यार साथ रहा है जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, वह सराफे में दलाल के माध्यम से उक्त लूटी गयी चेनों को बेचना बताया है। आरोपी की पत्नी असमत पति फिरोज को चैन व लूट का माल रखने के आरोप में सहअपराधी बनाया गया है। आरोपी से अब तक 1 दर्जन से अधिक लूटी गई चैन बरामद करने में सफलता मिल चुकी है। आरोपी फिरोज द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं घटना के समय उपयोग करने वाला हेलमेट भी जप्त किया गया। अब तक लगभग कुल 10 लाख का माल बरामद किया जा चुका है। आरोपी के साथीदारान विजय, सीतारामएवं अकरम की तलाश की जा रही है।      

आरोपी द्वारा जो बारदाते की गई है निम्नानुसार है-





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 158 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 88 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
12 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 131, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को 04 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलतें हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई रेल्वे स्टेशन के सामनें एमआर 4 भागीरथपुरा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें, सतीश पिता कल्लु बौरासी, गौरव पिता मनोहर, कल्लु पिता श्रीपाल यादव और सचिन पिता आशाराम यादव, अनिल पिता रामनाथ बौरासी, राजकुमार पिता कैलाशनाथ मुराई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1650 रूपये नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को 15.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह तालाब के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 173 शुभम नगर स्कीम न. 51 इंदौर निवासी मुलचंद पिता रामसेवक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रूपये कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 18 मित्रबंधु नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 18 मित्रबंधु नगर इंदौर निवासी कैलाश पिता स्व. ठाकुरदीन यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 60 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापु गांधीनगर व तलावली चांदा चौराहा भारत पेट्रोल के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 246 गली न. म्ण्ेण्3 स्कीम न.78 इंदौर निवासी मनीष पिता तेजराम वर्मा और 157 तलावली चांदा इन्दौर निवासी विक्रम पिताकन्हैयालाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 70 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 15/6 परदेशीपुरा के सामनें मेंन रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 15/6 परदेशीपुरा इंदौर निवासी दीपक पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्यामानारायण शुक्ला नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 205 श्यामानारायण शुक्ला नगर इंदौर निवासी कान्हा पिता दिनेश वानखेडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को 15.00 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर मावला मिल एन.टी.सी. ग्राउड़ कलाली गेट के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 259/4 स्कीम न. 78 विजय नगर इन्दौर निवासी प्रीतम पिता जितेंद्र सिंह दरबार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण   पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 13 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

23 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 131, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जुलाई 2017 का 03 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी व 83 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2017- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम लिम्बोदी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें, इंदर सिंह पिता सत्यनारायण नायक, भगवानसिंह पिता मांगीलाल व मुकेश पिता परदेशी कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपये नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।

               पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2017- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौपाटी चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, आदिति विहार कालोनी भाटखेडी इन्दौर निवासी विजय पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला बिजलपुर व महादेव नगर और पाटल्यापुरा इंदौर सें अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 637 हरिजन मोहल्ला बिजलपुर निवासी लक्ष्मीबाई पति मुकेश सिसोदिया और भयु पाटीदार का मकान महादेव नगर इन्दौर निवासी प्रदीप पिता मथुरालाल और 382 पाटल्यापुरा इन्दौर निवासी अशोक तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1820 रूपये कीमत की 7 लीटर व 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को 16.40 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्वालु स्कुल के पास एवं शिवनगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गवालु निवासी इंदौर श्यामलाल पिता रघुनाथ नायक और शिवनगर निवासी संतोष पिता छगनलाल मस्करा ़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 18 क्वाटर व 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 12 जुलाई 2017 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडोदियाखान सांवेर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बडोंदियाखान निवासी अंतरसिंह पिता प्रतापसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।