इन्दौर-दिनांक
13 जुलाई 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर
नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इंदौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों एवं संदिग्घ व्यक्तियों की
आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख, सखतव प्रभावी कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष कुमार अग्रवाल के
मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश
कुमार द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा
थाना क्षेत्र में इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश
दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी चंदन
नगर द्वारा अपनी टीम को इस संबंध में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर प्रभावी
कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। इसी दौरान टीम को आज दिनांक 13.07.17 को
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिरपुर पेट्रोल पंप के सामनें एक व्यक्ति हाथ में
चाकू लिये किसी घटना को अंजाम देने के लिये खडा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम
द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर चाकू लिये व्यक्ति को पकडा,
जिसने
पूछताछ पर अपना नाम आमेर उर्फ अम्मू पिता मोहम्मद सलीम निवासी गली नंबर 1
चंदूवाला रोड़ चंदन नगर इंदौर का होना बताया, जिसके पास से
धारदार चाकू को धारा 25 आर्म्स एक्ट में जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार
किया। आरोपी से विस्तृत पुछताछ में आरोपी द्वारा 2-3 माह पूर्व थाना
बाणगंगा क्षेत्र इंदौर सेचोरी की हुई एक मोटरसाईकिल हीरो होंडा डिलक्स नंबर MP-09/HE-3528
किमती 45,000/-रूपये की आरोपी से धारा 27
साक्ष्य विधान के मेमोरण्डम पर जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि.
पदम सिंह कायत , आर. आरिफ खान, आर. पंकज
सावरिया तथा आर. संजीव शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment