Thursday, August 20, 2020

बिजासन माता मंदिर पर बम की फर्जी सूचना देना वाला फरार स्थाई वारंटी पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली पुलिस की गिरफ्त में।




इन्दौर दिनांक 20 अगस्त 2020 - शहर में अनलाॅक के दौरान गुडें/निगरानी बदमाश तथा स्थाई वारंटीयों की धरपकड हेतु मुहीम चलाकर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सूश्री पूर्ती तिवारी के द्वारा थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी श्री संजय शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर गुंडों/बदमाशों की धरपकड एवं स्थाई वारंटियों की खोज हेतू लगाया गया।
                पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.08.20 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वर्ष 2013 में इन्दौर के बिजासन मंदिर पर बम की फर्जी सूचना देने का आरोपी एवं फरार स्थाई वारंटी सुरेश पिता कैलाशचंद्र सोनी निवासी कालसन माता मंदिर पुनासा जिला खंडवा को शिक्षक नगर से पकडा गया। आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागनें लगा जिसें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त स्थाई वारंटी विगत 6 वर्ष से फरार था जिस पर 177 भारतीय दंड विधान एवं 66ए सूचना तकनीकी अधिनियम 2000 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रआर 396 ओमप्रकाश, आर 1527 कैलाश विश्वकर्मा, आर 1244 मुकेश मिश्रा की महत्वपुर्ण भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 45 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 20 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल  अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-              

13 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन एवं  09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जामानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को 04 गैर जामानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को 21.00 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर देशी शराब दुकान के पीछे से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआॅ खेलते हुए मिलें, माखन, कमल, किशोर, विष्णु, सुरेश यादव, मोहित सभी निवासी निरंजनपुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 4300 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को 17.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तवड़ी मैदान के पास देपालपुर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, किदवई मार्ग देपालपुर निवासी लियाकत एवं ग्राम खड़ी निवासी दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को 23.45 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवश्री कालोनी सुकलिया रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवश्री कालोनी निवासी मोहन एवं कलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को 18.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरूवन ग्राम मंदिर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नेहरूवन ग्राम इंदौर निवासी विकास असुईया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को 16.25 बजें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलंे, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी सीमाबाई पति सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को 21.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर काॅरीडोर टी गांधी नगर रोड़ से अवैध रूप से मारूति वेन क्रं एमपी-09/वी-5847 से शराब ले जाते हुए मिलीं कार को पकडा गया, आरोपी चालक व अन्य साथी फरार हो गये। पुलिस द्वारा उक्त मारूति वेन से एक लाख रुपयें कीमत की 15 पेटी (153 लीटर) अवैध शराब मय मारूति वेन के जप्त की गई।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरियाणा ढाबे के पास एबी रोड़ एवं होटल एस-41 के सामने एबी रोड़ से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम करोदिया चैपाटी निवासी मोहम्मद यासिर उर्फ कल्लू कसाई एवं ग्राम करोदिया निवासी जोहेब लाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गढ़ी से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कोर्ट मोहल्ला उज्जैन निवासी सोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर फाटा निवासी संतोष बाई, ग्राम मिर्जापुर निवासी शनि उर्फ धनुष तथा ग्राम बरोदापंथ निवासी सीताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2020 को 13.45 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटीदार पेट्रोल पंप के पास कनाड़िया रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, कादर कालोनी खजराना इंदौर निवासी नोमान फारूकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

★ खाद एवं कृषि से सम्बंधित नकली दवाएं बनाने वाली फेक्ट्री क्राईम ब्रांच इंदौर की छापामार कार्यवाही।


★ थाना लसूड़िया एवं कृषि विभाग इंदौर की टीमों के साथ की गयी संयुक्त कार्यवाही।


★ नकली दवाओं की पैकिंग में प्रयोग होने वाले लेबल आदि विभिन्न कम्पनियों के नामों का दुरुपयोग कर स्वयं छापता था आरोपी, छापने वाली मशीन
सहित कई कंपनियों के लेबल मौके से बरामद।

★ कई राज्यों में इन्सेक्टीसाइड खपाने के सुराग मिले

इंदौर -19 अगस्त 2020 - पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा इंदौर जोन द्वारा जोन के अधीनस्थ समस्त जिलों के अधिकारियों को कृषि एवं खाद उत्पादों से सम्बंधित समस्त प्रकार की जमाखोरी, कालाजारी,  तथा नकली उत्पादों के उत्पादन तथा उनके भंडारण सहित क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी अनुक्रम में इंदौर (शहर) पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मित्र के द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रान्च श्री राजेश दंडोतिया को आसूचना संकलन कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

अपुअ अपराध इंदौर द्वारा उपरोक्त बिंदु पर कार्य करने हेतु आसूचना संकलन के लिए क्राइम ब्रान्च की टीमों को निर्देश जारी किए, इसी बिन्दु पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तन्त्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि लसूड़िया मोरी इंदौर  के इलाके में स्थित एक गोदाम में चोरी छुपे खाद एवं कृषि में उपयोग होने वाली नकली कीटनाशकों/दवाओं का उत्पादन बड़ी मात्रा में हो रहा है।

 सूचना पर कार्य करते हुए क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने थाना लसूड़िया पुलिस एवं कृषि विभाग की टीमों को अवगत कराते हुए, संयुक्त कार्यवाही में लसूडिया मोरी स्थित एक गोदाम में दबिश दी जहाँ रामकुमार पिता रामसिंह चौधरी उम्र 52 साल नि. पांचाल कंपाउण्ड देवास नाका इंदौर  द्वारा भारी मात्रा में खाद एवं कृषि में उपयोग होने वाली नकली दवाओं/कीटनाशकों आदि का उत्पादन किया जा रहा था।

 आरोपी  द्वारा बिना किसी लायसेंस तथा योग्यता के अवैध तरीक़े से कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाले इंसेक्टिसाइड, पेस्टिसाइड; क्लेरीपेरीफोर्स एवं ट्राईजोफोर्स आदि दवाओं को ट्राईजोस, क्लोरोसिप, बेटविट, प्रोटेक्स, सुल्तान, ह्यूमिसेल, जीबेटविट, सुपरकिलर, आदि नामों से मिलावट कर पेक किया जा रहा था एवं देशभर में सप्लाई किया जा रहा था।


 आरोपी द्वारा सुपरक्राप एग्रोकेमिकल्स भरतपुर राजस्थान, गुजरात बायो इंसेक्टीसाईड अहमदाबाद गुजरात, गुजरात बायो इंसेक्टीसाईड पीथमपुर धार हिन्दुस्तान क्रोप केमिकल एण्ड फर्टीलाईजर अंकलेशवर गुजरात,  आदि कंपनियों के नामों के फ़र्ज़ी लेबल अपने गोदाम में ही प्रिंट किये जाकर, अलग अलग बोतलों में दवा भरकर, उनपर लेबल चिपकाकर सप्लाय किये जाते थे।

 मौके पर 1 हजार लीटर इंसेक्टीसाईड बनाने का केमिकल, कच्चा माल, खाली बोतलें, विभिन्न ब्रांड के नकली लेबल तथा उन्हें छापने की मशीन, दवाओं एवं इंसेक्टीसाईड से भरी बोतलें आदि सामान बरामद हुआ है।


 गोदाम से बरामद माल और  उत्पादों के कृषि विभाग द्वारा सैम्पल लिए गए है जिसमें अनियमितता पाए जाने पर थाना लसूड़िया में आरोपी के विरुद्ध इन्सेक्टीसाइड एक्ट और भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण कायम कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।