Thursday, August 20, 2020

बिजासन माता मंदिर पर बम की फर्जी सूचना देना वाला फरार स्थाई वारंटी पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली पुलिस की गिरफ्त में।




इन्दौर दिनांक 20 अगस्त 2020 - शहर में अनलाॅक के दौरान गुडें/निगरानी बदमाश तथा स्थाई वारंटीयों की धरपकड हेतु मुहीम चलाकर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सूश्री पूर्ती तिवारी के द्वारा थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी श्री संजय शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर गुंडों/बदमाशों की धरपकड एवं स्थाई वारंटियों की खोज हेतू लगाया गया।
                पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 20.08.20 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वर्ष 2013 में इन्दौर के बिजासन मंदिर पर बम की फर्जी सूचना देने का आरोपी एवं फरार स्थाई वारंटी सुरेश पिता कैलाशचंद्र सोनी निवासी कालसन माता मंदिर पुनासा जिला खंडवा को शिक्षक नगर से पकडा गया। आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागनें लगा जिसें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त स्थाई वारंटी विगत 6 वर्ष से फरार था जिस पर 177 भारतीय दंड विधान एवं 66ए सूचना तकनीकी अधिनियम 2000 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रआर 396 ओमप्रकाश, आर 1527 कैलाश विश्वकर्मा, आर 1244 मुकेश मिश्रा की महत्वपुर्ण भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment