Tuesday, July 5, 2016

फिनिक्स टाउनशिप कालोनी का मुख्य डायरेक्टर रितेश उर्फ चम्पू अजमेरा भी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश  के तारतम्य मे कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा फिनिक्स टाउनशिप के धोखाधडी के पंजीबद्व अपराध के मुखय आरोपी रितेश उर्फ चम्पू पिता पवन कुमार अजमेरा को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
इन्दौर पुलिस द्वारा फिनिक्स टाउनशिप में की गई धोखाधडी के संबंध में अपराध पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण का मुखय आरोपी रितेश उर्फ चम्पू पिता पवन कुमार अजमेरा नि. 29,30 पालीवाल कालोनी इंदौर एवं 1504 समर्थ आंगन लोखंडवाला मुम्बइ के पिता पवन कुमार अजमेरा की गिरफ्तारी की भनक लगते ही फरार हो गया था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम को गोपनीय रूप से लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीम एक सप्ताह से लगातार अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपी की तलाश में लगी थी। आरोपी बेहद चुस्त एवं चालाक होकर अपनी उपस्थिति छूपाते हुए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा शहर की पीडित जनता की अपेक्षाओ के अनुरूप आरोपी का पता लगाते हुए इंदौर से 650 किमी. दूरी तय करते हुए अलवर राजस्थान जाकर आरोपी को घेरने की कोशिश की गई परन्तु आरोपी टीम के पहुंचने से कुछ समय पहले ही वहां से निकल गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की जानकारी हासिल कर अलवर से 200 किमी. दूरी तय कर आरोपी का पीछा करते हुए दिल्ली गई जहां मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार आरोपी चम्पू अजमेरा का दिल्ली से पीछा करते हुए 2100 किमी.दूरी तय कर नरसिंह राजपुरा चिकमंगलुर की घाटीयों के पास सुरक्षित स्थान पर आखीरकार क्राईम ब्रांच की टीम ने फरार आरोपी चम्पू अजमेरा को हिरासत में ले लिया और आरोपी को इंदौर लाकर पूछताछ कर प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाकर क्राईम ब्रांच ने आरोपी चम्पू अजमेरा को 12 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया है।

पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपी चम्पू अजमेरा से क्राईम ब्रांच विस्तृत पूछताछ कर यह पता करेगे कि इसने कितने किसानो की जमीन खरीदे बिना ही इनकी जमीन का नक्शे में उल्लेख कर प्लाट काट कर किन-किन लोगो को बेचे हैं और कितनी शासकीय भूमि पर प्लाट काटकर किन-किन लोगो को बेचे है और कितनी राशि की ठगी की है। प्रकरण में फरार निलेश अजमेरा के संबंध में पूछताछ की जावेगी और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि इंदौर के अलावा और कहां-कहां किस प्रकार लोगो के साथ धोखाधडी की गई है। चम्पू अजमेरा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने से जनता बेहद खुश है। उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर द्वारा आरोपी चम्पू अजमेरा को पकडने वाली टीम को पुरस्कृत किया जावेगा।

लम्बे समय से फरार दो गैर जमानती वारंटी पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा आज दिनांक 05.07.16 को लम्बे समय से फरार दो गैर जमानती वारंटियों गोलू सोनी पिता प्रहलाद सोनी (36) निवासी 4 महेश यादव नगर बाणगंगा इन्दौर तथा कमलेश पिता रामचंद्र यादव (31) निवासी 81/1 महेश यादव नगर इन्दौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            आरोपी गोलू सोनी तथा कमलेश यादव पुलिस थाना एमजी रोड़ के मारपीट आदि के प्रकरण में लम्बे समय से फरार थे, जिनका स्थाई वारंट, माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। पुलिस टीम द्वारा आज मुखबिर की सूचना के आधार पर इन्हे मेट्रो पाइंट राजवाड़ा के पास एवं नंदलालपुरा सब्जी मंडी के पास से पकड़ा गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्धवैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

            उक्त आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, इंचार्ज थाना प्रभारी एमजी रोड़ श्री बी.एस. रघुवंशी के नेतृत्व में सउनि सुरेन्द्र दान, प्रआर. विनोदसिंह तथा आर. ओमप्रकाश जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।


अवैध पिस्टल के साथ मे एक आरोपी, पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा अवैध हथियार पिस्टल के साथ एक आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजादनगर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, एक लडका पन्नालाल चौराहा पर पिस्टल लिये हुए है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर  दबिश देकर के उक्त बदमाश को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक पिस्टल मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम सावन बघेश्वर पिता राधेश्याम बघेश्वर (19) निवासी शांतिनगर इन्दौर बताया। पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 222/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के मार्गदर्शन में सउनि बी.एस. तोमर, आर. अनिल तथा आर. धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।



नकबजनी एवं वाहन चोरी के अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपी, पुलिस थाना देपालपुर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 6 मोटर सायकल, मोबाईल फोन सहित 4 लाख 45 हजार का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-इन्दौर में चोरी व नकबजनी की वारतादातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, उक्त वारदतों को अंजाम देने वाले अपराधियों की पतारसी कर कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा  जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना देपालपुर द्वारा नकबजनी व वाहन चोरी के एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का  पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.6.16 को रत्रि में 02.00 से 05.00 बजे के मध्य अज्ञात आरोपियो द्वारा शांति विहारी कालोनी, अरिहंत नगर में फरियादी रामकरण पिता कान्हा जी जाट निवासी शांतिविहार कालोनी देपालपुर के घर मे घुसकर कर नगदी 1 लाख 15 हजार रुपये व चांदी के आभूषण व फरियादी व उसकी पत्नी निर्मलाबाई के मोबाईल तथा फरियादी कीमोटरसायकल तथा कालोनी की अन्य तीन मोटरसायकल अज्ञात बदमाश चुरा ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना देपालपुर द्वारा अप.क्र. 189/16 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिलीं कि थाना टांडा के आदिवासी अपराधियों के गिरोह के द्वारा उक्त रात घटना की गई है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में देपालपुर के उनि टी.एस  बैस के साथ पुलिस टीम को थाना टांडा/बाग दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के  आधार पर संदेहियो की तलाश मे ग्राम मोहाजा, काली देवी, नरवाली, गयढावद, तरसिंगा के डेरो में लगातार दबिश दी जाकर तरसिहंगा पुलिया टांडा बोरी रोड नरवाली से संदिग्ध आरोपी-
1. सुनील पिता अनसिह भील निवासी मुहाजा कालीदेवी, थाना टाडा जिला धार,
2. टेटू उर्फ महेन्द्रसिह पिता कमलसिह भील निवासी नरवाली थाना टाडा जिला धार,
3 कमलेश पिता रुशन भील निवासी गरडावदा ,थाना बोरी  जिला अलीराजपुर
को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियो ने देपालपुर मे उक्त घटना स्वीकार किया है, साथ ही पुलिस थाना हातोद मे भी ग्राम पालिया, काकरियाबोडिया से 5 मोटर सायकल एंव थाना राजेन्द्र नगर मे भी सेटवाईट बिजलपुर से 1 मोटर सायकल चोरी करना कबूल किया गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 मोटर सायकल, मोबाईल फोन सहित करीब कुल 4 लाख 45 हजार का माल मश्रुका बरामद किया गया है।
घटना मे शामिल आरोपी तोलसिह पिता सुरसिग फरार हो गया है जिसकी तलाश की जावेगी। जिसके द्वारा एक मोटरसायकल एवं नगदी की बरामदी की जाना शेष है। उक्त गिर. आरोपियो के विरुद्ध पुलिस थाना टांडा जिला धार एवं थाना बोरी जिला अलीराजपुर में डकैती, अपहरण, लूट के अपराध पूर्व से पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।
उपरोक्त गिरोह से पुछताछ पर यह कबुल किया गया कि इनके क्षैत्र से आने वाले मजदुरी करने वालो में इनके कई साथी रहते है, जो रैकी कर जाते है, पश्चात मे अपने साथी बदमाशों को लेकर इस तरह की वारदातो को अंजाम देते है। अतः ग्रामिणो द्वारा इनको मजदुरी हेतु बुलाने या ये काम करने आने है, तो इसकी सूचना सम्बन्धित थानों को दी जाना चाहिये, कि ताकि इस तरह की गम्भीर डकैती लूट सम्बधी अपराधो के घटित होने से बचा जा सके।

     उक्त अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों कोपकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी देपालपुर श्री सुनील यादव व उनकी टीम के उनि टी.एस बैस, प्रआर. 2794 ओमप्रकाश, प्रआर. 2070 विजयसिह, आऱ. 242 श्यामलाल, आर. 2404 जितेन्द्र का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय भूमिका रही।


गुरुद्वारे से पानी टंकी चोरी करने वाले, वकील सहित तीन आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रान्तर्गत श्री गुरु अरजनदेव जी माई सेवा गुरुद्वारा कमेटी के नाम से स्कीम नं. 78 मे गुरुद्वारा स्थित है, जहाँ परिसर मे जन सेवा के तौर पर पानी की टंकी 5000 लीटर की लगा रखी थी जिसके द्वारा लोगो को पानी पिलाया जाता था। गुरुद्वारा कमेटी द्वारा थाना लसुडिया पर दिनांक 03.07.16 को रिपोर्ट किया की बारिश की वजह से टंकी को थोडा हटाया था, जिसे सुबह देखा तो कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना लसुडिया द्वारा अपराध क्रमांक 533/16 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
इस धटना से सिख समुदाये मे काफी रोष व्याप्त था। दौराने विवेचना गुरुद्वारे के सी.सी.टी.वी फुटेज को चेक करते उसमे एक व्यक्ति दिखा जिसकी पहचना आर.एल.वर्मा जो वकील है तथा स्कीम नं. 78 इन्दौर मे रहता है के रुप मे हुई जो उक्त पानी की टंकी को अपने साथियो के साथ रात्री 08 से 09 बजे के बीच चुराते हुए दिखाई दिया। पुलिस द्वारा उक्त जानकारी के आधार पर आरोपी 1. रामलाल पिता कालू जी वर्मा (वकील) (51) निवासी116 बी.एस 1 स्कीम नं. 78 इन्दौर,  2. सुमेर पिता तुलसीराम बगवाना (30) निवासी 11 आई.डी.ए बिल्डिंग निरंजनपुर इन्दौर तथा 3. अम्बाराम पिता दयाराम मोची (72) निवासी 253 निरंजनपुर इन्दौर को गिरफ्तार कर चोरी गई पानी की टंकी कीमती 18.000/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक एक्टीवा, एक मोटर सायकल व एक हाथ ठेला जप्त किया गया है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूुडिया श्री आर.डी.कानवा के नेतृत्व में प्रआर. 99 चन्द्रशेखर पटेल, आर. 3297 शेखर चौधरी तथा आर. 3298 ब्रजेश की सराहानीय भूमिका रही ।






व्यापारी के अपहरण का चंद घंटो में पर्दाफाश, दो आरोपी पुलिस थाना बड़गौंदा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा अपहरण का चंद घंटो में पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बड़गौंदा क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 04.07.16 को शाम करीब 07.00 बजे एक टवेरा सफैद रंग जिसका न. MP09-BC9346 में बैठे लोगो द्वारा गवली पलासिया निवासी नरेन्द्र पिता राधेश्याम पाटीदार (42) को जबरन मारपीट कर टवेरा गाडी मे बैठा कर जामली तरफ भगाकरले गये, जिसकी रिपोर्ट नरेन्द्र के भाई महेन्द्र पाटीदार द्वारा थाने पर दर्ज कराई। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बड़गोदा द्वारा अपराध क्र,. 228/16 धारा 365 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा तत्काल अपराधियों का पता लगाकर, उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री विवेक सिह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी महूं श्री अरूण कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना प्रभारी बड़गौंदा श्री मनोहर सिंह मीणा व उनकी की टीम द्वारा आरोपियो का पीछा किया जाकर ग्राम गवली पलासिया का ग्रामीणो का सहयोग लेकर आरोपियो के टवेरा का पीछा करते हुए आरोपी मोहन लाल पिता पीरूलाल बलाई निवासी पिपलोन कला थाना आगर को चौकी पिपलोन कला से पुलिस का सहयोग प्राप्त कर पकडा गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ पर उसने बताया कि अपहत नरेन्द्र पाटीदार आलू प्याज व लहसुन का व्यापार करता है, जिसे आरोपी मोहन लाल ने आलू प्याज,व लहसुन दिलवाया था, जिसके पैसेनरेन्द्र नही दे रहा था। आरोपी मोहनलाल द्वारा अपने पैसे लेने के लिये, नरेन्द्र को अपने साथियों के साथ टवेरा में बैठाकर अपने गांव पिपलोन कला ले गया था। उन्होने अपह्‌त के साथ में मारपीट भी की थी, यदि समय पर पुलिस नही पहूंचती तो अपह्‌त के साथ कोई गम्भीर अपराध घटित हो सकती थी। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है। घटना मे प्रयुक्त टवेरा क्र. MP09-BC9346 को जप्त किया गया है तथा उसके ड्रायवर शहिद मोहम्मद पिता सखी मोहम्मद निवासी पिपलोन कला तथा आरोपी मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

उक्त अपहरण का चंद घंटो में पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़गौदा श्री मनोहर मीणा के नेतृत्व में सउनि. के.एस. ठाकुर, प्रआर. 593 बाबूलाल पटेल, आर. 3869 सोनू माथुर, आर 3853 गोपाल सिह व महू कोतवाली के उनि जितेन्द्र, सउनि नीलकण्ठ, प्रआर. अरूण, आर. ईश्वर लाल तथ आर. राजेश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस इकाईयों में कार्यरत्‌ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए, 50 वर्ष से अधिक आयु के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौरशहर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला इन्दौर के पुलिस यूनिट हॉस्पिटल डी.आर.पी. लाईन इन्दौर में आज दिनांक 05.07.16 को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर के शुभारंभ अवसर पर, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राकेश कुमार सिह, अति. पुलिस अधीक्षक (प्रो.सु.) श्री एस.एस. गौर, उप पुलिस अधीक्षक (मुखया) श्री विजय सिंह पंवार, उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री सुनिल तालान, रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री सुनिल दीक्षित तथा 100 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में अपोलो हॉस्पिटल इंदौर के डॉ. श्री मिलिंद  साठे (फिजिशियन), अपोलो हॉस्पिटल से मैनेजर श्री अब्दुल जुनैद खान व श्री विवेक तिवारी एवं नर्सिंग स्टाफ तथा पुलिस हॉस्पिटल के डॉ. श्री दिनेश आचार्य व उनका नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में मुखय रूप से 1. ह्‌दय/कैंसर रोग, 2. ब्लड प्रेशर/शुगर, 3. आबेसिटी, 4. गंभीर मानसिक तनाव, 5. हड्‌डी रोग/चर्म रोग, 6. अस्थमा/किडनी रोग, 7. आंखो की समस्या/टीबी से ग्रस्त तथा अन्य कोई विशेष बिमारियों को सम्म्लित करते हुए, परीक्षण किया गया।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का बीपी, शुगर, ईसीजी, आई टेस्ट, ओबेसिटी आदि के परीक्षण के साथ-साथ सभी के हाईट, वेट आदि का परीक्षण भी किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत पीड़ित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उचित उपचार एवं उचित खान-पान व व्यायाम आदि की सलाह दी गई। जिला इन्दौर में पदस्थ 50 वर्ष से अधिक आयु वाले शेष अधिकारी/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण आगामी 10-15 दिनों में शहर के बाम्बे हॉस्पिटल एवं अरविन्दो हॉस्पिटल में कराया जावेगा। 






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 107 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 05 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 23 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को 03 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को, 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर बस्ती, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने वाले उमाकान्त पिता हरदिास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 14 हजार 784 रूपये कीमत की 336 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, मसानिया रोड नरवल बाणगंगा, इंदौर सेअवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले दीपू पिता रामसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया। 
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को 10.30 बजे, निरंजनपुर खालसा चौक कलाली के सामने, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम गोदा थाना टिमरनी जिला हरदा निवासी नरेन्द्र पिता आनंद सिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 05 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-
04 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करनेकी नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 33 गिरफ्तारी तथा 124 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को 05 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी तथा 124 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीजलपुर टापरी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 11 गांधी नगर नैनोद मल्टी इंदौर निवासी मानस पिता आनंद स्वरूप अग्रवाल तथा 63/2 गुलाब नगर महू इंदौर निवासी नफीस उर्फ बन्टूभाई पिता नासिर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ गांजा साहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को, 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पोलोग्राउण्ड बस स्टाप व्ही.आई.पी. रोड मरीमाता जाने वाले मार्ग, इंदौर से अवैध गांजा ले जाते हुये मिलें, 294/6 चंदू वाी गली चंदननगर निवासी शाकिर पिता मोह. हुसैन, जूना रिसाला इंदौर निवासी अशफाक पिता मोह. एहसान तथा सिकन्दराबाद मस्जिद के पीछे इंदौर निवासी शब्बीर पिता जाकिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 हजार 500 रूपये कीमत का 03 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को12.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, चोइथराम सब्जी मण्डी में शुलभ काम्पलेक्स के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गांव कनाडिया इंदौर निवासी कृष्णा उर्फ किस्ना पिता राजा भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया। 
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2016 को 13.45 बजे, डीपीके पास ई सेक्टर चंदननगर, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 829 चंदननगर, इंदौर निवासी गिरीश पिता आनंदराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।