इन्दौर-दिनांक
05 जुलाई 2016-पुलिस
मुखयालय भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस इकाईयों में कार्यरत् पुलिस
अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए, 50
वर्ष से अधिक आयु के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण
करवाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौरशहर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला इन्दौर के पुलिस यूनिट
हॉस्पिटल डी.आर.पी. लाईन इन्दौर में आज दिनांक 05.07.16 को
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर के शुभारंभ अवसर पर, अति.
पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राकेश कुमार सिह, अति.
पुलिस अधीक्षक (प्रो.सु.) श्री एस.एस. गौर, उप
पुलिस अधीक्षक (मुखया) श्री विजय सिंह पंवार, उप
पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री सुनिल तालान, रक्षित
निरीक्षक इन्दौर श्री सुनिल दीक्षित तथा 100 से
अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में अपोलो हॉस्पिटल
इंदौर के डॉ. श्री मिलिंद साठे (फिजिशियन), अपोलो
हॉस्पिटल से मैनेजर श्री अब्दुल जुनैद खान व श्री विवेक तिवारी एवं नर्सिंग स्टाफ
तथा पुलिस हॉस्पिटल के डॉ. श्री दिनेश आचार्य व उनका नर्सिंग स्टाफ की देखरेख में
सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य
परीक्षण में मुखय रूप से 1. ह्दय/कैंसर रोग, 2. ब्लड
प्रेशर/शुगर, 3. आबेसिटी, 4. गंभीर
मानसिक तनाव, 5. हड्डी रोग/चर्म रोग, 6. अस्थमा/किडनी
रोग, 7. आंखो की समस्या/टीबी से ग्रस्त तथा अन्य कोई
विशेष बिमारियों को
सम्म्लित करते हुए, परीक्षण किया गया।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का
बीपी, शुगर, ईसीजी, आई
टेस्ट, ओबेसिटी आदि के परीक्षण के साथ-साथ सभी के हाईट, वेट
आदि का परीक्षण भी किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत पीड़ित पुलिस
अधिकारियों/कर्मचारियों को उचित उपचार एवं उचित खान-पान व व्यायाम आदि की सलाह दी
गई। जिला इन्दौर में पदस्थ 50 वर्ष से अधिक आयु वाले शेष
अधिकारी/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण आगामी 10-15
दिनों में शहर के बाम्बे हॉस्पिटल एवं अरविन्दो हॉस्पिटल में कराया जावेगा।
No comments:
Post a Comment