Tuesday, July 5, 2016

गुरुद्वारे से पानी टंकी चोरी करने वाले, वकील सहित तीन आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रान्तर्गत श्री गुरु अरजनदेव जी माई सेवा गुरुद्वारा कमेटी के नाम से स्कीम नं. 78 मे गुरुद्वारा स्थित है, जहाँ परिसर मे जन सेवा के तौर पर पानी की टंकी 5000 लीटर की लगा रखी थी जिसके द्वारा लोगो को पानी पिलाया जाता था। गुरुद्वारा कमेटी द्वारा थाना लसुडिया पर दिनांक 03.07.16 को रिपोर्ट किया की बारिश की वजह से टंकी को थोडा हटाया था, जिसे सुबह देखा तो कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना लसुडिया द्वारा अपराध क्रमांक 533/16 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
इस धटना से सिख समुदाये मे काफी रोष व्याप्त था। दौराने विवेचना गुरुद्वारे के सी.सी.टी.वी फुटेज को चेक करते उसमे एक व्यक्ति दिखा जिसकी पहचना आर.एल.वर्मा जो वकील है तथा स्कीम नं. 78 इन्दौर मे रहता है के रुप मे हुई जो उक्त पानी की टंकी को अपने साथियो के साथ रात्री 08 से 09 बजे के बीच चुराते हुए दिखाई दिया। पुलिस द्वारा उक्त जानकारी के आधार पर आरोपी 1. रामलाल पिता कालू जी वर्मा (वकील) (51) निवासी116 बी.एस 1 स्कीम नं. 78 इन्दौर,  2. सुमेर पिता तुलसीराम बगवाना (30) निवासी 11 आई.डी.ए बिल्डिंग निरंजनपुर इन्दौर तथा 3. अम्बाराम पिता दयाराम मोची (72) निवासी 253 निरंजनपुर इन्दौर को गिरफ्तार कर चोरी गई पानी की टंकी कीमती 18.000/- रुपये व घटना मे प्रयुक्त एक एक्टीवा, एक मोटर सायकल व एक हाथ ठेला जप्त किया गया है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूुडिया श्री आर.डी.कानवा के नेतृत्व में प्रआर. 99 चन्द्रशेखर पटेल, आर. 3297 शेखर चौधरी तथा आर. 3298 ब्रजेश की सराहानीय भूमिका रही ।






No comments:

Post a Comment