Tuesday, July 5, 2016

नकबजनी एवं वाहन चोरी के अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपी, पुलिस थाना देपालपुर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 6 मोटर सायकल, मोबाईल फोन सहित 4 लाख 45 हजार का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-इन्दौर में चोरी व नकबजनी की वारतादातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, उक्त वारदतों को अंजाम देने वाले अपराधियों की पतारसी कर कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा  जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना देपालपुर द्वारा नकबजनी व वाहन चोरी के एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का  पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.6.16 को रत्रि में 02.00 से 05.00 बजे के मध्य अज्ञात आरोपियो द्वारा शांति विहारी कालोनी, अरिहंत नगर में फरियादी रामकरण पिता कान्हा जी जाट निवासी शांतिविहार कालोनी देपालपुर के घर मे घुसकर कर नगदी 1 लाख 15 हजार रुपये व चांदी के आभूषण व फरियादी व उसकी पत्नी निर्मलाबाई के मोबाईल तथा फरियादी कीमोटरसायकल तथा कालोनी की अन्य तीन मोटरसायकल अज्ञात बदमाश चुरा ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना देपालपुर द्वारा अप.क्र. 189/16 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिलीं कि थाना टांडा के आदिवासी अपराधियों के गिरोह के द्वारा उक्त रात घटना की गई है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में देपालपुर के उनि टी.एस  बैस के साथ पुलिस टीम को थाना टांडा/बाग दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के  आधार पर संदेहियो की तलाश मे ग्राम मोहाजा, काली देवी, नरवाली, गयढावद, तरसिंगा के डेरो में लगातार दबिश दी जाकर तरसिहंगा पुलिया टांडा बोरी रोड नरवाली से संदिग्ध आरोपी-
1. सुनील पिता अनसिह भील निवासी मुहाजा कालीदेवी, थाना टाडा जिला धार,
2. टेटू उर्फ महेन्द्रसिह पिता कमलसिह भील निवासी नरवाली थाना टाडा जिला धार,
3 कमलेश पिता रुशन भील निवासी गरडावदा ,थाना बोरी  जिला अलीराजपुर
को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियो ने देपालपुर मे उक्त घटना स्वीकार किया है, साथ ही पुलिस थाना हातोद मे भी ग्राम पालिया, काकरियाबोडिया से 5 मोटर सायकल एंव थाना राजेन्द्र नगर मे भी सेटवाईट बिजलपुर से 1 मोटर सायकल चोरी करना कबूल किया गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 मोटर सायकल, मोबाईल फोन सहित करीब कुल 4 लाख 45 हजार का माल मश्रुका बरामद किया गया है।
घटना मे शामिल आरोपी तोलसिह पिता सुरसिग फरार हो गया है जिसकी तलाश की जावेगी। जिसके द्वारा एक मोटरसायकल एवं नगदी की बरामदी की जाना शेष है। उक्त गिर. आरोपियो के विरुद्ध पुलिस थाना टांडा जिला धार एवं थाना बोरी जिला अलीराजपुर में डकैती, अपहरण, लूट के अपराध पूर्व से पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।
उपरोक्त गिरोह से पुछताछ पर यह कबुल किया गया कि इनके क्षैत्र से आने वाले मजदुरी करने वालो में इनके कई साथी रहते है, जो रैकी कर जाते है, पश्चात मे अपने साथी बदमाशों को लेकर इस तरह की वारदातो को अंजाम देते है। अतः ग्रामिणो द्वारा इनको मजदुरी हेतु बुलाने या ये काम करने आने है, तो इसकी सूचना सम्बन्धित थानों को दी जाना चाहिये, कि ताकि इस तरह की गम्भीर डकैती लूट सम्बधी अपराधो के घटित होने से बचा जा सके।

     उक्त अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों कोपकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी देपालपुर श्री सुनील यादव व उनकी टीम के उनि टी.एस बैस, प्रआर. 2794 ओमप्रकाश, प्रआर. 2070 विजयसिह, आऱ. 242 श्यामलाल, आर. 2404 जितेन्द्र का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment