Tuesday, July 5, 2016

व्यापारी के अपहरण का चंद घंटो में पर्दाफाश, दो आरोपी पुलिस थाना बड़गौंदा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2016-पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा अपहरण का चंद घंटो में पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना बड़गौंदा क्षेत्रान्तर्गत दिनाक 04.07.16 को शाम करीब 07.00 बजे एक टवेरा सफैद रंग जिसका न. MP09-BC9346 में बैठे लोगो द्वारा गवली पलासिया निवासी नरेन्द्र पिता राधेश्याम पाटीदार (42) को जबरन मारपीट कर टवेरा गाडी मे बैठा कर जामली तरफ भगाकरले गये, जिसकी रिपोर्ट नरेन्द्र के भाई महेन्द्र पाटीदार द्वारा थाने पर दर्ज कराई। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बड़गोदा द्वारा अपराध क्र,. 228/16 धारा 365 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा तत्काल अपराधियों का पता लगाकर, उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री विवेक सिह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी महूं श्री अरूण कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना प्रभारी बड़गौंदा श्री मनोहर सिंह मीणा व उनकी की टीम द्वारा आरोपियो का पीछा किया जाकर ग्राम गवली पलासिया का ग्रामीणो का सहयोग लेकर आरोपियो के टवेरा का पीछा करते हुए आरोपी मोहन लाल पिता पीरूलाल बलाई निवासी पिपलोन कला थाना आगर को चौकी पिपलोन कला से पुलिस का सहयोग प्राप्त कर पकडा गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ पर उसने बताया कि अपहत नरेन्द्र पाटीदार आलू प्याज व लहसुन का व्यापार करता है, जिसे आरोपी मोहन लाल ने आलू प्याज,व लहसुन दिलवाया था, जिसके पैसेनरेन्द्र नही दे रहा था। आरोपी मोहनलाल द्वारा अपने पैसे लेने के लिये, नरेन्द्र को अपने साथियों के साथ टवेरा में बैठाकर अपने गांव पिपलोन कला ले गया था। उन्होने अपह्‌त के साथ में मारपीट भी की थी, यदि समय पर पुलिस नही पहूंचती तो अपह्‌त के साथ कोई गम्भीर अपराध घटित हो सकती थी। पुलिस द्वारा अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है। घटना मे प्रयुक्त टवेरा क्र. MP09-BC9346 को जप्त किया गया है तथा उसके ड्रायवर शहिद मोहम्मद पिता सखी मोहम्मद निवासी पिपलोन कला तथा आरोपी मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

उक्त अपहरण का चंद घंटो में पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़गौदा श्री मनोहर मीणा के नेतृत्व में सउनि. के.एस. ठाकुर, प्रआर. 593 बाबूलाल पटेल, आर. 3869 सोनू माथुर, आर 3853 गोपाल सिह व महू कोतवाली के उनि जितेन्द्र, सउनि नीलकण्ठ, प्रआर. अरूण, आर. ईश्वर लाल तथ आर. राजेश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment