इन्दौर-दिनांक
17 नवम्बर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु
निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह
रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही
की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी
के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा क्षेत्र के
शातिर बदमाश राहुल उर्फसुनील उर्फ लेण्डी पिता प्रकाश माली (22) निवासी
1080 नई बस्ती भागीरथपुरा इन्दौर कों राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत
गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी राहुल उर्फ लेण्डी, पुलिस
थाना बाणगंगा क्षेत्र के कुखयात व शातिर बदमाश होकर, वर्ष 2013 से
लगातार बाणगंगा, रावजी बाजार, राजेन्द्र नगर,
परदेशीपुरा
क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को अजांम दे रहा हैं। आरोपी राहुल द्वारा मारपीट
करने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसूली, अवैध हथियार
रखने, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे विभिन्न प्रकार के एक
दर्जन अपराध पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा इसके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक
कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आयी है। अतः
इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, नगर पुलिस
अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा
श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की
कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस
पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी राहुल उर्फ लेण्डी को रासुका के तहत
केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया।जिसके परिपालन में आरोपी राहुल को
आज दिनांक 17.11.17 को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार किया
गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम की
सराहनीय भूमिका रही।