Friday, November 17, 2017

आपराधिक गतिविधिया संचालित करने वाले कुखयात बदमाश राहुल उर्फ लेण्डी, पर रासुका की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हैं उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश राहुल उर्फसुनील उर्फ लेण्डी पिता प्रकाश माली (22) निवासी 1080 नई बस्ती भागीरथपुरा इन्दौर कों राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी राहुल उर्फ लेण्डी, पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र के कुखयात व शातिर बदमाश होकर, वर्ष 2013 से लगातार बाणगंगा, रावजी बाजार, राजेन्द्र नगर, परदेशीपुरा क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को अजांम दे रहा हैं। आरोपी राहुल द्वारा मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने, हत्या, हत्या के प्रयास जैसे विभिन्न प्रकार के एक दर्जन अपराध पंजीबध्द है। पुलिस द्वारा इसके विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आयी है। अतः इसकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें के लिये, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाश के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी राहुल उर्फ लेण्डी को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया।जिसके परिपालन में आरोपी राहुल को आज दिनांक 17.11.17 को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा जा रहा है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


जूनी इन्दौर क्षेत्र का लिस्टेट बदमाश, अवैध हथियार सहित पुलिस थाना पंढरीनाथ की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 11 नवंबर 2017-शहर में अपराध नियत्रंण हेत, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार (चाकू) सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
            क्षेत्र में अवैधानिक गतिवधियों पर नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान द्वारा थाना प्रभारी पंढरीनाथ व उनकी टीम को गंभीरता से कार्यवाही करने के लिये निर्देर्शित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 16.11.17 मुखबिर की सूचना पर से मच्छी बाजार देशी शराब दुकान के पास से घेराबंदी कर एक बदमाश अमन वर्मा पिता गोपाल वर्मा उम्र 25 साल निवासी 355 जबरन कालोनी इन्दौर को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक तेजधारदार चाकू मिला। आरोपी के बारें में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि, आरोपी अमन वर्मा थाना जूनी इन्दौर का सूचीबद्ध गुण्डा है, जिसके विरूद्ध विभिन्न प्रकार कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री महेन्द्रसिंह भदौरिया, उनि प्रवीण ठाकरे, आर. 3408 नरेन्द्र मंसारे, आर. 2191 मनमोहन तथा आर. 3497 अरूण की सराहनीय भूमिका रही।


अश्लील कॉल व मैसेज करने वाली महिला टीचर, व्ही केयर फॉर की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 17 नवंबर 2017- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक लिखित शिकायत व्ही केयर फॉर यू इंदौर अपराध शखा में आकर दर्ज कराई कि, मैं शादीशुदा महिला हूं और मेरे पति पेशे सें वकील है। हमारी पुत्री जिसकी उम्र 17 साल है, जिसके संबंध में काफी अश्लील मैसेज व कॉल मेरे मोबाईल नंबर और मेरे पति के मोबाईल नंबर पर कोई अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा आ रहे है जिससें मेरी पुत्री की मानसिक हालत बहुत खराब हो गई है और वह घर सें बाहर अकेले निकलने सें भी डर रही है।

उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाईल नंबर की पडताल की गई तो वह गोविद रतनसिंह ग्राम 52 गायन सारंगपुर राजगढ मप्र के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया जो की फर्जी है। जिस पर टीम द्वारा उक्त मोबाईल का आईएमईआई नंबर व अन्य टेक्निकल तरीके से जांच की तो, उक्त नम्बर अनावेदिका रंजना तिवारी पति प्रवीण तिवारी उम्र 47 साल निवासी 123 सागर विहार सुखलिया इंदौर द्वारा माह जनवरी सें सिंतबर 2017 तक उपयोग करना पाया गया, साथ ही घटना में उपयोग किया गया मोबाईल भी अनावेदिका सें जब्त किया गया। अनावेदिका रंजना तिवारी जो कि, फरियादीया के पति (वकील) की बिजनेस पार्टनर है साथ ही एडवांस नेद्गानल एकेडमी स्कूल स्कीम नंबर 78 में शिक्षक के पद पर कार्यरत्‌ है जिसके दो बच्चें है जो अपने पति सें अलग रह रही है। टीम द्वारा आरोपिया रंजना तिवारी को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना हीरा नगर के सुपुर्द किया गया है।

कॉलेज की लडकीयों के एडमिशन फार्म सें नंबर लेकर परेशान करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में आरोपी खुद को बताता था कॉलेज का प्रोफेसर


इन्दौर-दिनांक 17 नवंबर 2017- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयरफॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना विजय नगर, भंवरकुआ एंव छोटीग्वालटोली क्षेत्र में रहने कॉलेज की छात्राओं द्वारा एक लिखित शिकायत व्ही केयर फॉर कार्यालय में दर्ज कराई कि, हम लोग अटल बिहारी बाजपेयी आट्‌र्स एंड कॉमर्स कॉलेज भंवरकुआ में पढ़ाई करते है। हमारे पास एक ही मोबाईल नंबर सें कॉल व व्हाट्‌अप मैसेज आ रहे है तथा उक्त मोबाईल धारक व्यक्ति खुद को कॉलेज का प्रोफेसर बता रहा है और हमारे एडमिशन को निरस्त करने का बोल रहा है, साथ ही हमें अश्लील मैसेज कर हमारी अश्लील फोटों भी मांग रहा है। हमारे द्वारा फोटो व जानकारी नही देने पर हमारा एडमिशन निरस्त करने का बोल रहा है व एसिड फेंकने की धमकी दे रहा है ।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक सौरभ सक्सेना पिता मनोज सक्सेना उम्र 25 साल निवासी सीएम॥ मकान नंबर 285 दीनदयाल उपाध्याय नगर इंदौर को पकड कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विजय नगर इंदौर के सुपूर्द किया गया है तथा अनावेदक सौरभ सक्सेना के विरूध्द थाना भंवरकुआ/छोटीग्वालटोली को भी प्रतिवेदन वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया है।

सौरभ सक्सेना, दीनदयाल उपाध्याय नगर इंदौर का रहने वाला है, जिसके पिता इशयोंरेंस कंपनी में कार्यरत्‌ है। सौरभ नें डीएवीवी कॉलेज इंदौर सें बीसीए किया है। सौरभ सक्सेना पिछलें कुछ महिनों सें रिश्ते के ताऊ सुधीर सक्सेना जो कि अटल बिहारी बाजपेयी आट्‌र्स कॉलेज इंदौर में प्रोफेसर है उन्ही के पास काम करता था, जहां पर लड़किया एडमिशन के लिए आती थी और अपनी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराती थी। सौरभ इन एडमिशन के फार्मो को स्कैन करने का काम करता था और वही पर सौरभ नें फार्म सें सारी जाकारी निकाल कर आवेदिकाओं को कॉल व मैसेज कर परेशान करने लगा सौरभ को जब टीम के द्वारा सुबह घर पर दबिश दी गई तो सौरभ घर सें सुबह 08 बजें ही भाग गया था, मुखबिर तंत्र सें जानकारी मिलीं कि सौरभ दीनदयाल उपाध्याय नगर इंदौर में पार्क में बैठा है, उक्त सूचना पर टीम द्वारा पार्क सें ही अनावेदक सौरभ को दबिश देकर पकडा गया जिसें अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विजय नगर भेजा गया है।

चोरी की गाड़ी को बेचने की फिराक में घूम रहे, तीन वाहन चोर क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 17 नवंबर 2017-शहर में चोरी, नकबजनी आदि की वारदातों पर नियत्रंण हेतुमुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
      क्राइम ब्रांच द्वारा शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर लगान लगाने हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा शहर के समस्त थाना क्षेत्रों में इस संबंध में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी कड़ी में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र से तीन संदिग्धों 1. नफीस पिता मो. शरीफ (19) निवासी प्रकाश का बगीचा जूनी इन्दौर, 2. मो. सुल्तान पिता अब्दुल शकुर (22) निवासी ग्रीन पार्क कालोनी चंदन नगर इंदौर तथा कुन्दन पिता मानसिंग राजावत (23) निवासी 15/2 कटकटपुरा लाल मंदिर के सामने रावजी बाजार इन्दौर, जो की एक बिना नम्बर प्लेट की एक्टिवागाड़ी को लेकर, बेचने की फिराक में घूम रहे थे, जिन्हे टीम द्वारा संजय सेतु टर्निंग पाइंट पर से रोककर पकड़ा गया।
      आरोपी नफीस ने पूछताछ में बताया कि वह इन्दौर में वाटर सप्लाइ करने का काम करता है, जबकि सुल्तान लाहौरी का काम करता है तथा कुन्दन स्वयं का आटो रिक्शा चलाता है। आरोपियों से बिना नम्बर की एक्टिवा गाड़ी तथा उसके कागजात के बारें में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। टीम द्वारा जांच करने पर उक्त एक्टिवा गाड़ी का नम्बर एमपी-66/एमसी-6199 पाया गया जो कि, प्रभाकर नागेरकर पिता लक्ष्मण नागेरकर निवासी म.नं. 70 द्वारकापुरी वार्ड रूईकवार जिला बुरहानपुर का होना पायी गयी। उक्त गाड़ी के चोरी होने की रिपोर्ट थाना शिकारपुरा जिला बुरहानपुर में दर्ज है। आरोपियों ने बताया कि उन्होने लगभग 6 माह पूर्व उक्त गाड़ी बुरहानपुर से चुराई थी, जिसे यहां लेकर आ गये थे। टीम द्वारा उक्त आरोपियों को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतावाली के सुपुर्द किया गया है।  आरोपियों से शहर या शहर के बाहर हुई वाहन चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी गाड़िया मिलने की संभावना है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 89 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 17 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 नवंबर 2017 को 06 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 नवंबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 नवंबर 2017 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुगनी देवी कालेज गेट के सामनें तीन पुलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 224 जनता क्वाटर इंदौर निवासी अज्जु उर्फ अंकीत पिता शम्भुसिंह रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 17 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 नवंबर 2017 कोफरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 50 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 17 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 नवंबर 2017 का 10 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 नवंबर 2017-पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 16 नवंबर 2017 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम ओलानी मानपुर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम ओलानी मानपुर इन्दौर निवासी गणपत पिता अम्बाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।