Friday, November 17, 2017

कॉलेज की लडकीयों के एडमिशन फार्म सें नंबर लेकर परेशान करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में आरोपी खुद को बताता था कॉलेज का प्रोफेसर


इन्दौर-दिनांक 17 नवंबर 2017- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयरफॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना विजय नगर, भंवरकुआ एंव छोटीग्वालटोली क्षेत्र में रहने कॉलेज की छात्राओं द्वारा एक लिखित शिकायत व्ही केयर फॉर कार्यालय में दर्ज कराई कि, हम लोग अटल बिहारी बाजपेयी आट्‌र्स एंड कॉमर्स कॉलेज भंवरकुआ में पढ़ाई करते है। हमारे पास एक ही मोबाईल नंबर सें कॉल व व्हाट्‌अप मैसेज आ रहे है तथा उक्त मोबाईल धारक व्यक्ति खुद को कॉलेज का प्रोफेसर बता रहा है और हमारे एडमिशन को निरस्त करने का बोल रहा है, साथ ही हमें अश्लील मैसेज कर हमारी अश्लील फोटों भी मांग रहा है। हमारे द्वारा फोटो व जानकारी नही देने पर हमारा एडमिशन निरस्त करने का बोल रहा है व एसिड फेंकने की धमकी दे रहा है ।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक सौरभ सक्सेना पिता मनोज सक्सेना उम्र 25 साल निवासी सीएम॥ मकान नंबर 285 दीनदयाल उपाध्याय नगर इंदौर को पकड कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विजय नगर इंदौर के सुपूर्द किया गया है तथा अनावेदक सौरभ सक्सेना के विरूध्द थाना भंवरकुआ/छोटीग्वालटोली को भी प्रतिवेदन वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया है।

सौरभ सक्सेना, दीनदयाल उपाध्याय नगर इंदौर का रहने वाला है, जिसके पिता इशयोंरेंस कंपनी में कार्यरत्‌ है। सौरभ नें डीएवीवी कॉलेज इंदौर सें बीसीए किया है। सौरभ सक्सेना पिछलें कुछ महिनों सें रिश्ते के ताऊ सुधीर सक्सेना जो कि अटल बिहारी बाजपेयी आट्‌र्स कॉलेज इंदौर में प्रोफेसर है उन्ही के पास काम करता था, जहां पर लड़किया एडमिशन के लिए आती थी और अपनी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराती थी। सौरभ इन एडमिशन के फार्मो को स्कैन करने का काम करता था और वही पर सौरभ नें फार्म सें सारी जाकारी निकाल कर आवेदिकाओं को कॉल व मैसेज कर परेशान करने लगा सौरभ को जब टीम के द्वारा सुबह घर पर दबिश दी गई तो सौरभ घर सें सुबह 08 बजें ही भाग गया था, मुखबिर तंत्र सें जानकारी मिलीं कि सौरभ दीनदयाल उपाध्याय नगर इंदौर में पार्क में बैठा है, उक्त सूचना पर टीम द्वारा पार्क सें ही अनावेदक सौरभ को दबिश देकर पकडा गया जिसें अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विजय नगर भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment