इन्दौर-दिनांक
17 नवंबर 2017- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों
में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन
में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही
केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित
कार्यवाही करने हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली
आवेदिका द्वारा एक लिखित शिकायत व्ही केयर फॉर यू इंदौर अपराध शखा में आकर दर्ज
कराई कि, मैं शादीशुदा महिला हूं और मेरे पति पेशे सें वकील है। हमारी पुत्री
जिसकी उम्र 17 साल है, जिसके संबंध में काफी अश्लील मैसेज व कॉल मेरे
मोबाईल नंबर और मेरे पति के मोबाईल नंबर पर कोई अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा आ रहे
है जिससें मेरी पुत्री की मानसिक हालत बहुत खराब हो गई है और वह घर सें बाहर अकेले
निकलने सें भी डर रही है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, व्ही
केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाईल नंबर की पडताल
की गई तो वह गोविद रतनसिंह ग्राम 52 गायन सारंगपुर राजगढ मप्र के नाम पर रजिस्टर्ड
होना पाया जो की फर्जी है। जिस पर टीम द्वारा उक्त मोबाईल का आईएमईआई नंबर व अन्य
टेक्निकल तरीके से जांच की तो, उक्त नम्बर अनावेदिका रंजना तिवारी पति
प्रवीण तिवारी उम्र 47 साल निवासी 123 सागर विहार सुखलिया इंदौर द्वारा माह जनवरी
सें सिंतबर 2017 तक उपयोग करना पाया गया, साथ ही घटना में उपयोग किया गया मोबाईल
भी अनावेदिका सें जब्त किया गया। अनावेदिका रंजना तिवारी जो कि, फरियादीया
के पति (वकील) की बिजनेस पार्टनर है साथ ही एडवांस नेद्गानल एकेडमी स्कूल स्कीम
नंबर 78 में शिक्षक के पद पर कार्यरत् है जिसके दो बच्चें है जो अपने पति सें अलग
रह रही है। टीम द्वारा आरोपिया रंजना तिवारी को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक
कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना हीरा नगर के सुपुर्द किया गया है।
No comments:
Post a Comment