इन्दौर-दिनांक
11 नवंबर 2017-शहर
में अपराध नियत्रंण हेत, पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की
गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्रा द्वारा जिले के सभी
अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम
श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में कार्यवाही
करते हुए, पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा एक शातिर
बदमाश को अवैध हथियार (चाकू) सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र
में अवैधानिक गतिवधियों पर नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गजेन्द्र
सिंह वर्धमान द्वारा थाना प्रभारी पंढरीनाथ व उनकी टीम को गंभीरता से कार्यवाही
करने के लिये निर्देर्शित किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 16.11.17
मुखबिर की सूचना पर से मच्छी बाजार देशी शराब दुकान के पास से घेराबंदी कर एक
बदमाश अमन वर्मा पिता गोपाल वर्मा उम्र 25
साल निवासी 355 जबरन कालोनी इन्दौर को पकड़ा गया, जिसकी
तलाशी लेने पर उसके पास से एक तेजधारदार चाकू मिला। आरोपी के बारें में जानकारी
प्राप्त करने पर पता चला कि, आरोपी अमन वर्मा थाना जूनी इन्दौर का
सूचीबद्ध गुण्डा है, जिसके विरूद्ध विभिन्न प्रकार कई
अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, आर्म्स
एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री
महेन्द्रसिंह भदौरिया, उनि प्रवीण ठाकरे, आर.
3408 नरेन्द्र मंसारे, आर.
2191 मनमोहन तथा आर. 3497
अरूण की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment