इन्दौर- दिनांक १७ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि इन्दौर शहर मे बढती गुण्डागर्दी व फरार गुण्डो की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द जैन के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह चौहान के नेतृत्व मे थाना प्रभारी खजराना बी.एस.परिहार व उनकी टीम के सउनि राजेन्द्रसिह चौहान, प्रधान आरक्षक नरसिह यादव, आरक्षक नरेन्द्रसिह, चन्दरसिह, तथा रमेश द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज दिनांक १७ मई २०१० को खजराना थाना क्षैत्रान्तर्गत खजराना बडला से ग्राम सिया थाना बैंक नोट पे्रस जिला देवास हाल बडला खजराना इन्दौर निवासी कुख्यात बदमाश पप्पू उर्फ बादशाह उर्फ एजाज पिता बाबू शाह (४०), ६८ इलियास कालोनी खजराना निवासी इमरान उर्फ छोटू पिता मोहम्मद (२१) तथा हबीब कालोनी खजराना इन्दौर निवासी सद्धाम पिता मोहम्मद हुसैन (१९) को पकडा गया, पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियो को थाने लाया जाकर इनसे पूछताछ की गई तो इन्होने थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम कनाडिया बायपास के पास दिनांक ३० अपै्रल २०१० को एक महिला का अपहरण कर उसके साथ सामुहिक बलात्कार करना कबूल किया, तथा घटना दिनांक से ही सभी आरोपी फरार थे, पुलिस थाना खजराना में आरोपी पप्पू उर्फ बादशाह उर्फ एजाज पिता बाबू शाह, सद्धाम, तथा इमरान उर्फ छोटू के विरूद्ध अपराध क्रंमाक २५२/१० धारा ३६३.३६६.३७६भादवि के प्रकरण में आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस टीम द्वारा आरोपी की घटना दिनांक से ही सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। ज्ञात हो कि आरोपी पप्पू उर्फ बादशाह उर्फ एजाज थाना खजराना क्षैत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं तथा इसके विरूद्ध चैन स्नैचिंग, वाहन चोरी, तथा लूट के पूर्व से कई प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है। पुलिस खजराना द्वारा सभी आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Monday, May 17, 2010
०३ आदतन अपराधी एवं ०२ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक १७ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०२ फरारी, ०६ स्थाई, ६३ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक १७ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ फरारी, ०६ स्थाई, ६३ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ फरारी, ०६ स्थाई, ६३ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १७ मई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू पलासिया धोबी घाट इन्दौर से शराब बेचते हुए ८५९ पंचम की फैल इन्दौर निवासी राजू पिता हरजीतलाल बैरवा (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को ग्राम तेलीखेडा नाले के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही धारनाका महू के रहने वाले शम्भू पिता बाबूलाल खटीक (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए १० जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १७ मई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरूनगर रोड नं० ६ इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बाबूलाल, धरमपाल, जियालाल, भोजराज,तथा संतोष को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को छत्रीबाग से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रवि, चिन्टू, आशिष, कमलेश, लल्लू, विजय, तथा बन्टी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को बक्षीबाग के पीछे खुले मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले ग्यारसीलाल पिता बलराम, तथा मनीष पिता चमनलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८९० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को महावरनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अशोक, विक्रमसिह, तथा देवीलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक जार १० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १७ मई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के सामने एम.जी.रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही सर्वराहानगर इन्दौर निवासी पकंज पिता शेखर , शिवाजी पिता सुधाकरराव भौसले (२२)तथा २ न्यू देवास रोड इन्दौर निवासी रवि पिता दत्तराव शिन्दे (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती, एक चाकू तथा एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १६ मई २०१० को मशानिया के सामने फिरोज गांधीनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही मशानिया के सामने फिरोज गांधीनगर इन्दौर निवासी आशीष पिता दिलीप गडरिया (१९)तथा सुगनीदेवी कालेज के पास परदेशीपुरा इन्दौर से राजनगर इन्दौर निवासी जितेंन्द्रसिह पिता कमलसिह (२३) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक दो नाली वाला देशी कट्टा व एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के दो मामलो में दो के विरूद्ध प्रकरण
इन्दौर- दिनांक १७ मई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा दिनांक १६ मई २०१० को २०.३० बजे ३६ गणराजनगर खजराना इन्दौर निवासी श्रीमती संगीता पति महेश की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति महेश पिता नारायण (४०) के विरूद्ध धारा ४९८ए. ५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती संगीता के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति महेश द्वारा दहेज मे रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस खजराना द्वारा महिला के पति महेश पिता नारायण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक १६ मई २०१० को १०.३० बजे २२/४ न्यू पलासिया इन्दौर निवासी श्रीमती रानी पति हरीश गोैर (३८) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति हरीश पिता किशनसिह गौर (४०) के विरूद्ध धारा ४९८ए. ५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती रानी के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद महिला का पति हरीश गौर द्वारा दहेज मे रूपये की मांग को लेकर आये दिन शराब पीकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस तुकोगंज द्वारा महिला के पति हरीश पिता किशनसिह गौर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)