Tuesday, December 27, 2011

दहेज हत्या के प्रकरण में आरोपी आजीवन कारावास से दंडित

इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2011- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ए.के.र्स्वणकार ने बताया कि माननीय बारहवे अपर सत्र न्यायाधीद्गा महोदय श्री पी.के. सिन्हा द्वारा सत्र प्रकरण क्रमांक 752/10 में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी भूपेन्द्रसिंह पिता ब्रजराजसिंह निवासी बाबू मुराई कॉलोनी इंदौर को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 5000 रूपयें के अर्थदण्ड से दंडित किया गया व भादवि की धारा 304बी भादवि के अंतर्गत 10 वर्ष के कठोर कारावास व 2000 रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया।
        संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि 4/5/10 को एमव्हायएच से सूचना मिली कि मोनिका पति भूपेन्द्रसिंह पिता ब्रजराजसिंह 60 एवं 20 प्रतिद्गात जलने से एमव्हायएच में ईलाज हेतु दीपेद्गा परिहार लेकर आया है सूचना पर से जांच करते एवं कथन मोनिका के लेते पाया गया था कि उसका पति भूपेन्द्रसिंह दहेज के लिये परेद्गाान करने व गाड़ी के पैसे लेकर आने की मांग करता था, इसी बात को लेकर भूपेन्द्रसिंह ने घासलेट डालकर जला दिया ऐसे तथ्य मरणासन्न कथन में मृतिका द्वारा बताये गये थे। पुलिस एरोड्रम द्वारा विवेचना पूर्ण करचालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया था।
        माननीय न्यायालय द्वारा प्रकरण में आरोपी भूपेन्द्र को दोषी पाते हुये अपने निर्णय में लेख किया गया है कि आरोपी ने नवयुवती नवविवाहिता को दहेज के कारण जलाकर उसकी हत्या की है इसलिये आरोपी पर समाज में इस प्रकार के बढ़ते अपराध को देखते हुये कोई नरमी बरते जाने का औचित्य नही है एवं उपरोक्तानुसार सजा से दंडित किया गया है।
        प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री पी.एल. मालवीय, अतिरिक्त लोक अभियोजक इंदौर द्वारा पैरवी की गयी।

06 आदतन, 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2011- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2011 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थाई, 79 गिरफ्तारी व 183 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2011- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 दिसम्बर 2011 को 09 स्थाई, 79 गिरफ्तारी व 183 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2011- पुलिस थानासदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2011 को मुखबिर की सूचना के आधार पर सदरबाजार थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले भिस्ती मोहल्ला निवासी हफीज पिता नजीम खान (45) तथा इमलीबाजार निवासी आद्गाीष पिता जगन्नाथ वर्मा (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 230 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2011 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सदरबाजार थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले काछी मोहल्ला इंदौर निवासी राजू पिता नीरज ठाकुर (22) तथा जूनारिसाला इंदौर निवासी जाकिर पिता मुबारिक (43) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1430 रूपये कीमत की 36 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहितबदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 दिसम्बर 2011- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2011 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शांतीनगर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गायकवाड़ निवासी प्रभु पिता रमेद्गा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खंजर बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।