Wednesday, August 24, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 125 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 24 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती वारन्टी, 32 गिरफ्तारी तथा 98 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को 13 गैर जमानती वारन्टी, 32 गिरफ्तारी तथा 98 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुए/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2016-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, डी-68 तंजीम नगर खजराना निवासी-मो.आसिफ पिता मो.इलियास, 160/5 शंकर कुम्हार का बगीचा इन्दौर निवासी-सुरेशचंद पिता हरचंद बावस्कर, 163/2 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी-अशोक पिता रामप्रसाद कोरी, 296 कन्नू पटेल की चाल निवासी-सहदेव पिता महादेव गाडेकर तथा राजू उर्फ बच्चन पिता रिंकु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4050 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।      
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को 22.30बजे, मंगल सिटी के पीछे पान की दुकान के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 92 गंगा देवी नगर निवासी-सुरेन्द्र सिंह पिता विक्रम सिंह कोठारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1540 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।    
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को 20.50 बजे, काका सायकल सर्विस के पास गौरी नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, दीपक पिता रामप्रसाद चौधरी, सचिन पिता धनराज जायसवाल, मोहन पिता रामू यादव तथा पवन पिता अयोध्याप्रसाद तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2070 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को 18.00 बजे, गणेशपुरी कालोनी खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, मोहन पिता नदंकिशोर दुबे, सचिन पिता संतोष पाटीदार तथा रणजीत पिता प्रेम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2560 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2016-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, चन्द्रगुप्त चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सी.एच.डी. 15 सुकलिया रायल बंगलो इन्दौर निवासी युवराज पिता श्री वरूण वोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 24 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराधके बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को 06 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2016-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम चिकलोंडा तालाब के पास एवं ग्राम सगगड़ोद बयड़ा से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, ग्राम चिकलोंडा के रहने वाले भैरूसिंह पिता चंपालाल तथा चुन्नीलाल पिता गुमानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9350 रूपये कीमत की 170 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कलदिनांक 23 अगस्त 2016 को 21.30 बजे, स्कीम नं. 71 डी सेक्टर पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, विदुर नगर इन्दौर निवासी-ममता पति संतोष बागरी तथा अहिरखेड़ी इंदौर निवासी-ललिता पति मुरली बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 44 अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को 13.30 बजे, कबूतरखाना रेशमगली इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 62 आड़ा बाजार इंदौर निवासी-मनीष उर्फ केला पिता संजय पाहुजा तथा 10/2 रेशमगली इन्दौर निवासी-गुलशन पिता कमल किशोर सिंधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16 हजार 800 रूपयें कीमत की 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2016 को 23.45 बजे, गौशला के पीछे तेली खेड़ा महूं से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पंडित मोहल्ल तेलीखेड़ा महूं के रहने वाले जितेन्द्र तिवारी पिता रामअवतार तिवारी तथा रोहित पिता अरूण मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।