Tuesday, December 27, 2016

11 वर्षो से फरार दो गैर जमानती फरारी वारंटी पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना खजराना द्वारा आज दिनांक 27.12.16 को 11 वर्षों से फरार दो गैर जमानती फरारी वारंटी केलसिंह पिता राम सिंह भील निवासी नफीस बेकरी के पीछे, खजराना, इंदौर तथा संतोष पिता केलसिंह भील निवासी नफीस बेकरी के पीछे खजराना इंदौर हाल टेकरी के पास दशहरा मैदान धार को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपीगण केलसिंह भील एवं संतोष सिंह भील पुलिस थाना खजराना के अप. क्र. 161/2005 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि में घटना दिनांक से फरार थे। जिनका गैर जमानती फरारी वारंट, माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। आज दिनांक 27.12.16 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मारपीट के पुराने प्रकरण में फरार दो आरोपी केलसिंह एवंसंतोष सिंह रिंग रोड के आस-पास देखे गये जो कहीं जाने की तैयारी कर रहे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये दोनो आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी खजराना श्री अरविन्द सिंह तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम के पीएसआई अभिषेक सिंह, सउनि नंदकिशोर दुबे, आर नरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रवीण तथा अमित तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु, ईनाम की उद्‌घोषणा

इन्दौर 27 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना बेटमा के अप. कं्र 447/6, 448/16 एवं 449/16 धारा 420, 467, 468, 120बी, 34 भादवि के प्रकरण में फरार छः आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा पांच-पांच हजार रूपये के ईनाम की उद्‌घोषणा की गयी है।
आवेदक श्री बारमिक आफताब पिता आफताब एहमद खान एवं आवेदकगण श्री दीपक काले, पूजा महाजन, प्रदीप दाण्डोलिया, जितेन्द्र सोलंकी, साधना सोलंकी, विनोद महाजन, रमाकांत राव, रमेशचंद्र कसेरा, अशोक, राधा देवी, मुकेश, गणेश सौम्या, अनूप कुमार, आभाष आदि द्वारा जन-सुनवाई के दौरान प्रस्तुत आवेदन की जॉच के आधार पर आरोपीगण 1. जितेश पिता नारायण नसीने निवासी फिनिक्स इंफ्रा स्टेट कंपनी कार्यालय आर्बिट मॉल विजयनगर, इंदौर 2. विजय कुमार गौतम पिता माणिकराम गौतम निवासी फिनिक्स इंफ्रा स्टेट कंपनी कार्यालय आर्बिट मॉल विजयनगर, इंदौर 3. एहमद जिनानी पिता अब्दुल भाई जिनानी निवासी फिनिक्स इंफ्रा स्टेट कंपनी कार्यालय आर्बिट मॉल विजयनगर, इंदौर 4. सुधीर बुधे पिता श्रवण बुधे निवासी 334, फिनिक्स इंफ्रा स्टेट कंपनीकार्यालय आर्बिट मॉल विजयनगर, इंदौर, 5. तरणजीत सिंह होरा पिता धर्मसिंह होरा निवासी 324, अभिषेक नगर थाना राजेन्द्र नगर, इंदौर तथा 6. हरमनसिंह होरा पिता तरणजीत सिंह होरा निवासी 324, अभिषेक नगर थाना राजेन्द्र नगर, इंदौर के विरूद्ध पुलिस थाना बेटमा में अप. कं्र 447/6, 448/16 एवं 449/16 धारा 420, 467, 468, 120बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे है तथा आरोपीगण लगातार फरार है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये गये है, किंतु अभी तक इनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।
            प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पांच-पांच हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधीकारी/कर्मचारी उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी की सूचना देगा, जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे प्रत्येक आरोपी पर पृथक-पृथक 5,000/- रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 62 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 27 दिसम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 दिसम्बर 2016 को 05 गैर जमानती वारण्ट, 15 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2016- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2016 को 10.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शापिंग काम्पलेक्स के सामने इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 12 काजी की चाल इन्दौर निवासी शादाब पिता शेख अय्‌यूब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 27 दिसम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 26 दिसम्बर 2016 को फरार एवं स्थायीवारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 दिसम्बर 2016 को 06 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2016 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नर्मदा क्षिप्रा संगम स्थल के सामने ग्राम उज्जयनी से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, रामसिंह पिता भगवानदास पंजाबी, संजय पिता तेजप्रकाश शर्मा, सतीद्गा पिता हीरालाल अग्रवाल, मनीष पिता रमेशचंद्र श्रीवास, संजय पिता लक्ष्मीनारायण गुप्ता, गुरूदत्त पिता कृष्णराव वैघ तथा बलवीरसिंह पिता हरदित्य सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 720 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 27 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 दिसम्बर 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत जीवन ज्योति कालोनी तिराहा एवं बालाजी मंदिर के सामने सागौर रोड़ बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बांसपहाड़ी थाना शिकारी पाडा जिला दुमका, झारखंड निवासी कालू पिता सनातन भास्किय तथाा जीवन ज्योति कालोनी बेटमा निवासीअखिलेश वर्मा पिता कैलाश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक छुरा व एक चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।