Saturday, July 20, 2019


क्राईम ब्रांच इंदौर में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) इंदौर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर किया गया सम्मानित

इन्दौर दिनांक 20 जुलाई 2019 - गत सप्ताह में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीमों द्वारा अपराधियों की धरपकड़ करने के ,क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है जिसके परिपेक्ष्य में आज दिनांक 20.07.2019 को पुलिस कण्ट्रोल रूम सभागार जिला इंदौर में श्रीमति रूचि वर्धन मिश्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (शहर) इंदौर द्वारा थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में पदस्थ, उत्कृष्ट सूचना संकलन, सूझबूझ, एवं कुशल दक्षता का परिचय देते हुये अपराधियों को पकड़ने में सराहनीय योगदान देने वाले  नीचे दर्शित, अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मनित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) जिला इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री आलोक शर्मा सहित इंदौर पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। 
प्रकरणवार संक्षिप्त विवरण : -
थाना कनाड़िया मे अपराध क्रमाँक 323/19 धारा 386, 419, 506, 507 भादवि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये दिनांक 11.07.2019 को मुम्बई शहर से आरोपी सूरज दुबे पिता समरसेन दुबे उम्र 21 साल निवासी गली नं 4, स्वानंद कालोनी कनकावती बिल्डिंग के पास रामबाग कल्याण वेस्ट मुंबई को पकड़ा गया। उपरोक्त आरोपी नये नये मोबाईल नम्बरों से उद्योगपति रमेश बाहेती को करोड़ों रूपये के सेटलमेण्ट के लिये धमका रहा था। वह पूर्व में भी दर्जनों लोगों को इस प्रकार फोन पर जान से मारने की धमकी देकर लाखों रूपयें ऐंठ चुका था तथा मुंबई के सूचीबद्ध गुण्डे प्रथमेशा परब के नाम का उपयोग कर प्रोटैक्शन मनी के नाम पर लोगों से लाखों रूपये की मांग करता था। आरोपी आदतन अपराधी है जिस पर पूर्व से ही दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा आदतन, अपराध कारित करने वाले अपराधियों पर गोपनीय तरीके से सूक्ष्मता से निगरानी रखी जा रही है जिसमें टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ कुखयात अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं तथा वर्तमान में उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं जिसमें करीबन आधा दर्जन लोग, कम्पेल रोड पर गोपाल किसान सेवा केन्द्रपेट्रोल पंप के पीछे, हथियारों से लैस होकर बैठ कर वारदात करने की योजना बना रहे हैं। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा उक्त प्राप्त सूचना पर थाना खुड़ैल पुलिस के साथ संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर से (1) अबला उर्फ अब्दुल हुसेन पिता मो.सफी  उम्र 45 साल निवासी, 552 ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर (2) असलम पिता अलीयार खान उम्र 40 साल निवासी 71 ई-सेक्टर नाले पार चंदन नगर इंदौर (3) रऊफ पिता बाबू खाँ उम्र 41 साल निवासी, बरगादी मस्जिद के पास डाक्टर कालोनी खजराना इंदौर (4) मुखितयार उर्फ फटी पिता मो0 यूसुफ उम्र 42 साल निवासी - ई सेक्टर नाले पार चंदन नगर इंदौर (5) जितेन्द्र यादव पिता जयनारायण यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम बिहाड़िया देवगुराड़िया इंदौर एवं (6) अमजद पिता अनवर खान उम्र 35 साल निवासी 275 चन्दन नगर इन्दौर को पकड़ा जिनके कब्जे से एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा मिला, एक लोहे का फालिया, एक तलवार, धारधार छुरा तथा एक लठ्‌ठ बरामद हुआ। आरोपीगणों से पूछताछ में खुलासा किया कि वे लोग पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाई थी उसी वारदात को अंजाम देने के लिये वे सभी संगनमत होकर पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के लिये एकत्रित हुये थे। आरोपियों को पकड़कर पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया जाकर उनके पास से बरामद अस्त्र-शस्त्र जप्त किये गये तथा आरोपियों के विरूद्ध थाना खुड़ैल में अपराध क्रमाँक 302/19 धारा 399, 402, 115, 118 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी जितेन्द्र के भाई की हत्या पूर्व में दिनांक 13/05/2017 को गोली मारकर कर दी गई थी जिसका बदला लेने के लिये वह हत्यारों को मारना चाहता था इसलिये उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या का षणयंत्र रचा था। हत्या की सुपारी 10 लाख रुपये में तय हुई थी जिसमें गोली मारके यदि हत्या नहीं कर पाये तो वाहन से एक्सीडेंट करके मारने पर सुपारी राशी 10 लाख से घटकर 05 लाख रूपये में तय की गई थी। आरोपीगण रात को पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के बाद जितेन्द्र के भाई दीपक की हत्या के बदले उसके कहने पर किसी की हत्या करने वाले थे। योजना इस प्रकार थी कि, डकैती में लूटी जाने वाली रकम लेकर वे लोग हत्या करने के बाद फरार होगें। इससे पहले पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होने पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी हबला इस गिरोह कासरगना है जिस पर पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट , चाकूबाजी, रासुका, जिला बदर,  सहित करीबन 30 अपराध पंजीबध्द हैं। आरोपीगण रैकी कर, 02 बार एक्सीडेण्ट से मारने का विफल प्रयास कर चुके थे। थाना चंदननगर के नामचीन बदमाशों हबला तथा मुखतैयार गिरोह को सुपारी दी गई थी जोकि सूचीबद्ध बदमाश, है तथ्रर इन पर दर्जनों अपराध पूर्व से ही पंजीबद्ध है, पकड़े गये आरोपियों में तीन आरोपी पूर्व मे भी हत्याऐं चुके हैं ।
दिनांक 18.07.2019 को थाना क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अंतर्राज्यीय तस्कर सहित कुल 04 आरोपियों को 18 अवैध हथियारों व 03 कारतूसों के साथ पकड़ा गया। कार्यवाही में खरगौन निवासी कुंदन सिकलीगर भी धराया जोकि उ0प्र0 सहित विभिन्न राजयों में अवैघ हथियार तस्करो के माध्यम से सप्लाय करता था।

उपरोक्त प्रकरणों में नीचे दर्शित थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में पदस्थ, अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मनित किया गया है।
उनि लोकेनद्र हिहोरे
उनि बलराम रघुवंशी
उनि विकाश पाटिल
उनि अतुल सोलंकी
सउनि नंदकिशोर दुबे
सउनि राजकुमार भदौरिया
प्र आर 227 भगवती प्रसाद
प्र आर 1115 दीपक पवार
प्र आर2153 लक्ष्मण वास्केल
आर 2771 विनय सूर्यवंशी
आर 3168 पंकल ओझा
आर 3808 शिवकुमार त्यागी
प्र आर 228 विकाश शर्मा
प्र आर 2688 वलबंत इंगले
आर 1613 हुदेश शर्मा
आर 3879 खजान चौहान
आर 2094 राहुल प्रधान
आर 3776 देवराज
आर 990 जितेन्द्र सिंह

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 135 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 20 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 135 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

30 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 30 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 154 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 08 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 154 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छिपाबाखल से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, शादाब अली पिता नौशाद, मो. अफजल पिता मो.मुश्ताक, अनिल पिता अशोक यादव, सावेश सैय्‌यद पिता सलीम, गोलू उर्फ शाहनवाज पिता मो. खालिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1900 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 1216 बी विदुर नगर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अनिल पिता गोपाल गुजराती, राजू पिता कस्तूर गुजराती, कांति पिता रमेश हलबधिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3900 रूपयेंनगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान से सटटे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18/2 मल्हार पल्टन इंदौर निवासी इमरान पिता अब्दुल शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रा नगर रेल्वे की दीवार के पास एवं देवास नाका चौराहे के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 31/1 तलावली चांदा इंदौर निवासी शुभम पिता भगवत परिहार तथा यशवंत पिता रतनसिंह चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रू. कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कार बाजार नवलखा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, राम मंदिर वाली गलीशुक्ला नगर इंदौर निवासी संतोष पिता स्व. दिनेश वानखेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रू. कीमत की 7 पेटी अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 14.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 135 शहीद हेमू कालोनी इंदौर निवासी अमन पिता सुरेश कुशवाह तथा 92 गंगा बाग कालोनी इंदौर निवासी रोहित पिता हरि योगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5000 रू. कीमत की 60 लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 134 तंजीम नगर इंदौर निवासी रेहान पिता नौशाद शाह, 57 कड़ाव घाट पंढरीनाथ इंदौर निवासी मजहर पिता जहूर मोहम्मद तथा 157 इलियास कालोनी खजराना इंदौर निवासी फराज खानपिता मुमताज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टापू नगर एवं परदेशीपुरा कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 139 टापू नगर इंदौर निवासी अकरम उर्फ सोनू पिता हनीफ शाह तथा 22/8 परदेशीपुरा इंदौर निवासी आशीष उर्फ विक्की पिता प्रेमसागर यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयूर नगर लाल मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 63 बी बुद्ध नगर द्वारकापुरी इंदौर निवासी बंटी पिता पप्पू ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 625 गोटू महाराज की चाल मालवा मिल इंदौर निवासी राजा उर्फ रोहित पिता रामसिंह तथा गंगानगर धार रोड़ इंदौर निवासी पप्पू उर्फ प्रेमसिंह पिता नर्मदाप्रसाद चौहान पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।