Saturday, July 20, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 135 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 20 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 20 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 135 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

30 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 30 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 154 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 08 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 154 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छिपाबाखल से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, शादाब अली पिता नौशाद, मो. अफजल पिता मो.मुश्ताक, अनिल पिता अशोक यादव, सावेश सैय्‌यद पिता सलीम, गोलू उर्फ शाहनवाज पिता मो. खालिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1900 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 1216 बी विदुर नगर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अनिल पिता गोपाल गुजराती, राजू पिता कस्तूर गुजराती, कांति पिता रमेश हलबधिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3900 रूपयेंनगदी व ताश पत्ते जप्त किये गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान से सटटे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18/2 मल्हार पल्टन इंदौर निवासी इमरान पिता अब्दुल शहजाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रा नगर रेल्वे की दीवार के पास एवं देवास नाका चौराहे के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 31/1 तलावली चांदा इंदौर निवासी शुभम पिता भगवत परिहार तथा यशवंत पिता रतनसिंह चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रू. कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कार बाजार नवलखा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, राम मंदिर वाली गलीशुक्ला नगर इंदौर निवासी संतोष पिता स्व. दिनेश वानखेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21000 रू. कीमत की 7 पेटी अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 14.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 135 शहीद हेमू कालोनी इंदौर निवासी अमन पिता सुरेश कुशवाह तथा 92 गंगा बाग कालोनी इंदौर निवासी रोहित पिता हरि योगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5000 रू. कीमत की 60 लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 134 तंजीम नगर इंदौर निवासी रेहान पिता नौशाद शाह, 57 कड़ाव घाट पंढरीनाथ इंदौर निवासी मजहर पिता जहूर मोहम्मद तथा 157 इलियास कालोनी खजराना इंदौर निवासी फराज खानपिता मुमताज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टापू नगर एवं परदेशीपुरा कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 139 टापू नगर इंदौर निवासी अकरम उर्फ सोनू पिता हनीफ शाह तथा 22/8 परदेशीपुरा इंदौर निवासी आशीष उर्फ विक्की पिता प्रेमसागर यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मयूर नगर लाल मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 63 बी बुद्ध नगर द्वारकापुरी इंदौर निवासी बंटी पिता पप्पू ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2019 को मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 625 गोटू महाराज की चाल मालवा मिल इंदौर निवासी राजा उर्फ रोहित पिता रामसिंह तथा गंगानगर धार रोड़ इंदौर निवासी पप्पू उर्फ प्रेमसिंह पिता नर्मदाप्रसाद चौहान पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment