Saturday, June 20, 2020

· एटीएम तोड़कर पैसे चोरी करने का प्रयास करते आरोपियों को रंगे हाथ चंदन नगर पुलिस ने दबोचा ।


थाना चंदन नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही


·        घटना रात करीब 3.00बजे चंदन नगर में सहयोग नगर स्थित इंडिकैश बैंक एटीएम की ।
·        आरोपियों ने पहले एटीएम का कैमरा तोड़ा, एटीएम को तोड़ते हुए ही पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा ।
·        कुल 5 आरोपियों ने मिलकर घटना कारित करने का प्रयास किया ।
·        बीट आरक्षकों ने नाले में कूदकर एक आरोपी को पकड़ा ।

इंदौर- दिनांक 20 जून 2020- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा वाहन चोरी, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन के द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद द्वारा थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर को सम्पत्ति संबंधी अपराधियों की चेकिंग व कड़ाई से रात्रि गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया था 
              उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर ने रात्रि गश्त अधिकारी व कर्मचारियों को सभी एटीएम व बैंक चेक करने के दिये थे सख्त निर्देश।
          दिनांक 19.06.202020.06.2020 की रात्रि में करीब 3.00 बजे रात्रि गश्त अधिकारी उनि वीरेन्द्र बरकरे गश्त करते हुए सहयोग नगर की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में इंडिकैश बैंक एटीएम का आधा शटर खुला दिखा व अंदर कुछ हलचल दिखी। उनि वीरेंद्र बरकरे ने गाड़ी रोकी इतने में सभी आरोपी  गलियों में व नाले तरफ भागे, तत्काल सभी बीट को सूचित कर आरोपियों की घेराबंदी कर सभी को पकड़ा।
            उक्त घटना में एक आरोपी बाउंड्रीवाल कूदकर नाले में कूद गया जिसे पकड़ने के लिए बीट आरक्षक कमलेश चौरे, आरक्षक सुभाष राठौर, आरक्षक अकील व आरक्षक पंकज ने घेराबंदी कर नाले में कूदकर आरोपी को पकड़ा।
            घटना में आरोपी *1- नाजीश उर्फ नाजाइस पिता नौशाद उम्र 20 साल निवासी गणेश नगर गोंदीवाले कुआँ के पास चंदन नगर इंदौर 2- जुबेर पिता ताहिर अंसारी उम्र 22 साल निवासी साउथ तोड़ा इंदौर 3- राजा पिता अकबर उम्र 22 साल निवासी सहयोग नगर इंदौर 4-शानू उर्फ शाहनवाज पिता साबिर उम्र 18 साल निवासी ई सेक्टर चंदन नगर 5- समीर पिता मोहम्मद इसरार उम्र 18 साल निवासी ई सेक्टर चंदन नगर  को गिरफ्तार किया गया है एवं प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्य अपराधों में पूछताछ की जा रही है।
        *घटना के आरोपी नाजीश उर्फ नाजाईस के खिलाफ थाना चंदन नगर पर पूर्व के 6 अपराध पंजीबद्ध हैं जिसमें हत्या के प्रयास व मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
 आरोपी शानू उर्फ शहनवाज के भी थाना चंदन नगर पर पूर्व के 4 प्रकरण व आरोपी रियाजुद्दीन उर्फ राजा के खिलाफ पूर्व के 2 प्रकरण व आरोपी समीर के खिलाफ 1 प्रकरण पंजीबद्ध है* 
           उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन ने रात्रि गश्त अधिकारी व बीट कर्मचारियों को दो-दो हजार रुपये
 रिवार्ड देने की घोषणा की है।
           उक्त कार्यवाही में अच्छा कार्य करने वाले उक्त अधिकारी/ कर्मचारियों को थाना प्रभारी द्वारा भी हार/फूल माला पहनाकर कर तालियों से स्वागत किया गया।
          उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि वीरेन्द्र बरकरे, आरक्षक सुभाष राठौर, आरक्षक कमलेश चौरे, आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक अकील, आरक्षक भुवनेश मिश्रा व आरक्षक संतोष प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।




आबकारी विभाग के कर्मचारियो से शराब दुकान की सिलक लूटने की फिराक मे घूम रही शातिर लुटेरो की गैंग, वारदात के पूर्व पुलिस की गिरफ्त में



·        गैंग के पाच सदस्य मय पिस्टल व धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार ।
·        आरोपी गैंग के विरूद्ध पूर्व से दर्ज है कई अपराध ।
·        गैग ने शराब दुकान से विक्रय की राशि ले जा रहे आबकारी अधिकारियो से हथियार के बल लूट की योजना सफल ना होने पर, बना रखी थी घर मे डकैती डालकर लूटने की योजना।
·        गैंग के आरोपी सूरज जाट और कौशल दोनो न्यायालय से पैरोल पर है।
·        आरोपी सूरज जाट और कौशल ने अपने साथियो के साथ दो तीन दिन पूर्व आबकारी कर्मचारी को हथियार दिखाकर किया था, लूटने का प्रयत्न ।

इंदौर- दिनांक 20 जून 2020-  शहर में अपराधियो पर नियंत्रण हेतु  पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री   हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा गुंडे बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी ,सीएसपी श्री अजय जैन द्वारा   क्षेत्र के अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु कार्य योजना बनाई गई ।
           जिसके तहत दिनांक 20/06/2020 को विजयनगर पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग हथियारो के साथ मेरियेट होटल के पास सर्विस रोड पर अंधेरे मे बैठे है। सूचना पर पुलिस टीम चारो भागो मे विभाजित होकर घेराबंदी की गई, पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया तो उन्होने अपना नाम (1) सूरज पिता रमेश जाट उम्र 32 साल निवासी 654 पंचवटी कालोनी लसुडिया इंदौर (2) कौशल पिता नंदकिशोर कोष्ठी उम्र 30 साल निवासी 65/5 परदेशीपुरा इंदौर (3) प्रतीक पिता विजय चौकसे उम्र 24 साल निवासी 7/7 परदेशीपुरा इंदौर (4) दीपक पिता गणेश कुशवाह उम्र 25 साल निवासी 162/12 छोटी भमौरी इंदौर (5) अनिकेत पिता सुरेश ठाकुर उम्र 22 साल  निवासी 64/1 संजय गांधी नगर अनूप टाकीज के पीछे थाना एम आई जी इंदौर का बताया। जिनकी तलाशी से उनके पास एक पिस्टल ,तलवार चाकू और टॉमी बरामद हुई ।
            पूछताछ पर पता चला कि आरोपी सूरज जाट कुख्यात अपराधी लखन जाट का भाई है और उसके जैल मे रहने से उसकी गैंग को अपने साथी कौशल के साथ चला रहा है। आरोपी कौशल जाट और सूरज के विरूद्ध परदेशीपुरा ,हीरानगर ,एमआईजी, एमजी रोड आदि मे दो दर्जन से अधिक हत्या ,हत्या का प्रयास ,लूट डकैती, चाकू बाजी के अपराध दर्ज है। और दोनो कोरोना समय मे न्यायालय से मिली पैरोल पर जैल से बाहर आये है। आरोपी सूरज और कौशल द्वारा शराब दुकानो की रैकी अपने साथियो के साथ बिगत सप्ताह से लूटपाट की दृष्टि से की जा रही थी और इनके द्वारा निपानिया शराब दुकान से दुकान बंद कर निकले आबकारी कर्मचारी के साथ भी दिनांक 17/06/2020 को कट्टा दिखाकर लूट का प्रयत्न किया गया था, परन्तु पुलिस व कर्मचारी की सतर्कता से लूट नही कर पाकर फरार हो गये थे।
            इसके बाद आरोपी सूरज जाट व कौशल ने अपने साथियो के साथ आबकारी कर्मचारियो के साथ दुकान से लौटते समय घर तक पहुचने के रास्ते मे  धारदार हथियारो के साथ दुकान की  राशि लूटने की योजना बनाई थी, परन्तु पुलिस टीम द्वारा सक्रियता के साथ इन्हे घटना के पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस द्वारा आरोपीगण की गैंग और उनके सदस्यो तथा उनकी गतिविधियो के बारे मे पूछताछ की जा रही है ।
       उक्त गैंग को पकडने मे उनि (परि) नवीन श्रीवास्तव, सउनि बी के जाटव, प्र.आर. 785 अरविन्द ,आर. 2975 विनीत, आर. 2992 प्रवीण ,आर. 1469 कुलदीप ,आर. 3931 उत्कर्ष ,आर. 3651 मुकेश ,आर. 1037 दिलीप ,आर. 451 राकेश पाठक तथा आर. 3959 महेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।



शहर के सेंट विंसेंट पल्लौटी स्कूल में सेवा देने वाले 70 ऑटो चालकों को, इंदौर पुलिस की प्रेरणा से मिला कच्चा राशन



इन्दौर दिनांक 20 जून 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, अनलॉक-1 के आदेश के पालन हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना कर, अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ते हुए, अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी किया जा रहा है।
            इसी क्रम में इंदौर पुलिस की प्रेरणा से दिनांक- 20/06/2020 को शहर में रेडीमेड काॅमप्लेक्स में स्थित सेंट विंसेंट पल्लौटी स्कूल द्वारा संचालित "वी केयर"- एक सामाजिक उदार पहल, संस्था के सौजन्य से स्कूल में सेवा देने वाले 70 ऑटो चालकों को करीब 16 किलो कच्चे राशन के पैकेट नि:शुल्क वितरित किये गये। राशन का वितरण थाना हीरा नगर के पुलिस बल की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखकर किया गया।
            सेंट विंसेंट पल्लौटी स्कूल के  मैनेजर फादर सजी पुजंल, प्रिंसिपल फादर शिनसन सेबॅस्टिअन,  सब इंस्पेक्टर श्री शिवम ठक्कर एवं समाजसेवी श्री मनोज जुनेजा द्वारा एएसपी (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस व "वी केयर" एक सामाजिक उदार पहल, संस्था की इस कार्रवाई से अभिभूत होकर, ऑटो चालक संजय पाटिल एवं मयूर वर्मा द्वारा सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल के प्रति आभार व्यक्त किया और  कहा कि ऐसे मुश्किल समय में स्कूल प्रशासन ने हमारी मदद कर सराहनीय कार्य किया है। साथ ही स्कूल के ऑटो चालकों ने इंदौर पुलिस को सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया गया।




· एक ही रात में कई वारदातें कर सनसनी फैलाने वाले कुख्यात लुटेरे पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में ।



·        गिरफ्तार हुए 02 बदमाशों ने कबूली एक दर्जन वारदातें ।
·        राहगीरों से लूटे गए 10 मोबाइल फोन एवं नगदी सहित आधा दर्जन एटीएम कार्ड बरामद |
·        घटना में प्रयुक्त 02 चाकू तथा सफेद अपाचे मोटरसाइकिल भी हुई बरामद।

दिनांक 17/6/2020 की रात्रि में एक सफेद अपाचे पर सवार 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना बाणगंगा एवं थाना हीरा नगर क्षेत्र सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में राहगीरों के साथ चाकूबाजी कर उनके मोबाइल एवं नगदी आदि की लूट कर सनसनी फैला दी थी ।
            उक्त घटनाक्रम को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे । जिस अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) श्री मो यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) जोन 3 श्री शशिकांत कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा संबंधित थानों के थाना प्रभारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारी गण के साथ मिलकर प्रभावी कार्ययोजना बनायी जाकर आरोपियों की गहन तलाश कर उनकी गिरफ्तारी के त्वरित कदम उठाये गये , जिसके परिणाम स्वरूप घटना के तीसरे ही दिन उक्त गंभीर घटनाएं घटित करने वाले दोनों कुख्यात बदमाशों को पकड़ने में थाना हीरानगर पुलिस को उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई है ।

            घटनाक्रम इस प्रकार हैं कि, दिनांक 17/6/2020 की मध्य रात्रि में एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र में पोलो ग्राउंड के पास राह चलते चंद्रपाल सिंह चौधरी नामक एक सिक्योरिटी गार्ड को पैरों में चाकू मारकर घायल कर उससे 13000 नगद एवं 01 मोबाइल लूट लिया।इसके उपरांत उक्त बदमाशों द्वारा थाना हीरानगर क्षेत्र में भी सुधीर शर्मा नामक एक सनराइज टावर के कंसलटेंट को प्राइम केयर हॉस्पिटल के नजदीक उससे एक मोबाइल व 8000 / -नगदी उद्दापित करने के लिए उसको चाकू मारकर घायल कर दिया व फरार हो गए थे । इन बदमाशों के द्वारा उसी रात शहर के अन्य क्षेत्रों में भी उत्पात मचाकर सनसनी फैला दी थी । आरोपियों की तलाश में विभिन्न थानों की अनेकों पुलिस टीम सरगर्मी से लगी हुई थी । इसी क्रम में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा अनुसंधान में आये तथ्यों एवं साक्ष्य के आधार पर तथा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटनाओं को घटित करने वाले दोनों आरोपियों का पता उठाया जाकर आरोपी 1- चेतन पिता नत्थूलाल रील उम्र 21 साल नि 151/11 लाल गली परदेशीपुरा एवं भूषण उर्फ पंकज पिता सुभाष सनोने उम्र 20 साल नि गली न 6 परदेशीपुरा इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटनाओं सहित लूट एवं संपत्ति उद्दापित करने हेतु चाकूबाजी करने की लगभग एक दर्जन वारदातें घटित करना कबूली हैं जिनके संबंध में पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सफेद अपाचे मोटरसाइकिल सहित 02 चाकू बरामद हुए हैं तथा आरोपियों द्वारा विभिन्न राहगीरों से लूटे गए 10 मोबाइल फोन सहित नगदी एवं आधा दर्जन एटीएम कार्ड भी बरामद करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है ।
           
            पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कुख्यात बदमाश है जिन पर पूर्व से ही विभिन्न थानों में अनेकों अपराध दर्ज हैं । जिनमें आरोपी चेतन  के विरुद्ध लूट , मारपीट , डकैती की योजना एवं अवैध शस्त्र रखने आदि के 07 मामले एवं आरोपी पंकज के विरुद्ध मारपीट, अवैध शस्त्र रखने आदि के 06 मामले दर्ज हैं । दोनों आरोपियों से थाना हीरा नगर में गहन पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है ।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर के प्रआर पंकज राजावत, आर रवि पाल, आर मुकेश जादौन, आर सुधीर, आर विनोद पटेल, आर महेंद्र सिंह, आर अजीत यादव आर सुनील बाजपेई की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 68 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 20 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 20 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

27 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 आदतन एंव 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गिरफ्तार वारण्ट, 05 गैर जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जून 2020 को 01 गिरफ्तार वारण्ट, 13 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पट्टी नीचे सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलें हुए मिले, प्रकाश, सुरेश, रमेश, तथा सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सें 4100 रुपयें नगदी व से ताश पत्ते जप्त किये गये।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार
            पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 19 जून 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास बडी ग्वालटोली और मुक्ति धाम के पास इंदौर पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 123 बडी ग्वालटोली निवासी राजा धीमान और शांति नगर निवासी बबलू मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2540 रुपयंे कीमत की 32 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 19 जून 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास न्यू लोहा मण्डी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, निरंजनपूर निवासी आकाश पिता राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षंेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानों से इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवकरण पिता काशीराम अंडतिया , मथुराबाई पति राजाराम डोरिया ,संतोष बाई पति सुभाष डोडिया तथा रीना पति प्रकाश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रुपयंे कीमत की 9 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
            पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 19 जून 2020 को 14.30 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गडरिया मोहल्ला धार रोड चंदननगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 173 गडरिया मोहल्ला निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुप्यें कीमत की 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
            पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 19 जून 2020 को 22.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गफुर खाॅ की बजरिया इंदौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 26 गफुर खाॅ की बजरिया निवासी मोहम्मद गफ्फार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध लोहे का सतुर जप्त किया गया।
            पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 जून 2020 को 14.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामदंेव बाबा मंदिर के पास जिन्सी हाट मैदान इंदौर संे से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 27 रामगंज जिन्सी इंदौर निवासी सद्दाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
           
            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
           

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2020 को, 23.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदंेवी काॅलेज के पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, श्यामचरण शुक्ल नगर निवासी अमन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

            पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 19 जून 2020 को, 22.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर कंे पास इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,  काली माता मंदिर तेलीखंेडा निवासी धन्ना उर्फ पप्पू तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।

    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।