Saturday, June 20, 2020

· एक ही रात में कई वारदातें कर सनसनी फैलाने वाले कुख्यात लुटेरे पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में ।



·        गिरफ्तार हुए 02 बदमाशों ने कबूली एक दर्जन वारदातें ।
·        राहगीरों से लूटे गए 10 मोबाइल फोन एवं नगदी सहित आधा दर्जन एटीएम कार्ड बरामद |
·        घटना में प्रयुक्त 02 चाकू तथा सफेद अपाचे मोटरसाइकिल भी हुई बरामद।

दिनांक 17/6/2020 की रात्रि में एक सफेद अपाचे पर सवार 02 अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना बाणगंगा एवं थाना हीरा नगर क्षेत्र सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में राहगीरों के साथ चाकूबाजी कर उनके मोबाइल एवं नगदी आदि की लूट कर सनसनी फैला दी थी ।
            उक्त घटनाक्रम को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे । जिस अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) श्री मो यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) जोन 3 श्री शशिकांत कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा संबंधित थानों के थाना प्रभारियों एवं अधीनस्थ कर्मचारी गण के साथ मिलकर प्रभावी कार्ययोजना बनायी जाकर आरोपियों की गहन तलाश कर उनकी गिरफ्तारी के त्वरित कदम उठाये गये , जिसके परिणाम स्वरूप घटना के तीसरे ही दिन उक्त गंभीर घटनाएं घटित करने वाले दोनों कुख्यात बदमाशों को पकड़ने में थाना हीरानगर पुलिस को उल्लेखनीय सफलता हासिल हुई है ।

            घटनाक्रम इस प्रकार हैं कि, दिनांक 17/6/2020 की मध्य रात्रि में एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र में पोलो ग्राउंड के पास राह चलते चंद्रपाल सिंह चौधरी नामक एक सिक्योरिटी गार्ड को पैरों में चाकू मारकर घायल कर उससे 13000 नगद एवं 01 मोबाइल लूट लिया।इसके उपरांत उक्त बदमाशों द्वारा थाना हीरानगर क्षेत्र में भी सुधीर शर्मा नामक एक सनराइज टावर के कंसलटेंट को प्राइम केयर हॉस्पिटल के नजदीक उससे एक मोबाइल व 8000 / -नगदी उद्दापित करने के लिए उसको चाकू मारकर घायल कर दिया व फरार हो गए थे । इन बदमाशों के द्वारा उसी रात शहर के अन्य क्षेत्रों में भी उत्पात मचाकर सनसनी फैला दी थी । आरोपियों की तलाश में विभिन्न थानों की अनेकों पुलिस टीम सरगर्मी से लगी हुई थी । इसी क्रम में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा अनुसंधान में आये तथ्यों एवं साक्ष्य के आधार पर तथा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटनाओं को घटित करने वाले दोनों आरोपियों का पता उठाया जाकर आरोपी 1- चेतन पिता नत्थूलाल रील उम्र 21 साल नि 151/11 लाल गली परदेशीपुरा एवं भूषण उर्फ पंकज पिता सुभाष सनोने उम्र 20 साल नि गली न 6 परदेशीपुरा इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटनाओं सहित लूट एवं संपत्ति उद्दापित करने हेतु चाकूबाजी करने की लगभग एक दर्जन वारदातें घटित करना कबूली हैं जिनके संबंध में पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सफेद अपाचे मोटरसाइकिल सहित 02 चाकू बरामद हुए हैं तथा आरोपियों द्वारा विभिन्न राहगीरों से लूटे गए 10 मोबाइल फोन सहित नगदी एवं आधा दर्जन एटीएम कार्ड भी बरामद करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है ।
           
            पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कुख्यात बदमाश है जिन पर पूर्व से ही विभिन्न थानों में अनेकों अपराध दर्ज हैं । जिनमें आरोपी चेतन  के विरुद्ध लूट , मारपीट , डकैती की योजना एवं अवैध शस्त्र रखने आदि के 07 मामले एवं आरोपी पंकज के विरुद्ध मारपीट, अवैध शस्त्र रखने आदि के 06 मामले दर्ज हैं । दोनों आरोपियों से थाना हीरा नगर में गहन पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है ।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर के प्रआर पंकज राजावत, आर रवि पाल, आर मुकेश जादौन, आर सुधीर, आर विनोद पटेल, आर महेंद्र सिंह, आर अजीत यादव आर सुनील बाजपेई की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment