Saturday, June 20, 2020

· एटीएम तोड़कर पैसे चोरी करने का प्रयास करते आरोपियों को रंगे हाथ चंदन नगर पुलिस ने दबोचा ।


थाना चंदन नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही


·        घटना रात करीब 3.00बजे चंदन नगर में सहयोग नगर स्थित इंडिकैश बैंक एटीएम की ।
·        आरोपियों ने पहले एटीएम का कैमरा तोड़ा, एटीएम को तोड़ते हुए ही पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा ।
·        कुल 5 आरोपियों ने मिलकर घटना कारित करने का प्रयास किया ।
·        बीट आरक्षकों ने नाले में कूदकर एक आरोपी को पकड़ा ।

इंदौर- दिनांक 20 जून 2020- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा वाहन चोरी, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री महेश चंद जैन के द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद द्वारा थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर को सम्पत्ति संबंधी अपराधियों की चेकिंग व कड़ाई से रात्रि गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया था 
              उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी श्री योगेश सिंह तोमर ने रात्रि गश्त अधिकारी व कर्मचारियों को सभी एटीएम व बैंक चेक करने के दिये थे सख्त निर्देश।
          दिनांक 19.06.202020.06.2020 की रात्रि में करीब 3.00 बजे रात्रि गश्त अधिकारी उनि वीरेन्द्र बरकरे गश्त करते हुए सहयोग नगर की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में इंडिकैश बैंक एटीएम का आधा शटर खुला दिखा व अंदर कुछ हलचल दिखी। उनि वीरेंद्र बरकरे ने गाड़ी रोकी इतने में सभी आरोपी  गलियों में व नाले तरफ भागे, तत्काल सभी बीट को सूचित कर आरोपियों की घेराबंदी कर सभी को पकड़ा।
            उक्त घटना में एक आरोपी बाउंड्रीवाल कूदकर नाले में कूद गया जिसे पकड़ने के लिए बीट आरक्षक कमलेश चौरे, आरक्षक सुभाष राठौर, आरक्षक अकील व आरक्षक पंकज ने घेराबंदी कर नाले में कूदकर आरोपी को पकड़ा।
            घटना में आरोपी *1- नाजीश उर्फ नाजाइस पिता नौशाद उम्र 20 साल निवासी गणेश नगर गोंदीवाले कुआँ के पास चंदन नगर इंदौर 2- जुबेर पिता ताहिर अंसारी उम्र 22 साल निवासी साउथ तोड़ा इंदौर 3- राजा पिता अकबर उम्र 22 साल निवासी सहयोग नगर इंदौर 4-शानू उर्फ शाहनवाज पिता साबिर उम्र 18 साल निवासी ई सेक्टर चंदन नगर 5- समीर पिता मोहम्मद इसरार उम्र 18 साल निवासी ई सेक्टर चंदन नगर  को गिरफ्तार किया गया है एवं प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्य अपराधों में पूछताछ की जा रही है।
        *घटना के आरोपी नाजीश उर्फ नाजाईस के खिलाफ थाना चंदन नगर पर पूर्व के 6 अपराध पंजीबद्ध हैं जिसमें हत्या के प्रयास व मारपीट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
 आरोपी शानू उर्फ शहनवाज के भी थाना चंदन नगर पर पूर्व के 4 प्रकरण व आरोपी रियाजुद्दीन उर्फ राजा के खिलाफ पूर्व के 2 प्रकरण व आरोपी समीर के खिलाफ 1 प्रकरण पंजीबद्ध है* 
           उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन ने रात्रि गश्त अधिकारी व बीट कर्मचारियों को दो-दो हजार रुपये
 रिवार्ड देने की घोषणा की है।
           उक्त कार्यवाही में अच्छा कार्य करने वाले उक्त अधिकारी/ कर्मचारियों को थाना प्रभारी द्वारा भी हार/फूल माला पहनाकर कर तालियों से स्वागत किया गया।
          उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि वीरेन्द्र बरकरे, आरक्षक सुभाष राठौर, आरक्षक कमलेश चौरे, आरक्षक पंकज यादव, आरक्षक अकील, आरक्षक भुवनेश मिश्रा व आरक्षक संतोष प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment