इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2012-पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेद्गा सिंह के निर्देद्गान में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज एस.एस. चौहान के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारी एरोड्रम बी.एल. मीणा व उनकी टीम के उपनिरीक्षक पी.आर. पाटोलिया, बी.एस. रघुवंद्गाी, आरक्षक शेलेन्द्र, जितेन्द्र तथा शेलेन्द्र सिंह बुंदेला द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 23.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विद्या पैलेस गुरूरामचन्द्र झा पब्लिक स्कूल के सामने मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स पर अवैध रूप से ब्राउन शुगर ले जाते हुए दो आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनका नाम व पता पूछते इन्होने अपना नाम द्गिावसिहं उर्फ सुरेद्गा पिता भागीरथ कछावा (45) निवासी उज्जैन करोदिया हाल मालवीय नगर इंदौर तथा संजय पिता कैलाद्गा धनोतिया (24) निवासी धान मंडी स्वासरा जिला मंदसौर हाल पिपल्याहाना चौहान नगर इंदौर बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लाख रूपये कीमत की 01 किलो 105 ग्राम बं्राउन शुगर तथा उपरोक्त मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स नं. एमपी-43/एमएफ/9699 बरामद की गई। आरोपी संजय 01 कोरियर कंपनी में काम करता है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
Wednesday, February 15, 2012
02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
16 स्थाई, 77 गिरफ्तारी व 203 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 16 स्थाई, 77 गिरफ्तारी व 203 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रोमें, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑॅ/सट्टा की गतिविधि में लिप्त मिले 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 20.00 बजे झण्डा चौक भमौरी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 156 मालवामील इंदौर निवासी दिलीप पिता जगन्नाथ पुरी (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 610 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 18.45 बजे टापू नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले द्गिावाजी पिता बिटठलराव (62) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 11.15 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर न्यू प्रकाद्गा नगर मैदान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लक्ष्मण, बब्बू, दिनेद्गा तथा धनराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 210 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिसथाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 14.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम रालामण्डल से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जगदीद्गा तथा बाबूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 18.45 बजे टापू नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले द्गिावाजी पिता बिटठलराव (62) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 11.15 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर न्यू प्रकाद्गा नगर मैदान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लक्ष्मण, बब्बू, दिनेद्गा तथा धनराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 210 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिसथाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 14.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम रालामण्डल से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जगदीद्गा तथा बाबूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
अवैध शराब/भांग बेचते हुये 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 22.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चाणक्यपुरी चौराहा के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 1722 डी सुदामानगर निवासी लक्की उर्फ लीलाधर पिता रामचन्द्र बालानी (49) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 हजार रूपये कीमत की 80.64 लीटर शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले देवेन्द्र नगर इंदौर निवासी योगेद्गा पिता शंकरलाल (18) तथा 40 देवेन्द्र नगर निवासी निखिल पिता अनिलमालवीय (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 6 हजार 800 रूपये कीमत की 11 बाटल अंग्रेजी शराब तथा 48 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 15.00 बजे ग्राम बड़ी कलमेर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही की रहने वाले राधेद्गयाम पिता छन्नालाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 2 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 11.30 बजे भोई मोहल्ला सरकारी स्कूल के पीछे से अवैध भांग बेचते हुये मिली यही की रहने वाली अनीता पति अनिल भोई (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 500 ग्राम भांग बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले देवेन्द्र नगर इंदौर निवासी योगेद्गा पिता शंकरलाल (18) तथा 40 देवेन्द्र नगर निवासी निखिल पिता अनिलमालवीय (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 6 हजार 800 रूपये कीमत की 11 बाटल अंग्रेजी शराब तथा 48 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 15.00 बजे ग्राम बड़ी कलमेर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही की रहने वाले राधेद्गयाम पिता छन्नालाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 2 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 11.30 बजे भोई मोहल्ला सरकारी स्कूल के पीछे से अवैध भांग बेचते हुये मिली यही की रहने वाली अनीता पति अनिल भोई (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपये कीमत की 500 ग्राम भांग बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2011- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 11.30 बजे जे जे स्कूल के सामने महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गुर्जर खेड़ा महू निवासी दिनेद्गा पिता नारायण प्रसाद (22)को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)