इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2012-पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेद्गा सिंह के निर्देद्गान में, नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज एस.एस. चौहान के मार्गदर्द्गान में थाना प्रभारी एरोड्रम बी.एल. मीणा व उनकी टीम के उपनिरीक्षक पी.आर. पाटोलिया, बी.एस. रघुवंद्गाी, आरक्षक शेलेन्द्र, जितेन्द्र तथा शेलेन्द्र सिंह बुंदेला द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 23.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विद्या पैलेस गुरूरामचन्द्र झा पब्लिक स्कूल के सामने मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स पर अवैध रूप से ब्राउन शुगर ले जाते हुए दो आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनका नाम व पता पूछते इन्होने अपना नाम द्गिावसिहं उर्फ सुरेद्गा पिता भागीरथ कछावा (45) निवासी उज्जैन करोदिया हाल मालवीय नगर इंदौर तथा संजय पिता कैलाद्गा धनोतिया (24) निवासी धान मंडी स्वासरा जिला मंदसौर हाल पिपल्याहाना चौहान नगर इंदौर बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लाख रूपये कीमत की 01 किलो 105 ग्राम बं्राउन शुगर तथा उपरोक्त मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स नं. एमपी-43/एमएफ/9699 बरामद की गई। आरोपी संजय 01 कोरियर कंपनी में काम करता है। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्व धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर पुलिस रिमाण्ड लेकर पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment