Monday, July 1, 2013

हत्या का प्रयास करने वाले संदिग्ध आरोपी का स्कैच


इन्दौर -दिनांक 01 जुलाई 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि थाना बाणगंगा क्षैत्रांतर्गत सुपर कॉरिडोर से मेडीकल हब की ओर आधा किलोमिटर अंदर टिगरिया बादशाह पर दिनांक 05 जून 2013 को फरियादी अशोक पिता प्रेमशरण शर्मा (47) निवासी 183 सोमानी नगर इंदौर को, यूनिकार्न मोटरसायकल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने अज्ञात कारण से जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर गर्दन तथा होंठ पर चोट पहुॅचायी थी। फरिायादी की रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा पर अपराध धारा 307,34 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। फरियादी द्वारा एक संदिग्ध लड़के का हुलिया बताया गया, जो रंग गेंहुआ, चेहरा लंबा, शर्ट चेक्स लाल कलर तथा जींस पेट पहने हुये था, फरियादी द्वारा बताये अनुसार स्कैच तैयार किया गया है। उपरोक्त संदिग्ध की पहिचान/जानकारी होने पर मोबाईल नं. 9425477791 पर सूचित करे। 

03 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जून 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसेआदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आतदन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थायी, 25 गिरफ्तारी व 199 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 01 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून 2013 को 08 स्थायी, 25 गिरफ्तारी व 199 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 जुलाई 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2013 को 21.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अर्जुन सिंह गोहर नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें शुभम, अप्पू, अरूण, नितिन तथा जितेन्द्रको पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 01 जुलाई 2013- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जून 2013 को 18.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अग्रवाल स्कूल के पीछे इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले मायापुरी खजराना निवासी ओमप्रकाश पिता सीतराम (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपये कीमत की 100 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2013 को 12.15 बजे 96 कृष्णबाग कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राजकुमार पिता कल्लूू तथा हरि नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2013 को 22.15 बजे पिपलियाहाना चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पालदा इंदौर निवासी राकेश पिता रूपचन्द्र प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2013 को 13.30 बजे महू नाका चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 27 महावर नगर इंदौर निवासी नीलेश पिता मूलचन्द्र (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 876 रूपये कीमत की 30 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।