Monday, September 11, 2017

कड़े चुराने के लिये नानी के पैर काटकर ले जाने वाले हत्या के प्रकरण का स्थायी वारंटी, पुलिस थाना हातोद की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 11 सितंबर 2017-शहर में अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र विभिन्न प्रकरणों में फरार अपराधियों एवं वारण्टियो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में अपराधियों एवं वारंटियों के चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस थाना हातोद द्वारा हत्या के प्रकरण के फरार स्थायी वारंटी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। 
पुलिस थाना हातोद की टीम द्वारा पंचम अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय इन्दौर के एस.टी.नं.905/12 धारा 302,449 भादवि के स्थायी गिरफ्तारी वारण्टी राजेश पिता मदनलाल उम्र 35 वर्ष निवासी नई आबादी हातोद हाल अहमद नगर बाग थाना चन्दननगर इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपी द्वारा वर्ष 2012 मे अपनी नानी के पैर काटकर कडे चोरी कर ले गया था जिसमे नानी की मृत्यु हो गयी थी।पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी थी। आरोपी द्वारा माननीय न्यायालय से जमानत का लाभ लेकर काफी समय से फरार चल रहा था तथा बार बार सिम बदलकर तथा अपना पता बदलकर अपनी फरारी काट रहा था, जो आज पुलिस की गिरफ्त में आया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय मे पेश किया जहा से आरोपी को सेन्ट्रल जेल इन्दौर भेजा गया है।

उक्त वारण्टी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हातोद श्रीमती सविता चौधरी के नेतृत्व में उनि. पी.एल.शर्मा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा स्कूल के कर्मचारीगणों के वेरिफिकेशन के संबंध में चलाया जा रहा है विशेष अभियान


इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2017- इन्दौर शहर के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को घ्यान में रखते हुए तथा उनके विरूद्ध दुर्वव्यवहार संबधी घटनाओं के रोकथाम हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर पुलिस को एक विशेष अभियान चलाकर, शहर के स्कूलों के शिक्षकगण व अन्य स्टाफ के कर्मचारीगणों की जानकारी रखने एवं इनके वेरिफिकेशन के संबंध में स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

                उक्त निर्देशों के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकगण, बसों के ड्रायवरों, कन्डक्टरों, सिक्यूरिटी गार्डो व अन्य स्टाफ के कर्मचारीगणों की जानकारी रखने एवं इनके वेरिफिकेशन के संबंध में स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया जा रहा है तथा स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारीगणों का पुलिस वेरिफिकेशन की जानकारी ली जा रही है तथा स्कूल प्रबंधन को अपने कर्मचारियों को बच्चों से अच्छे व्यवहार करने की उचित समझाईश देने एवं उनकी हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही कोई कर्मचारीगण का आचरण संदिग्ध लगे या कोई संदिग्ध स्कूल में दिखे तो उसके विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिये गये है।

इन्दौर पुलिस के गुण्डा अभियान में, 303 वांरटी व अपराधिक तत्व पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 11 सितंबर 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु तथा आगामी त्यौहारों को मद्‌देनजर रखत हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा स्थयी एवं गिरफ्तारी वारंटियों तथा गुण्डे बदमाशों की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान दिनांक 10.09.17 की रात्रि से चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत इन्दौर पुलिस द्वारा 140 स्थायी वारंटियों व 163 गिरफ्तार वारंटियों को अपनी गिरफ्त में लेकर, क्षेत्र के कई गुण्डो बदमाशों एव असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

                इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में शहर के सभी पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र के अति. पुलिस अधीक्षकगणों एवं नगर पुलिस अधीक्षकगणों द्वारा सभी थानों के थाना प्रभारियों एवं उनकी टीम के साथ, रात्रि में क्षेत्र के गुण्डे बदमाशों, वारंटियों, फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु दबिश दी गयी तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई अपराधी घरोंमें सोते मिलें, तो कुछ पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हे पकड़ा गया। उक्त अभियान के दौरान पूर्व क्षेत्र के 74 स्थायी एवं 76 गिरफ्तारी वारंटियों तथा पश्चिम व देहात क्षेत्र के 66 स्थायी व 87 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया। अभियान के दौरान कई ऐसे अपराधी भी पकड़ में आये जो कई समय से फरार थे। पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व आमाजिक तत्वों को पकड़कर, उनसे डोजियर भरवायें गये तथा उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। इन्दौर पुलिस का अपराधिक तत्वों पर नियत्रंण हेतु इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेगें।

व्हाट्‌सअप ग्रुप में छात्रा को बदनाम करने वाला, व्ही केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 11 सितम्बर 2017- इन्दौर शहर में महिलाओं को परेशान करने संबंधी शिकायतों व प्रकरणों पर त्वरित निराकरण कर, आरोपियोंको पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरिक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेंद्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दियें गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका ने एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि, मैं 12 वी क्लास की छात्रा हूं, मेरी बहन का मित्र विशाल दामडिया द्वारा मेरा व्हाट्‌अप मोबाईल नंबर अलग-अलग व्हाट्‌अप ग्रुपो में डाल दिया और मेरे संबंध में काफी अश्लील बातें कही गयी है साथ ही मुझें कॉलगर्ल बताया गया, जिससें मेरे मोबाईल नंबर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कॉल व व्हाट्‌अप कर परेशान किया जा रहा है।

उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतें हुए अनावेदक विशाल पिता मांगीलाल दामडीया उम्र 22 साल निवासी नंदविहार कॉलोनी राऊ इंदौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतू, पुलिस थाना रावजी बाज़ार के सुपूर्द किया गया। आरोपी विशाल ने पूछताछ में बताया की वह मूलरूप सें ग्राम डोगरगांव तहसील सुसनेर जिला आगर मालवा का रहने वाला है, जो विगत 6 सालों में इंदौर में रह कर प्राईवेट कंपनी में ब्युटी प्रोडक्ट सेल करता हूं। मेरे पिता जी वर्तमान में सोयत में गर्वमेंट टीचर है। मैंने शाजापुर सें बीएससी की है और वर्तमान में इंदौर के मेडिकेप्स कॉलेज इंदौर सें बीई कर रहा हूं। आवेदिका की बहन और मैं पिछले 03 सालों से आपस में फ्रेन्ड है। आवेदिका ने मुझें अपनी बहन सें दूर रहने को कहा था तो, मैंने एक दिन नशे की हालत में आवेदिका को कॉलगर्ल बता कर अलग-अलग ग्रुपो में नंबर डाल दिया था।


होस्टल में चोरी करने वाला शातिर चोर, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 11 सितंबर 2017-शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा पूर्व आपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा थाना प्रभावी क्राईम ब्रांच व उनकी टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

                क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, थाना भंवरकुआं क्षेत्र में आशाराम चौराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मोबाईल व सोने की चेन आदि सामान बेचने की फिराक में घूम रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम संजय पिता प्रेमलाल (20) निवासी म.न. 33 नर्मदा नगर खंडवा रोड़ इन्दौर बताया। सामान केसबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि, उसके द्वारा 10-12 दिन पूर्व टैगोर बॉयज होस्टल, खंडवा रोड़ चौराहे के पीछे की ओर एक कमरे की खिड़की तोड़कर उसमें घुस कर उक्त सामान चोरी किया था, जिसे ही बेचने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी ने उक्त होस्टल में से एक गले की चेन, चार घड़ी, एक माइक्रोमेक्स कंपनी का मोबाईल, एडिडास के एक जोड़ी जूते, फरियादी उत्कल का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड, पर्स व फोटो आदि दस्तावेज चुराये थे, जिस पर थाना भंवरकुआं पर अप. क्रं. 468/17 धारा 380 भादवि पंजीबद्ध किया गया था। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के अपराध में थाना भंवरकुआं में बंद हो चुका है। आरोपी से अन्य वारदातों के सबंध में भी पूछताछ की जा रही है।