इन्दौर-दिनांक
11 सितंबर 2017-शहर में अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र विभिन्न प्रकरणों में फरार
अपराधियों एवं वारण्टियो की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने
के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री
विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश
द्विवेदी के मार्गदर्शन में अपराधियों एवं वारंटियों के चलाये जा रहे विशेष अभियान
के दौरान पुलिस थाना हातोद द्वारा हत्या के प्रकरण के फरार स्थायी वारंटी को पकड़ने
में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना हातोद की टीम द्वारा पंचम अतिरिक्त
जिला सत्र न्यायालय इन्दौर के एस.टी.नं.905/12 धारा 302,449
भादवि के स्थायी गिरफ्तारी वारण्टी राजेश पिता मदनलाल उम्र 35
वर्ष निवासी नई आबादी हातोद हाल अहमद नगर बाग थाना चन्दननगर इन्दौर को पकड़ा गया।
आरोपी द्वारा वर्ष 2012 मे अपनी नानी के पैर काटकर कडे चोरी कर ले गया
था जिसमे नानी की मृत्यु हो गयी थी।पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी थी। आरोपी द्वारा माननीय न्यायालय से जमानत का लाभ लेकर काफी समय
से फरार चल रहा था तथा बार बार सिम बदलकर तथा अपना पता बदलकर अपनी फरारी काट रहा
था, जो आज पुलिस की गिरफ्त में आया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर, माननीय
न्यायालय मे पेश किया जहा से आरोपी को सेन्ट्रल जेल इन्दौर भेजा गया है।
उक्त वारण्टी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हातोद श्रीमती सविता चौधरी के नेतृत्व में उनि.
पी.एल.शर्मा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।