Monday, September 11, 2017

होस्टल में चोरी करने वाला शातिर चोर, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त मे


इन्दौर-दिनांक 11 सितंबर 2017-शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा पूर्व आपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा थाना प्रभावी क्राईम ब्रांच व उनकी टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

                क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, थाना भंवरकुआं क्षेत्र में आशाराम चौराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मोबाईल व सोने की चेन आदि सामान बेचने की फिराक में घूम रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम संजय पिता प्रेमलाल (20) निवासी म.न. 33 नर्मदा नगर खंडवा रोड़ इन्दौर बताया। सामान केसबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि, उसके द्वारा 10-12 दिन पूर्व टैगोर बॉयज होस्टल, खंडवा रोड़ चौराहे के पीछे की ओर एक कमरे की खिड़की तोड़कर उसमें घुस कर उक्त सामान चोरी किया था, जिसे ही बेचने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी ने उक्त होस्टल में से एक गले की चेन, चार घड़ी, एक माइक्रोमेक्स कंपनी का मोबाईल, एडिडास के एक जोड़ी जूते, फरियादी उत्कल का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड, पर्स व फोटो आदि दस्तावेज चुराये थे, जिस पर थाना भंवरकुआं पर अप. क्रं. 468/17 धारा 380 भादवि पंजीबद्ध किया गया था। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के अपराध में थाना भंवरकुआं में बंद हो चुका है। आरोपी से अन्य वारदातों के सबंध में भी पूछताछ की जा रही है।



No comments:

Post a Comment