Sunday, September 10, 2017

अवैध देह व्यापार में लिप्त मिलें दो पुरूष व आठ महिलाओं सहित, 10 आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2017- शहर में चल रही अवैध देह व्यापार जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इनमें लिप्त अपराधियों पर कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के  निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच की एक टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।

            इस दिशा में कार्य करते हुए, क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिलीं कि एक ब्यूटी पार्लर व स्पा पर मालिश की आड़ में अवैध देह व्यापार किया जा रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम द्वारा एक टीम बनाकर उक्त स्थान पर दबिश देने हेतु भेजा गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना विजय नगर पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर दिये गये पते पर दबिश दी गई। पुलिस टीम के द्वारा मकान नं.303 इ-के स्कीम नं. 54 विजय नगर पर दबिश दी गई तो वहां पर देखा कि, उक्त मकान में दूसरी मंजिल पर केबिन बने हुये थे जिनको खुलवा कर देखने पर उनमें अनैतिक कृत्य होते हुये पाये गये। उक्त केबिनों से कुल 8 महिलायें एवं 2 पुरूष मिलें केबिनों की तलाशी लेने पर उसमें कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला। पूछताछ में पता लगा कि उक्त मकान ऊषा अम्बोरे निवासी बापू गांधी नगर एवं मुस्कान उर्फ वन्दना खांडे निवासी वेलोसिटी के पीछे के द्वारा किराये पर लिया जाकर यहां पर सिग्नेचर फैमिली ब्यूटी सेलून के नाम से स्पा संचालित कर रही है। इनके द्वारा उक्त स्पा की आढ़ में अनैतिक देह व्यापार का कार्य भी यहां किया जाता है। उक्त स्पा में नेहा नि. विकास नगर देवास, सीमा उर्फ सिमोन नि. जनता कालोनी , पलक ठाकुर नि. कुलकर्णी का भट्‌टा, माही ठाकुर नि. हिना कालोनी खजराना, रेखा कतरे निवासी बापू गांधी नगर लसूडिया, आरोही शर्मा निवासी शारदा नगर सुखलिया आदि काम करती हैं। तलाशी के दौरान केबिनों से दो लडके गणेश कनाडे नि. हीरा नगर एवं धर्मेन्द्र नि. इमली बाजार राऊ भी मिले जो कि दोनों अनैतिक कृत्य में लिप्त थे। पुलिस थाना विजय नगर द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा इनसे उक्त धंधे में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment