Sunday, September 10, 2017

पुलिस थाना बाणगंगा का जिलाबदर बदमाश, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 सितंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण रखने हेतु निर्देश दिये गये कि, क्षेत्र में सक्रिय गुंडे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावें तथा अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय एवं जिलाबदर बदमाशों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच अनिल सिंह चौहान को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
            जिलाबदर व शातिर बदमाशों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम द्वारामुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर थाना बाणगंगा के जिलाबदर बदमाश धर्मेन्द्र पिता हंसराज सूर्यवंशी निवासी भागीरथपुरा इन्दौर को पकड़ा गया। बदमाश धमेन्द्र आपराधिक प्रवृत्ति का होकर निरंतर अपराधों को अंजाम दे रहा था, इसके विरूद्ध झगड़ा मारपीट, लूट, चोरी जैसे कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। इसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये इसके विरूद्ध कई बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी गई है, लेकिन इसके अपराधिक कृत्यों में कोई कमी नहीं आई। अतः इसकी अपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए, पुलिस द्वारा जिलाबदर का प्रकरण भेजने पर, जिला दण्डाधिकारी द्वारा आरोपी धमेन्द्र को दिनांक 03.06.17 से 6 माह के लिये इन्दौर से 6 माह के लिये जिलाबदर किया गया था। लेकिन आरोपी उक्त जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर, थाना क्षेत्र में घूम रहा था, जिसे क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा हिरासत में लेकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया है।




No comments:

Post a Comment