Sunday, September 10, 2017

टियर गैस व बलवा ड्रिल के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2017-इन्दौर पुलिस की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ एवं प्रभावशाली बनाने एवं शहर में कानूनव्यवस्था आदि की स्थिति में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मुस्तैदी के साथ बेहतर ढंग से कार्य करने के उद्‌देद्गय से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा रक्षित केन्द्र इन्दौर में आज दिनांक 10.09.17 को टियर गैस संचालन व बलवा ड्रिल के संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
            उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री सुनील तालान के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक श्री अनिल राय के नेतृत्व में लाईन ऑफिसर सउनि सुरेन्द्र शुक्ला, डीआई ज्ञानसिंह कुशवाह, प्रमोद पाण्डे व टीम द्वारा रक्षित केन्द्र इन्दौर परेड ग्राउण्ड में इन्दौर जिले के कार्यालयों में कार्यरत्‌ एवं रक्षित केन्द्र के रिजर्व बल के करीब 250-300 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत रक्षित निरीक्षक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को कानून व्यवस्था आदि की स्थिति में टियर गैस के संचालन, अश्रु गैस के हेंड ग्रेनेड व वज्र वाहन के प्रयोग आदि के संबंध में आवश्यक बातों के बारें में बताते हुए, इनके संचालन का प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों से डेमो अभ्यास भी करवाया गया। आगामी त्यौहारों व अन्य ड्‌यूटियों को मद्‌देनजर रखते हुए, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।

            पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने के उद्‌देश्य से भविष्य में आरएपीटीसी इन्दौर में विशेष सशस्त्र बल, पुलिस थानों के बल एवं रिजर्व बल के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का एक संयुक्त दो दिवसीय प्रद्गिाक्षण कार्यक्रम बलवा ड्रिल आदि के संबंध में आयोजित किया जावेगा।









No comments:

Post a Comment