Friday, January 30, 2015

दहेज लोभियों को 2-2 साल का कारावास एवं अर्थदण्ड

इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2015-जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी. शर्मा ने बताया कि माननीय जेएमएफसी महोदय इंदौर श्री  अतुल बिल्लौरे सा. द्वारा सत्र प्रकरण कं्र. 2483/10 आरोपी धर्मेन्द्र जोशी के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपियों धर्मेन्द्र जोशी(पति), कमलाबाई(सास), अशोक जोशी(जेठ) को धारा 498-ए भादवि के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपियों को 02-02 वर्ष के कारावास एवं 500-500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
         संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि फरियादी जया जोशी पति धर्मेन्द्र जोशी ने महिला थाने पर दिनांक 24.01.2010 को पति धर्मेन्द्र, सास कमलाबाई एवं जेठ अशोक जोशी के विरूद्ध अपने मायके से 05 लाख रूपयें लाने के लिये प्रताड़ित करने की रिपोर्ट की गई थी। रिपोर्ट के आधार पर इनके विरूद् प्रकरण  पंजीबद् कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री गोकुल सिंह सिसोदिया, सहायक जिला लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2015- पुलिस थानाचंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2015 को मिक्की उर्फ हरदीप के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
        पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मिक्की उर्फ हरदीप पिता अजीतसिंह गांधी एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 30 अक्टूबर 2014 से 01 वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी मिक्की उर्फ हरदीप पिता अजीतसिंह गांधी निवासी 45-ए द्वारकापुरी इंदौर को 29 जनवरी 2015 को 17.20 बजे, फूटी कोठी चौराहा इंदौर टेक्सी स्टेण्ड के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे एक अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस एरोड्रम द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

01 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2015 को शहरमें अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थायी, 59 गिरफ्तारी, 283 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2015 को 11 स्थायी, 59 गिरफ्तारी व 283 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 05 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2015-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2015 को 11.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ओमनी रेजेन्सी गार्डन के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें इसरार, सरवर, मोहम्मद अजहर तथा कपिल परमार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7000 रूपयें नगदी तथाताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2015 को 13.40 बजे, फिरोज गांधी नगर गली नं. 6 से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले संतोष पिता रामकिशन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 270 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 जनवरी 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2015 को 16.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास हरिजन कालोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले रावजी बाजार निवासी आशीष पिता प्रेमराव तारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 07 हजार 200 रूपयें कीमत की 144  क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2015 को 02.00 बजे, टेम्पो स्टेण्ड मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले भील कालोनी मूसाखेड़ी निवासी संदीप उर्फ कान्हा पिता राजू भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से  50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।