Thursday, March 17, 2011

७ टाटा मैजिक, २ सिटीवेन तथा ३ आटोरिक्षा सहित कुल ४४८ वाहनों पर ३६,८०० रूपये अर्थदण्ड

इंदौर १७ -मार्च-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में ७ टाटा मैजिक पकड़ी गयी जिन पर रूट नहीं लिखा था,एैसे वाहनों को पकड़कर यातायात में उन वाहनों पर के रूट लिखवाये गये तथा अर्थदण्ड किया गया । २ सिटी वेन, तथा ३ आटोरिक्षा वाहन के विरूध्द रॉग पार्क उल्लंघन पर कार्यवाही की गयी ।
           आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ४४८  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ३६,८०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १२९ रॉग पार्क होने पर, २२७  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ५७ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर, ४१ वाहन चालकों व्दारा चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन  का उल्लंघन करने पर, तथा ४ वाहनों चालकों व्दारा अनाधिकृत रूप  प्रेषर हार्न का उपयोग करने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही ।

चोरी करने की नियत से घुसे ०२ बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ मार्च २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ के ०४.१० बजे फरियादी अंबाराम पिता विट्ठल पवांर (५५) निवासी घनष्यामदास नगर इंदौर की रिपोर्ट पर निधी विहार कॉलोनी के पास झोपडपट्टी निवासी रोहित पिता फतेसिंह भील (२०) तथा बाराभाई इंदौर निवासी दिनेष पिता किषोर (२२) के विरूद्व धारा ४५७,३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
            पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १६ मार्च २०११ के रात्री ०२.३० बजे फरियादी अंबाराम के मकान की बाउन्ड्री वाल कूदकर दरवाजा तोडकर चोरी करने की नियत से आरोपियों ने प्रवेश किया । फरियादी के शोर मचाने पर आरोपियान भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०९ किलोग्राम गांजा कीमती २७ हजार रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ मार्च २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को २२.१० बजे ग्राम गांधी थाना गोगांव जिला खरगोन निवासी बतीया पिता गंगाराम बारेला (२३) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
             पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटी कोठी चौराहा के पास से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से ०९ किलोग्राम गांजा कीमती २७ हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त आरोपी बतीया निवासी गंगाराम बारेला (२३) निवासी ग्राम गांधी जिला खरगोन को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन, २८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा २८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० स्थायी, ४५ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १७ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ मार्च २०११ को १० स्थायी, ४५ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०२ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १७ मार्च २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को १८.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साकेत चौराहा के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले खजराना ग्राम निवासी सलीम पिता पीर शाह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
              पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को १४.३० बजे फूटी कोठी रोड इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले प्रजापति नगर इंदौर निवासी राजेष उर्फ राजू पिता बाबूलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार बाणगंगा थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नरवल काकड निवासी दिनेष पिता भगवान सिंह (३३), शीतल नगर इंदौर निवासी जयवंत पिता सुल्तानसिंह (२१), भवानी नगर इंदौर निवासी सोनू पिता हरिसिंह (२२), टिगरिया बादषाह निवासी जगदीष पिता बाबूलाल (४६) तथा विक्रम पिता मानाजी (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२४० रूपए कीमत की १२० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को २१.३० बजे न्यू भीम नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली अनिता बाई पति कमल पांचाल (४०) तथा कुसुम बाई पति संतोष (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३२० रूपए कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को २२.०० बजे रविदास नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले लखन पिता रामचंद्र (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४०० रूपए कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को २३.०० बजे बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी रोहित पिता बाबूलाल अहिरवार (१८) तथा गोलू पिता चुन्नीलाल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपए कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                  पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को १४.३० बजे खंडेलवाल पेट्रोल पंप के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले बजरंगनगर निवासी ओमप्रकाष पिता कन्हैयालाल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                 पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १७ मार्च २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को ०९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविदास नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले लखन पिता रामचंद्र (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
              पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को २१.४५ बजे मोती तबेला से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नार्थ हरसिद्वी निवासी मनीष उर्फ मोन्टी पिता रविन्द्र बसोड (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
             पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को ११.२५ बजे मूल पैलेस कॉलोनी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले धीरेन्द्र पिता मोहनलाल राठौर (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।