Thursday, March 17, 2011

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ मार्च २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार बाणगंगा थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नरवल काकड निवासी दिनेष पिता भगवान सिंह (३३), शीतल नगर इंदौर निवासी जयवंत पिता सुल्तानसिंह (२१), भवानी नगर इंदौर निवासी सोनू पिता हरिसिंह (२२), टिगरिया बादषाह निवासी जगदीष पिता बाबूलाल (४६) तथा विक्रम पिता मानाजी (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२४० रूपए कीमत की १२० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को २१.३० बजे न्यू भीम नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली अनिता बाई पति कमल पांचाल (४०) तथा कुसुम बाई पति संतोष (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३२० रूपए कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को २२.०० बजे रविदास नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले लखन पिता रामचंद्र (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४०० रूपए कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को २३.०० बजे बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी रोहित पिता बाबूलाल अहिरवार (१८) तथा गोलू पिता चुन्नीलाल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपए कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                  पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १६ मार्च २०११ को १४.३० बजे खंडेलवाल पेट्रोल पंप के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले बजरंगनगर निवासी ओमप्रकाष पिता कन्हैयालाल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
                 पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment