Wednesday, June 30, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 30 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 30 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 18 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जून 2021 को 02 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 18 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 29 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों सें ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, सरफराज , बब्बू, इरशाद, शाहाबाद, महमूद , मन्सूर, शाकिर, कालू, शाहिद, अनीश, शेरु, रिजवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 7900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 को 21.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जबनर कालोनी के पास मैदान से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, सुनील, प्रकाश, सुमित, बहादूर, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधानगर नाले के पास और जूना पीठा मस्जिद से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, राजेश, रिजवान, मुकेश, अकरम, फरान, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 1510 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 को 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होण्डा शोरुम के पास ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, कमल दीपक, गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 1200 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये। 

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 को 17.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बंकनाथ व्यायामशाला के पास ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, अब्दुल, इकरार, मेा सईद, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 5250 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये। 

पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 को 16.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महु के पास सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, पेशंनपुरा महु निवासी जितेन्द्र कौशलको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 450 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये। 



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना ़क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पंकज विकाश , दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 930000 रुपयें कीमत की 40 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 को, 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडिया के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, मर्दाना पहाडी के पास निवासी रोहित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खण्डवा नाका जीत नगरं से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुकेश और अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3625 रुपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 कों 1.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोलेनाथ का मंदिर के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नवीन, नीतिन, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1760 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौदां द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खेडा गवलीपलासिया के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खेडा गवलीपलासिया निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 जून 2021 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंगलवारिया हाट गुमटी के पास अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, देपालपुर निवासी कलामुदीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 29 जून 2020 कांें 14.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, दीपक, अर्जुन को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरे जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।






Tuesday, June 29, 2021

खतरनाक तरीके से कार चलाकर कई लोगो की जान से खिलवाड़ करने वाले आरोपी फैजान पटेल को किया रासुका मे निरुद्ध


इंदौर - दिनांक 29 जून 2021-शहर में अपराध एवं अपराधियों परे नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा सनसनीखेज वारदातो पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी जी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन 3 श्री शशिकांत कनकने द्वारा इंदौर शहर में बढ़ते अपराधों एवं सनसनीखेज अपराधों जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।


इसी कड़ी में दिनांक 06.04.21 को सनसनीखेज अपराध घटित करने वाला कार चालक फैजान पटेल पिता इसाक पटेल उम्र 25 साल निवासी आजाद नगर के द्वारा दिनांक 06.04.21 को  जिस खतरनाक तरीके से अपने कार को इंदौर की सड़कों पर दौड़ा कर आतंक फैलाया था। इंदौर शहर के कई थानों की पुलिस व जनता के लोगों द्वारा कई किलोमीटर तक पीछा किया गया फिर भी आरोपी पकड़ मैं नहीं आया था। 

अनावेदक फैजान ने तेज गति से खतरनाक तरीके से इंदौर की सड़कों पर अपनी गाड़ी चलाकर 8 लोगों की गाड़ियों में टक्कर मारी जिससे 8 लोग घायल हुए एवं एक व्यक्ति के पैर पर अपनी कार चढ़ा कर पुनः रिवर्स कर उसके पैर पर दोबारा गाड़ी चलाकर अपराधिक मानव वध का प्रयास किया। अनावेदक ने जिस व्यक्ति के पैर पर गाड़ी चलाई थी उस व्यक्ति का पैर ठीक नहीं हुआ है और उसका पैर काटना भी पड़ सकता है फरियादीगणों की रिपोर्ट पर से थाना आजाद नगर एवं थाना खजराना में व थाना क्षिप्रा पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, जिसे न्यायालय के आदेश पुलिस द्वारा जिला जेल में निरूद्ध कराया गया है।


 उक्त आरोपी फैजान पटेल की उक्त सनसनीखेज व गैर जिम्मेदार अपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए आरोपी के विरुद्ध आजाद नगर थाना के निरीक्षक इंद्रेश त्रिपाठी द्वारा रासुका के तहत आरोपी को निरुद्ध रखने बाबत प्रकरण पुलिस अधीक्षक पश्चिम के माध्यम से जिला दंडाधिकारी इंदौर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिला दंडाधिकारी द्वारा अनावेदक फैजान पटेल के विरुद्ध रासुका 1980 की धारा 3 के उप धारा 2 के अधीन वारंट जारी कर सेंट्रल जेल इंदौर निरुद्ध करने का आदेश जारी किया है।


ज्ञातव्य है कि आरोपी अभी थाना आजादनगर के इसी मामले में जिला जेल में निरुध्द है जिसे अब  रासुका के तहत केन्द्रीय जेल इंदौर भेजा जाएगा। 


उक्त सनसनीखेज प्रकरण के आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर निरीक्षक इंद्रेश त्रिपाठी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


कोरोना काल के दौरान जनता कर्फ्यू का पालन करने के लिए अपनी टीम के साथ लोगों को प्रेरित करने एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु पूरी टीम द्वारा मुस्तैदी के साथ इन्दौर पुलिस का विशेष योगदान देने के लिए श्री रमेशचंद्र शर्मा को किया गया CHAMPION OF THE DAY के रूप मे सम्मानित

 CHAMPION OF THE DAY 

29 JUNE, 2021 


श्री रमेशचंद्र शर्मा

जिला संयोजक 

नगर सुरक्षा समिति इन्दौर



श्री रमेशचंद्र जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में भी इन्दौर पुलिस के साथ निस्वार्थ भाव से निरंतर सेवाएं दे रहे है तथा नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक रहतें हुए समिति के सदस्यों को निरतंर ड्युटी के लिए प्रेरित किया जा रहा है। श्री शर्मा जी के द्वारा कोरोना काल के दौरान नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ जनता कर्फ्यू के पालन करवानें तथा कानून व्यस्वथा बनायें रखनें मे इन्दौर पुलिस का सहयोग किया गया तथा लोगों को इस कठिन समय में नियमों का पालन करने के लिए विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया।  उनके एवं उनकी टीम द्वारा लगातार शहर भ्रमण कर शहरवासियों के वैक्सिन के प्रति जागरूक करतें हुए वैक्सिन लगवानें हेतु भी निरतंर प्रेरित किया जा रहा है।

श्री रमेशचंद्र जी सिनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के सक्रिय सदस्य है। पुलिस पंचायत व नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा भी शहर में अकेले रहने वाले सिनियर सिटीजनों को चिकित्सा सहायता सहित हर प्रकार की मदद की। साथ ही इस कठिन दौर में अपनी पूरी टीम के साथ  कई जरूरतमंद लोगो की मदद में महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर इंदौर पुलिस का हर प्रकार से सहयोग किया गया।


इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री रमेशचंद्र शर्मा जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPION OF THE DAY के रूप में सम्मानित करती हैं।




Monday, June 28, 2021

· हरियाणा से तस्करी करके लाई जा रही लाखों रुपए कीमती अवैध शराब, थाना कनाडिया पुलिस ने की बरामद।

 

·        घटना में प्रयुक्त हुंडई एक्सेंट कार सहित 01आरोपी  हुआ गिरफ्तार।

 

·        10 पेटी में रखी कुल 90 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, जिसकी कीमत हैं लगभग ढाई लाख रुपए।

 

इंदौर - दिनांक 28 जून 2021 -शहर में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए  थाना कनाड़िया पुलिस द्वारा आज दिनांक 28/6/2021 को मुखबिर की सूचना पर झलारिया तिराहा के पास, ए बी बायपास पास पर एक हुंडई एक्सेंट कार क्रमांक DL1ZB 4718 में हरियाणा से अवैध रूप से तस्करी करके लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 10 पेटी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।

 

 पुलिस ने मौके से हुंडई एक्सेंट कार में सवार आरोपी मनोज कुमार पिता हरिश्चंद्र शेरावत उम्र 38 साल निवासी इंद्रपुरम गाजियाबाद (उ. प्र.) को गिरफ्तार कर  हुंडई कार को भी जप्त कर लिया है। जप्तशुदा अंग्रेजी शराब में रेड लेबल, एब्सोल्यूट बोदका,ब्लैक एंड व्हाइट तथा रॉयल स्टेग जैसे ब्रांड शामिल है।बरामद शराब की कुल मात्रा 90 लीटर कीमती लग.ढाई लाख रु है।  पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा आरोपी से उक्त अवैध शराब के स्रोत एवं डिलीवरी के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।

     उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया के उपनिरी. बलवीर रघुवंशी, आर. नीरज गुर्जर,आर.नागेंद्र सिंह,आर.अखिलेश तथा आर. सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

घर से निकलकर रास्ता भटकी 06 वर्षीय बालिका को, डायल-100 टीम ने त्वरित कार्यवाही कर परिजनों से मिलाया।


इंदौर दिनाँक – 28 जून 2021– पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्र के इदरीश नगर में हनुमान मंदिर के पास मध्यरात्रि में एक 06 वर्षीय बच्ची मिली थी जो अपने घर का रास्ता भटक गयी थी । 06 वर्षीय मासूम बालिका अपने बारे कुछ नहीं  बता पा रही थी । स्थानीय लोगों द्वारा देखे जाने पर उनके द्वारा घटना की सूचना डायल-100 सेवा को फोन कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी एवं पुलिस सहायता माँगी । सूचना प्राप्ति पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा इन्दौर जिले की डायल-100 वाहन क्र.14 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कंट्रोल रूम इंदौर द्वारा बालिका की सूचना वायरलेस सेट द्वारा जिले के समस्त थानों को प्रसारित की गयी । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात प्रधान आरक्षक विष्णु मीना और पायलेट सचिन पटेल ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को संरक्षण मे लिया गया। डायल-100 स्टाफ द्वारा बच्ची को साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं पूछताछ की गयी , कोई जानकारी नहीं मिलने पर बच्ची को थाने लाया गया। सेट से सभी थानों को सूचना दी गयी एवं डायल-100 स्टाफ द्वारा कॉलोनी के वाट्सएप ग्रुप पर बच्ची के संबंध मे जानकारी दी गयी जिससे बच्ची के परिजनो की जानकारी मिली। प्राप्त जानकारी अनुसार एफ.आर.व्ही. स्टाफ परिजन के यहाँ पहुँचे जिन्हे बच्ची की फोटो दिखायी गयी परिजन द्वारा पहचान कर लेने पर डायल-100 द्वारा  परिजन को साथ थाने लाकर बच्ची को पहचान व सत्यापन उपरांत सुपुर्द किया गया। घटना दिनाँक 27-06-2021 के मध्यरात्रि की है जिसमें 06 वर्षीय  बालिका इदरीश नगर इन्दौर स्थित घर से निकलकर रास्ता भटक गई थी, पुलिस टीम द्वारा संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मासूम बालिका को उसके परिजनों से मिलाया। अपनी पुत्री को देख उसके परिजनो ने पुलिस टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

मुंबई पुलिस ने जाना, जिला इन्दौर द्वारा पिछले 03 वर्षो से स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के बेहतर व सफल क्रियान्वयन एवं इसके तहत की जा रही कार्यवाहियां

 

एस.पी.सी के चयनित स्कूलों के पदाधिकारियों ने भी बैठक के दौरान साझा किये अपने अनुभव व सुझाव

 

इंदौर- दिनांक 28 जून 2021- बच्चों में व्यक्तित्व के विकास व उन्हे मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन साथ-साथ कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का पालन कर, एक अच्छे नागरिक बनाने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार, जिलास्तर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

 

            इसी परिपेक्ष्य में इस योजना के अंतर्गत जिला इंदौर में चयनित 19 स्कूलों में इस योजना के बेहतर व सफल क्रियान्वयन में की जा रही कार्यवाहियों से, मुंबई पुलिस से आये विशेष दल को रूबरू कराने के लिये, इन्दौर पुलिस द्वारा एसपीसी योजना के चयनित स्कूल के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 28.02.2021 को प्रीतमलाल दुआ सभागृह इन्दौर में किया गया। उक्त बैठक में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अरविंद तिवारी की विशेष उपस्थिति में एसपीसी इन्दौर की नोडल अधिकारी व अति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, एसपीसी म.प्र. राज्य की सहायक नोडल अधिकारी व अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, मुुंबई पुलिस के एसपीसी के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष बी. दलवी व उनकी टीम, जिला इन्दौर के चयनित शासकीय स्कूलों के पदाधिकारीगण, उक्त योजना से जुड़े कोर ग्रुप के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें।

 

            ज्ञातव्य है कि जिला इन्दौर में पिछले 03 वर्षा से इन्दौर पुलिस व शिक्षा विभाग द्वारा बेहतर आपसी समन्वय व तालमेल से एसपीसी योजना के चयनित 19 स्कूलों के बच्चों को इस योजना के तहत विभिन्न आउटडोर व इनडोर गतिविधियों तथा उनके सामाजिक उत्थान व उज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिला इन्दौर द्वारा की जा रही इन्हीं सफलतम कार्यवाही एवं बेहतर कियान्वयन से प्रभावित होकर, मुंबई पुलिस का एक विशेष दल इस योजना के तहत इन्दौर की कार्यप्रणाली से रूबरू होने के लिये 3 दिन के प्रवास पर इन्दौर आया है, इस दौरान वह इन्दौर पुलिस द्वारा किस प्रकार शिक्षा विभाग व अन्य विभागों से तालमेल व समन्वय स्थापित कर इस योजना को अंजाम दिया जा रहा है तथा स्कूलों के बच्चों के लिये किन-किन गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है देखेगें।

 

            इसी अनुक्रम में मुंबई पुलिस की टीम ने आज स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना से जुड़े शा.उ.मा. विघालय मूसाखेड़ी इन्दौर में जाकर पुलिस व स्कूल द्वारा बच्चों के प्रशिक्षण हेतु संचालित गतिविधियों व इस योजना के और बेहतर क्रियान्वयन के लिये की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी ली गयी।

            इस अवसर पर एसपीसी से जुड़कर बच्चों में किस प्रकार आत्मविश्वास व उनमें सामाजिक विषयों एवं सामान्य कानूनी जानकारी का ज्ञान बढ़ जाता है इसको दर्शाता हुआ, अनवरत संस्था के श्री नितेश उपाध्याय एवं वाक् प्राडक्शन की श्रीमती रचना जौहरी के सहयोग व मार्गदर्शन में कलाकारों द्वारा एक माईम (एक मूक नाटक) का मंचन भी किया गया, जिसमें सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय के साथ बिना कुछ बोलें ही स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना बच्चों के जीवन में कितना बढ़ा बदलाव ला सकती है, व्यक्त किया।

 

             इस अवसर पर अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा मुंबई पुलिस से आये अतिथिगणों का स्वागत करते हुए उन्हें इस योजना के तहत की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी दी गयी। पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी द्वारा मुंबई पुलिस टीम को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए, जिला इन्दौर द्वारा की जा रही बेहतर कार्यवाही के लिये सभी की प्रशंसा की तथा मुंबई पुलिस की टीम को कहा कि, इन्दौर पुलिस आपकी हर प्रकार से सहायता के लिये हमेशा उपलब्ध है। अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी द्वारा भी पूरे मध्य प्रदेश में उक्त योजना के तहत की जा रही कार्यवाही व गतिविधियों के संबंध में मुंबई की टीम व सभी उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयीं।

            बच्चों के सर्वागीण सामाजिक विकास व उन्हें विभिन्न सामाजिक परिवेश से परिचय करवाने व सामान्य कानूनी ज्ञान भी प्राप्त हो इस उद्देश्य से इन्दौर पुलिस द्वारा एक कार्टून पुस्तिका अटकन-चटकन बनवाई गयी है, जिसमें प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इस्माईल लहरी जी द्वारा अपने हुनर से उक्त पुस्तिका में रचनाकार की अहम भूमिका निभाई है। अपनी इसी पुस्तक की स्वंय द्वारा हस्ताक्षरित एक कृति श्री लहरी जी द्वारा मुंबई पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष दलवी जी को भेंट की साथ ही इस अवसर पर श्री लहरी जी द्वारा बच्चे एसपीसी से जुड़कर किस प्रकार एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकते है इसको दर्शाते हुए एक कार्टून को भी उन्होनें वहीं पर सभी के सामने केनवास पर उकेरा।

           

            उक्त बैठक में स्कूलों के नोडल अधिकारियों द्वारा भी उक्त योजना के तहत की जाने वाली विभिन्न कार्यवाही, आवंटित बजट का बेहतर उपयोग व बच्चों के प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन आदि के संबंध में आवश्यक जानकारियां, विचार व सुझाव साझा किये गये तथा बच्चों को आंतरिक व बाह्य प्रशिक्षण को किस प्रकार और बेहतर व नवीन तरीकों से प्रदान किया जाये, इस हेतु चर्चा की गयी।  कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद द्वारा व्यक्त किया गया।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 67 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 28 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 28 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 67 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

12 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जून 2021 को 03 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को 17.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कमला नेहरु कालोनी के पास पर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, 42/2 सदर बाजार निवासी मनीष , गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 1000 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर के पास इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, सुनिल, सचिन, रवि, संदीप, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 3820 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना ़़़़क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शाक्ति वर्मा और सौरभ तथा रितिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3620 रुपंयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को  बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संेडी नगर नाले के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जोशी मोहल्ला निवासी भुरा उर्फ भूपेन्द्रं केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास पुरा शिव मंदिर के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रविदास नगर निवासी शेरु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला और बाबा मंस्जिद के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रजनी और शाहरुख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें कीमत की 06 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 कों 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  भीम नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 22 भीम नगर निवासी कुसुमबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 कों 18.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानपुर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खुर्दी निवासी नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 कों 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सोलसिंह के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विनोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालुपर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 कों 1230 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम सातरे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम सातेर निवासी अशीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रुपयें कीमत की 3.2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2020 कांें 14.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नील कमल टाकीज के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 460 पंचम की फेल निवासी राहुल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, अरविंद परमार और सुधीर को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरे जप्त किया गया ।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, राजा, विक्की, अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रवि और हेंमत कौशल से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अलतमश, मो अकरम, मो सलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, दीपक, अनिकेत, रोहित,गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरुघाट के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, भोला ,योगेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया रोड के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शिव प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास गौमतपुरा से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जितेन्द्र भाटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।


पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मोसीन, मोहम्मद, तौसिफ, हुशैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2021 को  23.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास आनन्द नगरं से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  नितेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।











Sunday, June 27, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 51 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 27 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 51 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 11 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जून 2021 को 01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी एवं 11 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, बंटी, अंकित, बंटी उर्फ सुनिल, अजय और राहुल, दीपक, नितेश, अजय, रूपेश और अनुराग, दीपेश, पप्पु, सागर, विक्रम, विशाल उर्फ आयुश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान और मल्हार पल्टन चैक इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ख्ंोलते हुए मिलें, रियाज पिता जाकिर, फखरूद्दीन, इमरान उर्फ मानसिक पिता रफिक और मो नौशाद पिता मो सुलेमान, दलशेर पिता महताब खां, इरशाद पिता अब्दुल हमीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 1092 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शंकर कुमार का बगीचा और तुलजा माता मंदिर के पास शिवाजी नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 85 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी सागर पिता अशोक और 204 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी कृष्णा पिता हरिश काचोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मामा कार गेरेज के पास वैशाली नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आकाश पिता राजु ठाकरें केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 कों 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम खुर्दी तालाब का किनारा थाना मानपुर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खुर्दी निवासी राजकुमार पिता कैलाश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 कों 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेज मोहल्ला कोदरिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कोदरिया निवासी तेजंतुबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 कों 20.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की गुमटी ग्राम जामोदी कांकड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम जामोदी निवासी श्रीराम पिता पन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 कों 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के सामनें आम रोड गांधी नगर इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 26 नया बसेरा गांधी नगर इन्दौर निवासी बिट्टु चैहान को पकडा गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध भांग सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से भांग ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 173 नेताजी सुभाष मार्ग इन्दौर निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध भांग जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महु नाका चैराहा और बल्दा कालोनी इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, बल्दा कालोनी निवासी दीपेश पिता किशोर चैहान और अंकित पिता रामचंद्र चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अलतमश, मो अकरम, मो सलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


Saturday, June 26, 2021

मादक द्रव्य- नशे के दुष्परिणाम, बचाव व उपचार विषय पर ऑनलाईन कार्यशाला का आयोजन कर, पुलिस ने किया मादक पदार्थो एवं नशे के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक

 

इन्दौर-दिनांक 26 जून 2021- मादक पदार्थो के दुरूपयोग एवं उनकी तस्करी को रोकने के लिये मनाये जाने वाले (International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking.26th June) अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के उपलक्ष्य में, आज दिनांक 26.06.2021 को इन्दौर पुलिस द्वारा नारकोटिक्स विंग के सहयोग से  ‘‘मादक द्रव्य-नशे के दुष्परिणाम, बचाव व उपचार’’ विषय पर एक ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जी.जी. पाण्डेय पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स विंग एवं विशिष्ठ अतिथि श्री हरिनारायणचारी मिश्र पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इन्दौर की विशेष उपस्थिति में, श्री मनीष कपूरिया, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अरविंद तिवारी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री महेशचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स इंदौर श्री रितेश गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री प्रशांत चैबे सहित नशे की लत को दूर करने में कार्यरत् स्वयंसेवी संगठन Alcoholics Anonymous, Narcotics Anonymous, Al-Anon Family Group  के सदस्यगण व ऑनलाईन रूप से प्रतिभागीगण सम्मिलित हुए।   

             कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए एसपी श्री महेशचंद्र जैन ने कहा कि नशे को एक तरह से नाश शब्द का ही पर्यायवाची कहे तो गलत नहीं होगा क्योकि किसी भी प्रकार का नशा केवल शारीरिक रूप से हीं न ही वरन पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक हर तरह से नशा करने वाले व्यक्ति के जीवन का नाश कर देता है, इसलिये इससे दूर रहना ही इसका सबसे बढ़ा बचाव है।

            आईजी इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजकल नशीले पदार्थों के अत्यधिक सेवन के कारण इन पदार्थों का अवैध व्यापार बहुत तेजी से बढ़ रहा है और ये न केवल लोगों का जीवन बरबाद कर रहा है बल्कि कानून और व्यवस्था के लिए भी चुनौती बन रहा है तथा इसने संगठित अपराध का रूप भी ले लिया है। नशे के कारण ही लोगों में आपराधिक प्रवृत्ति की भी वृद्वि हो रही है, जिस पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस प्रशासन हर संभव रूप से प्रयासरत् रहती है। उन्होनें विगत माह में इन्दौर पुलिस द्वारा ड्रग माफियाओं के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही का उल्लेख करते हुए, इन्दौर पुलिस के कार्य की प्रशंसा भी की।

            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी नारकोटिक्स श्री जी.जी. पाण्डेय ने कहा कि आज के समय में किसी महामारी की तरह कोई चीज दुनिया में सबसे ज्यादा फैल रही है तो वो है नशे की लत। यह एक रोग की तरह है, जो लोगों को धीरे-धीरे मौत की नींद सुला रहा है। ड्रग्स का सेवन या ड्रग्स की लत एक मनश्चिकित्सीय, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक समस्या है जो न केवल पूरे विश्व के युवाओं को प्रभावित करती है बल्कि विभिन्न आयु के लोगों को भी इसने अपने गिरफ्त में ले रखा है और दिन-प्रतिदिन इसके सेवन करने वालो का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। यह व्यक्तियों और समाज को केवल शारीरिक व सामाजिक ही नहीं सांस्कृतिक, भावनात्मक, आर्थिक सहित जीवन के कई क्षेत्रों में नष्ट कर देती है। इसकी रोकथाम के लिये केवल पुलिस-प्रशासन ही नहीं वरन समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिलकर प्रयास करने होगें तब ही हम इससे स्वयं व अपने परिजनों को बचा पायेगें।

            प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों द्वारा आॅनलाईन रूप से जुड़े प्रतिभागियों को वर्तमान परिदृश्य में मादक पदार्थो व नशें के दुष्परिणाम व उपचार तथा इनसे दूर रहने के उपायों के बारें में चर्चा करते हुए, उनकी संस्थाएं किस प्रकार से नशे की गिरफ्त में आये लोगों की सहायता करती है और नशे के आदि व्यक्ति को इस बुरी आदत से किस प्रकार दूर किया जाएं इसके बारें में उनके अनुभवों के आधार पर विस्तृत रूप से जानकारियां प्रदाय की गयी। उन्होनें कहा कि नशे करने वाले लोग मानसिक विकारों से ग्रसित हो जाते है और अपराध की राह पर पहुंच जाते है। इसके लिये हमें कानूनी प्रावधानों के साथ इसकी वजह जो ये नशाखोरी है इस पर ही प्रहार करना होगा। इसके लिये हम सभी को मिलकर काम करना होगा तभी हम इस सामाजिक बुराई को जड़ से मिटा पाएंगे व देश की युवा पीढ़ी को नशे से बचा पाएंगे। हमें नशा करने वाले व्यक्ति को समझाना होगा कि समस्याएं तो सभी को हैं लेकिन किसी भी समस्या का हल नशा नहीं हो सकता।

            कार्यक्रम का सफल संचालन अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चैबे द्वारा किया गया तथा अन्त में पुलिस के सामाजिक उत्तरदायित्व हेतु इस सफल कार्यक्रम के आयोजन पर सभी अतिथियों व प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।





अवैध मादक पदार्थ की तस्करी वालों पर थाना रावजी बाजार की दूसरी बड़ी कार्यवाही

 

·        अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले, महिला व पुरूष तस्कर, पुलिस थाना रावजी बाजार की गिरफ्त मे ।

·        आरोपियों के कब्जे से कुल 66 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत हैं लगभग 6 लाख 60 हजार रूपये ।

 

इंदौर-  दिनांक 26 जून 2021- शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाहीके लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम जोन-1) श्री राजेश व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह तोमर के निर्देशन मे थाना रावजी बाजार द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियो को गिरफ्त मे लिया गया ।

            पुलिस थाना रावजी बाजार को दिनांक 26 जून 2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक पुरूष व एक महिला क्षत्रिय समाज धर्मशाला के पीछे नाले किनारे  चन्द्रभागा इन्दौर मे अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए खडे हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से दो संदिग्ध विक्की उर्फ मांडल पिता शिवबहादुर सिंह उम्र 28 साल नि. 9/2 नार्थ हरसिध्दी इन्दौर हाल मु. आईडिया मल्टी तेजपुर गड़बडी पुल के पास इन्दौर तथा संतोष बाई उर्फ जोया पति शादाब पठान उम्र 22 साल नि. ग्राम बेहारिया उज्जैन हाल मु. गणेश नगर नागझिरी उज्जैन को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी विधिवत तलाशी लेते आरोपी विक्की उर्फ माडल के कब्जे से अवैध रूप से 34.20 ग्राम ब्राउन शुगर व आरोपी संतोषी उर्फ जोया के कब्जे से अवैध रूप से 31.80 ग्राम ब्राउन शुगर कुल 66 ग्राम ब्राउन शुगर , जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 6 लाख 60 हजार रूपये हैं जप्त की गई ।

            उक्त पर से आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 ndps act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई । आरोपियो से बारीकी से पूछताछ जारी हैं, जिससे ब्राउन शुगर के अन्य सौदागरों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार श्रीमती सविता चौधरी, उप निरीक्षक सीमा धाकड़, आर.395 विजय तिवारी,आर. 1609 मुकेश,आर.676 धर्मेन्द्र पाठक, आर.765 प्रेम द्विवेदी, आर.3745 योगेन्द्र लोधी, आर.1677 आशीष किराड़े आर.770 तरसेम सिंह, व आर.1900 राधेश्याम की सराहनीय भूमिका रही।