एस.पी.सी के चयनित स्कूलों के
पदाधिकारियों ने भी बैठक के दौरान साझा किये अपने अनुभव व सुझाव
इंदौर-
दिनांक 28 जून 2021- बच्चों में व्यक्तित्व के विकास व
उन्हे मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन साथ-साथ कानूनी प्रावधानों को ध्यान
में रखते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का पालन कर, एक अच्छे नागरिक बनाने के उद्देश्य से केंद्र
एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार, जिलास्तर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना का
क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में इस योजना के
अंतर्गत जिला इंदौर में चयनित 19
स्कूलों में इस योजना के बेहतर व सफल क्रियान्वयन में की जा रही कार्यवाहियों से, मुंबई पुलिस से आये विशेष दल को रूबरू
कराने के लिये, इन्दौर पुलिस
द्वारा एसपीसी योजना के चयनित स्कूल के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन आज
दिनांक 28.02.2021 को प्रीतमलाल
दुआ सभागृह इन्दौर में किया गया। उक्त बैठक में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की
जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अरविंद तिवारी की
विशेष उपस्थिति में एसपीसी इन्दौर की नोडल अधिकारी व अति. पुलिस अधीक्षक
(मुख्यालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, एसपीसी म.प्र. राज्य की सहायक नोडल अधिकारी व
अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी, मुुंबई पुलिस के एसपीसी के नोडल अधिकारी उप
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष बी. दलवी व उनकी टीम, जिला इन्दौर के चयनित शासकीय स्कूलों के
पदाधिकारीगण, उक्त योजना से
जुड़े कोर ग्रुप के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें।
ज्ञातव्य है कि जिला इन्दौर में पिछले 03 वर्षा से इन्दौर पुलिस व शिक्षा विभाग
द्वारा बेहतर आपसी समन्वय व तालमेल से एसपीसी योजना के चयनित 19 स्कूलों के बच्चों को इस योजना के तहत
विभिन्न आउटडोर व इनडोर गतिविधियों तथा उनके सामाजिक उत्थान व उज्वल भविष्य को
ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिला इन्दौर द्वारा
की जा रही इन्हीं सफलतम कार्यवाही एवं बेहतर कियान्वयन से प्रभावित होकर, मुंबई पुलिस का एक विशेष दल इस योजना
के तहत इन्दौर की कार्यप्रणाली से रूबरू होने के लिये 3 दिन के प्रवास पर इन्दौर आया है, इस दौरान वह इन्दौर पुलिस द्वारा किस
प्रकार शिक्षा विभाग व अन्य विभागों से तालमेल व समन्वय स्थापित कर इस योजना को
अंजाम दिया जा रहा है तथा स्कूलों के बच्चों के लिये किन-किन गतिविधियों का संचालन
किया जा रहा है देखेगें।
इसी अनुक्रम में मुंबई पुलिस की टीम ने
आज स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना से जुड़े शा.उ.मा. विघालय मूसाखेड़ी इन्दौर में जाकर
पुलिस व स्कूल द्वारा बच्चों के प्रशिक्षण हेतु संचालित गतिविधियों व इस योजना के
और बेहतर क्रियान्वयन के लिये की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी ली गयी।
इस अवसर पर एसपीसी से जुड़कर बच्चों में
किस प्रकार आत्मविश्वास व उनमें सामाजिक विषयों एवं सामान्य कानूनी जानकारी का
ज्ञान बढ़ जाता है इसको दर्शाता हुआ, अनवरत संस्था के श्री नितेश उपाध्याय एवं वाक्
प्राडक्शन की श्रीमती रचना जौहरी के सहयोग व मार्गदर्शन में कलाकारों द्वारा एक
माईम (एक मूक नाटक) का मंचन भी किया गया, जिसमें सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय के साथ
बिना कुछ बोलें ही स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना बच्चों के जीवन में कितना बढ़ा बदलाव
ला सकती है, व्यक्त किया।
इस अवसर पर अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा
पाठक सोनी द्वारा मुंबई पुलिस से आये अतिथिगणों का स्वागत करते हुए उन्हें इस
योजना के तहत की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी दी गयी। पुलिस अधीक्षक श्री
अरविंद तिवारी द्वारा मुंबई पुलिस टीम को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए, जिला इन्दौर द्वारा की जा रही बेहतर
कार्यवाही के लिये सभी की प्रशंसा की तथा मुंबई पुलिस की टीम को कहा कि, इन्दौर पुलिस आपकी हर प्रकार से सहायता
के लिये हमेशा उपलब्ध है। अति. पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी द्वारा भी पूरे
मध्य प्रदेश में उक्त योजना के तहत की जा रही कार्यवाही व गतिविधियों के संबंध में
मुंबई की टीम व सभी उपस्थित लोगों को जानकारी दी गयीं।
बच्चों के सर्वागीण सामाजिक विकास व
उन्हें विभिन्न सामाजिक परिवेश से परिचय करवाने व सामान्य कानूनी ज्ञान भी प्राप्त
हो इस उद्देश्य से इन्दौर पुलिस द्वारा एक कार्टून पुस्तिका अटकन-चटकन बनवाई गयी
है, जिसमें प्रसिद्ध
कार्टूनिस्ट इस्माईल लहरी जी द्वारा अपने हुनर से उक्त पुस्तिका में रचनाकार की
अहम भूमिका निभाई है। अपनी इसी पुस्तक की स्वंय द्वारा हस्ताक्षरित एक कृति श्री
लहरी जी द्वारा मुंबई पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष दलवी जी को भेंट की
साथ ही इस अवसर पर श्री लहरी जी द्वारा बच्चे एसपीसी से जुड़कर किस प्रकार एक बेहतर
भविष्य की ओर बढ़ सकते है इसको दर्शाते हुए एक कार्टून को भी उन्होनें वहीं पर सभी
के सामने केनवास पर उकेरा।
उक्त बैठक में स्कूलों के नोडल
अधिकारियों द्वारा भी उक्त योजना के तहत की जाने वाली विभिन्न कार्यवाही, आवंटित बजट का बेहतर उपयोग व बच्चों के
प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन आदि के संबंध में आवश्यक जानकारियां, विचार व सुझाव साझा किये गये तथा
बच्चों को आंतरिक व बाह्य प्रशिक्षण को किस प्रकार और बेहतर व नवीन तरीकों से
प्रदान किया जाये,
इस
हेतु चर्चा की गयी। कार्यक्रम के अंत में
सभी का आभार निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment