·
घटना में प्रयुक्त हुंडई एक्सेंट कार सहित 01आरोपी
हुआ गिरफ्तार।
·
10 पेटी में रखी कुल 90 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद,
जिसकी
कीमत हैं लगभग ढाई लाख रुपए।
इंदौर
- दिनांक 28 जून 2021 -शहर में अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब
की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष
कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी एवं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में
कार्यवाही करते हुए थाना कनाड़िया पुलिस
द्वारा आज दिनांक 28/6/2021 को मुखबिर की सूचना पर झलारिया तिराहा के पास,
ए
बी बायपास पास पर एक हुंडई एक्सेंट कार क्रमांक DL1ZB 4718 में हरियाणा से अवैध रूप से तस्करी
करके लाई जा रही अंग्रेजी शराब की 10 पेटी बरामद करने में सफलता प्राप्त की
है ।
पुलिस ने मौके से हुंडई एक्सेंट कार में सवार
आरोपी मनोज कुमार पिता हरिश्चंद्र शेरावत उम्र 38 साल निवासी इंद्रपुरम गाजियाबाद (उ.
प्र.) को गिरफ्तार कर हुंडई कार को भी
जप्त कर लिया है। जप्तशुदा अंग्रेजी शराब में रेड लेबल,
एब्सोल्यूट
बोदका,ब्लैक
एंड व्हाइट तथा रॉयल स्टेग जैसे ब्रांड शामिल है।बरामद शराब की कुल मात्रा 90 लीटर कीमती लग.ढाई लाख रु है। पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण
दर्ज कर लिया है तथा आरोपी से उक्त अवैध शराब के स्रोत एवं डिलीवरी के संबंध में
गहन पूछताछ की जा रही है।
उक्त सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया के
उपनिरी. बलवीर रघुवंशी, आर. नीरज गुर्जर,आर.नागेंद्र सिंह,आर.अखिलेश तथा आर. सुनील की महत्वपूर्ण
भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment