Monday, June 28, 2021

घर से निकलकर रास्ता भटकी 06 वर्षीय बालिका को, डायल-100 टीम ने त्वरित कार्यवाही कर परिजनों से मिलाया।


इंदौर दिनाँक – 28 जून 2021– पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्र के इदरीश नगर में हनुमान मंदिर के पास मध्यरात्रि में एक 06 वर्षीय बच्ची मिली थी जो अपने घर का रास्ता भटक गयी थी । 06 वर्षीय मासूम बालिका अपने बारे कुछ नहीं  बता पा रही थी । स्थानीय लोगों द्वारा देखे जाने पर उनके द्वारा घटना की सूचना डायल-100 सेवा को फोन कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी एवं पुलिस सहायता माँगी । सूचना प्राप्ति पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा इन्दौर जिले की डायल-100 वाहन क्र.14 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कंट्रोल रूम इंदौर द्वारा बालिका की सूचना वायरलेस सेट द्वारा जिले के समस्त थानों को प्रसारित की गयी । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात प्रधान आरक्षक विष्णु मीना और पायलेट सचिन पटेल ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को संरक्षण मे लिया गया। डायल-100 स्टाफ द्वारा बच्ची को साथ लेकर आस-पास परिजन की तलाश एवं पूछताछ की गयी , कोई जानकारी नहीं मिलने पर बच्ची को थाने लाया गया। सेट से सभी थानों को सूचना दी गयी एवं डायल-100 स्टाफ द्वारा कॉलोनी के वाट्सएप ग्रुप पर बच्ची के संबंध मे जानकारी दी गयी जिससे बच्ची के परिजनो की जानकारी मिली। प्राप्त जानकारी अनुसार एफ.आर.व्ही. स्टाफ परिजन के यहाँ पहुँचे जिन्हे बच्ची की फोटो दिखायी गयी परिजन द्वारा पहचान कर लेने पर डायल-100 द्वारा  परिजन को साथ थाने लाकर बच्ची को पहचान व सत्यापन उपरांत सुपुर्द किया गया। घटना दिनाँक 27-06-2021 के मध्यरात्रि की है जिसमें 06 वर्षीय  बालिका इदरीश नगर इन्दौर स्थित घर से निकलकर रास्ता भटक गई थी, पुलिस टीम द्वारा संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मासूम बालिका को उसके परिजनों से मिलाया। अपनी पुत्री को देख उसके परिजनो ने पुलिस टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment