इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ७ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Thursday, September 23, 2010
१ स्थाई, १३ गिरफ्तारी व ४३ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, १३ गिरफ्तारी व ४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, १३ गिरफ्तारी व ४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित ६ गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० के १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले गगन पिता नरेन्द्र भदौरिया (३०), किशोर पिता घनश्याम ठाकुर (२२) तथा राजकुमारी पति कैलाश पासी (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये कीमत की ६० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० के ००.१० बजे अपना होटल चौराहा से अवैध शराब बेचते हुये नरसिंग टेकरी निवासी केशरकुमार पिता रामाधर चौरसिया (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७०० रूपये कीमत की २० बॉटल बियर बरामद की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० के १६.०० बजे सम्राट नगर खजराना से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले अंजूम पिता हमीद खॉ (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८०० रूपये कीमत की ५६ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० के २१.०० बजे हरनासा देपालपुर से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले कमल पिता बाबूराव तथा राजाराम पिता घीसाजी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९००० रूपये कीमत की ५४ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त दो युवक गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० को १४.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साहू ऑटोडिल स्नेह नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २०१ कमलसन अर्पाटमेंट जानकीनगर इंदौर निवासी रमन पिता रघुनाथ कांकणी को क्रिकेट का सट्टा खाते पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० हजार रूपये नगद, कम्प्युटर, मोबाईल, लैपटॉप बरामद किया गया।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०१० को १३.१५ बजे आमवाला रोड ८वी गली इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १० वी गली लोहागेट चंदननगर निवासी शेख सागर पिता शेख रज्जाक (४६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
सट्टा
Subscribe to:
Posts (Atom)