Saturday, October 2, 2010

उप पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र गौड सेवा निवृत, विदाई समारोह का आयोजन

इन्दौर -दिनांक ०२ अक्टूबर २०१०- आज दिनांक ०२/१०/२०१० को सेवा निवृत हुए उप पुलिस अधीक्षक लाईन हेमेन्द्र गौड का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने उन्हे फूलमाला पहनाकर स्वागत कर विदाई दी एवं स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह दिया गया। श्री गौड वर्ष १९८४ में इंदौर लाईन सूबेदार पद पर पदस्थ हुए थे तथा पदोन्नती पश्चात्‌ शिवपुरी में आर.आई. पद पर पदस्थ हुए । शिवपुरी से स्थानांतरित होकर इंदौर में ट्राफिक टी.आई के पद पर पदस्थ रहे उसके पश्चात्‌ उज्जैन में ट्राफिक टी.आई. रहे बाद उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत होकर जिला इंदौर में उप पुलिस अधीक्षक लाईन के पद पर पदस्थ रहते हुए सेवा निवृत हुए। श्री गौड राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल तथा वालीबॉल खिलाडी रहे है तथा सराहनीय सेवाओ में आपको वर्ष २००४ में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया।
        इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा , समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, समस्त थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टॉफ आदि उपस्थित रहा।

०५ आदतन १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०१ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० गिरफ्तारी व ३२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०२ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १० गिरफ्तारी व ३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १० गिरफ्तारी व ३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब एवं भांग सहित आठ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०१ अक्टूबर २०१० के २१.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ४०/५ छत्रीबाग इंदौर निवासी अशोक पिता रामचंद्र जायसवाल (३५), शीतल नगर इंदौर निवासी मिलन पिता देवदास (२३) तथा बापू गांधीनगर इंदौर निवासी संतोष पिता मांगीलाल गोयल (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३ हजार ५०० रूपये कीमत की ३८४ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०१ अक्टूबर २०१० के १९.१० बजे ऋषिनगर गली नं. २ बाणगंगा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले भूरा पिता जगनलाल थापा (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६०० रूपये कीमत की ३२० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ०१ अक्टूबर २०१० के २०.१५ बजे नंदलालपुरा सब्जी मंडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले १५/१ मुरई मोहल्ला इंदौर निवासी संतोष उर्फ मुक्कू पिता जमुनाप्रसाद (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०१ अक्टूबर २०१० के ०९.०० बजे पंचम की फेल इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले २५५ लाला का बगीचा इंदौर निवासी राजू पिता रामजीवन लोधवाल (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातौद द्वारा कल दिनांक ०१ अक्टूबर २०१० के १५.०० बजे नई आबादी हातौद से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम काकरिया बोडदिया निवासी भगवानसिंह पिता देवाजी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५१० रूपये कीमत की १७ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०१ अक्टूबर २०१० के ११.४५ बजे ४ पवनपुत्र नगर के सामने राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध भांग बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गोपालसिंह पिता विजयसिंह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० ग्राम गिली भांग बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०२ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०१ अक्टूबर २०१० को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शक्ति नाका के पास गौतमपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम ठकरावदा थाना बडनगर उज्जैन निवासी हरिसिंह पिता मदनसिंह गुर्जर (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०१ अक्टूबर २०१० को १७.३० बजे तहसील कार्यालय के पास महूगॉव से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही बजरंग मोहल्ला महूॅगाव किशनगंज निवासी राजेश पिता नरवलसिंह ठाकुर (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।