Tuesday, November 24, 2009

इंदौर ट्राफिक वार्डन संगठन

इंदौर नगर के यातायात नियन्त्रण कार्य में जनसहयोग एवंजनभागीदारी हेतु ट्राफिक वार्डन संगठन की नियुक्ति की जाना है । इसके लिये यातायात पुलिस व्दारा नगर के गणमान्य नागरिकों को स्वैच्छिक सहयोग देने हेतु आवेदन पत्र इंदौर पुलिस की बेवसाईड ूूूण्पदकवतमचवसपबमण्वतह आमंत्रित किये गये है । ट्राफिक वार्डन संगठन के मायम इंदौर यातायात पुलिस को सहयोग देने हेतु इंदौर नगर के २१ वर्ष से ५० वर्ष तक व्यक्ति जिनका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई सम्बन्ध न हो एवं सेवानिवृत पुलिस/प्रषासनिक/सेना अधिकारी जो स्वैच्छापूर्वक यातायात पुलिस को सहयोग देना चाहते है वे आवेदन कर सकते है । आवेदन पत्र का प्रारूप एवं शपथ पत्र इंदौर की बेवसाईड से डाउन लोड कर सकते अथवा यातायात पुलिस थाना एम.टी.एच.कम्पाउण्ड से दिनांक १ दिसम्बर-२००९ से प्रदाय किये जाने की व्यवस्था की गयी है । अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमाक २५३२१००,२५३०१००,से प्राप्त की जा सकती है ।

महिला को मोबाइल फोन पर अश्लील मेसेज भेजकर परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार

वी.केयर.फॉर.यू. की प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका शिन्दे को दिनांक २४ नवम्बर २००९ अन्नपूर्णा क्षैत्र की रहने वाली एक महिला ने शिकायत की कि उसके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात युवक द्वारा अश्लील मैसेज भेजकर व अश्लील बातें कर परेशान किया जा रहा है। इस सूचना पर वी.केयर.फॉर.यू. की टीम के प्रधान आरक्षक उषा पंवार, आरक्षक माया डाबी, पुष्पलता , प्रशान्त, द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मैसेज भेजने वाले युवक सुनील पिता मांगीलाल परदे २५, निवासी ग्राम गवालू चौरल थाना सिमरोल जिला इन्दौर, को हिरासत मे लिया है, पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि पति-पत्नी के बीच तलाक के विवाद को लेकर न्यायालय में केश चल रहा है, महिला शिक्षिका है, व महिला का ससुराल ग्राम गवालू मे है, उसी गांव का आरोपी सुनील महिला को परेशान कर रहा था। पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर आरोपी सुनील के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नकली सीडी बेंचते हुए युवक गिरफ्तार,

पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा दिनांक २३ नवम्बर २००९ को रेल्वे स्टेशन गेट के सामने से विभिन्न फिल्मो की प्रतिबंधित सीडियां बेचते हुए एक युवक को हिरासत मे लेकर इसके कब्जे से ७६ हजार ५०० रूपये कीमत की ३ हजार २५० नग सीडियां बरामद की है। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा दिनांक २३ नवम्बर २००९ के १४ बजे किशन पिता हलकेसिह २१ निवासी छिन्दवाडा हाल मुकाम छावनी उषागंज चौराहा इन्दौर के विरूद्ध धारा ५१.५२.६३.६८ए कॉपीराईट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २००९ के १३ बजे रेल्वे स्टेशन गेंट के सामने विभिन्न फिल्मो की प्रतिबंधित सिडियां बेचते हुए किशन को पकडा, तथा इसके कब्जे से ३२५० नग सीडी, कीमत ७६ हजार ५०० रूपये की बरामद की है। पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०७ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व २२४ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०७ स्थाई , ४७ गिरफ्तारी व २२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०७ स्थाई , ४७ गिरफ्तारी व २२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

२९८ वाहनो को चेक कर २७९ वाहनो के चालान बनाये गये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत २९८ वाहनो को चेक कर ०७ दुपहिया वाहनो को चैक कर २७९ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले १२ वाहनो को थाने खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत २९८ वाहनो को चेक कर ०७ दुपहिया वाहनो को चैक कर २७९ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले १२ वाहनो को थाने खडा किया गया।

१५ गुण्डे एवं १६ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए १५ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १५ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित पॉच गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २३ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए पॉच लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २००९ को ग्राम चिमली सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले विमल पिता मांगीलाल (२६) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २००९ को यही इलेक्ट्रानिक्स काम्पलैक्स पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही किंग्सपार्क कालोनी इन्दौर निवासी सचिन पिता खूबचन्द्र (२१) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २००९ को पागनीसपागा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले मनीष पिता अशोंक भाट (२७) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २००९ को व्यंकटेश बिहार कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही महेश गार्ड लाईन इन्दौर निवासी विकास पिता देवेन्द्र यादव (२६) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक खूखरी बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २००९ को ग्राम बस स्टेण्ड देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम करकी निवासी सुरेश पिता कालू (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए ०६ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २३ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए ०६ जुऑरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर छोटी खजरानी आमरोड बिजली के खम्बे के नीचे इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विजय, रंजन, इन्दौरीलाल, तथा सतीश को पकडा तथा इनके कब्जे से १६ हजार ६९० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २००९ को उदापुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जावेद, तथा राकेश को पकडा तथा इनके कब्जे से ४१५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २००९ को ग्राम मिर्जापुर फाटा देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए ग्राम कछालिया के रहने वाले नरेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण जायसवाल (३५) को पकडा तथा इनके कब्जे से ३५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।