Thursday, June 30, 2011

बच्चो से संबंधित समस्त शासकिय एवं गैरषासकिय संस्थाओ की बैठक का आयोजन

इन्दौर -दिनांक ३० जून २०११-  आज दिनांक ३०.०६.११ को बच्चो से संबंधित समस्त शासकिय एवं गैरषासकिय संस्थाओ की बैठक का आयोजन इंदौर पुलिस एवं इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क द्वारा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि  शहर में उपेक्षित बच्चो की स्थिति बेहतर बनानी है एवं उनके आने वाले भविष्य को सुदृढ बनाना है और किषोर न्याय अधिनियम २००० की मंषा पूर्ण करनी है तो समस्त शासकिय विभाग एवं सामाजिक संस्थाओ को संयुक्त प्रयास करना आवष्यक है। इस कार्य हेतु यह बैठक प्रथम प्रयास है।
              समन्वय बैठक में पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, रेल्वे पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन वायंगनकर, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, महिला बाल विकास विभाग से विषाल नाडकर्णी (कार्यक्रम अधिकारी), सामाजिक न्याय विभाग से डॉ प्रेमलता बाजपेयी, प्राचार्य इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क डॉ जेकब धुड़ीपार उपस्थित रहे। बैठक में हुई चर्चा द्वारा यह निष्कर्ष निकाला गया कि -
१.    शहर मे संचालित समस्त शासकिय एवं गैरषासकिय संगठन जो कि बच्चो को स्थायी या अस्थायी आश्रय प्रदान करती है, अपनी संस्था में उपस्थित समस्त बच्चो और भविष्य में आने वाले बच्चो की संपूर्ण जानकारी परदेषीपुरा स्थित विषेष किषोर पुलिस इकाई में आवष्यक रूप से दर्ज करवायेंगे।
२.    बिना शासन के अनुमति के कोई भी संस्था अपने यहॉ बच्चो को आश्रय नही देगी।
३.    गुमषुदा एवं मिले हुये बच्चो की जानकारी विषेष किषोर पुलिस इकाई में दर्ज करायेंगे।
४.    समस्त शासकिय एवं गैरषासकिय संगठन मिलकर डिस्ट्रीक्ट एलाईन फॉर चाईल्ड प्रोटेक्षन बनायेंगे।
                   कार्यक्रम का संचालन दिपेष चौकसे द्वारा किया गया। क्रार्यक्रम के अंत में अतिक्ति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

मोटरसायकल चुराते हुए बदमाश रंगे हाथ पकड़ा गया

इन्दौर -दिनांक ३० जून २०११- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को २०.४५ बजे ६/२ कुमावतपुरा इंदौर निवासी महेन्द्र सिंह पिता मोहन रघुवंषी की रिपोर्ट पर जयेष पिता प्रेमनारायण (३०) निवासी कन्नौद देवास के विरूद्ध धारा ३७९,५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
         पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २९ जून २०११ को फरियादी महेन्द्र सिंह की मोटरसायकल यामहा नं. एमपी-५३/बी/१९८७ कीमती १५ हजार रूपये की उसके मकान ६/२ कुमावतपुरा इंदौर के बाहर रखी थी करीब २०.३० मौका पाकर आरोपी जयेष ने फरियादी की उक्त मोटरसायकल चुराने का प्रयास किया जिसे फरियादी तथा आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर मौके पर ही पकड लिया गया। पुलिस रावजीबाजार द्वारा आरोपी जयेष पिता प्रेमनारायण (३०) निवासी कन्नौद देवास को गिरफ्तार कर पूछताछ कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३० जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ जून २०११ को ०९ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० जून २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बापू गांधी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दिनेष, महेष, मुकेष तथा संतोष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए महिला सहित ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० जून २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी तथा लुनियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी कलाबाई पति भगवानदीन कुर्मी (५०) तथा लुनियापुरा इंदौर निवासी जीवन पिता पूनमचंद्र सोनकर (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
               पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को १३.५० बजे सुखलिया चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम सुखलिया निवासी भूरा उर्फ ललित उर्फ जगदीष पिता प्रहलाद मालवीय (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
               पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को २०.०० बजे निपानिया काकड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही निपानिया के रहने वाले दीपक पिता परमलाल (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को १५.५० बजे ई सेक्टर चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले मारूती पैलेस इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता मुरलीधर (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३० जून २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २९ जून २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेषन देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले टॉकिज गली देपालपुर निवासी शेख मुनीर पिता शेख मोहम्मद (४१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।