इन्दौर -दिनांक ३० जून २०११- आज दिनांक ३०.०६.११ को बच्चो से संबंधित समस्त शासकिय एवं गैरषासकिय संस्थाओ की बैठक का आयोजन इंदौर पुलिस एवं इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क द्वारा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में उपेक्षित बच्चो की स्थिति बेहतर बनानी है एवं उनके आने वाले भविष्य को सुदृढ बनाना है और किषोर न्याय अधिनियम २००० की मंषा पूर्ण करनी है तो समस्त शासकिय विभाग एवं सामाजिक संस्थाओ को संयुक्त प्रयास करना आवष्यक है। इस कार्य हेतु यह बैठक प्रथम प्रयास है।
समन्वय बैठक में पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, रेल्वे पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन वायंगनकर, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, महिला बाल विकास विभाग से विषाल नाडकर्णी (कार्यक्रम अधिकारी), सामाजिक न्याय विभाग से डॉ प्रेमलता बाजपेयी, प्राचार्य इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क डॉ जेकब धुड़ीपार उपस्थित रहे। बैठक में हुई चर्चा द्वारा यह निष्कर्ष निकाला गया कि -
१. शहर मे संचालित समस्त शासकिय एवं गैरषासकिय संगठन जो कि बच्चो को स्थायी या अस्थायी आश्रय प्रदान करती है, अपनी संस्था में उपस्थित समस्त बच्चो और भविष्य में आने वाले बच्चो की संपूर्ण जानकारी परदेषीपुरा स्थित विषेष किषोर पुलिस इकाई में आवष्यक रूप से दर्ज करवायेंगे।२. बिना शासन के अनुमति के कोई भी संस्था अपने यहॉ बच्चो को आश्रय नही देगी।
३. गुमषुदा एवं मिले हुये बच्चो की जानकारी विषेष किषोर पुलिस इकाई में दर्ज करायेंगे।
४. समस्त शासकिय एवं गैरषासकिय संगठन मिलकर डिस्ट्रीक्ट एलाईन फॉर चाईल्ड प्रोटेक्षन बनायेंगे।
कार्यक्रम का संचालन दिपेष चौकसे द्वारा किया गया। क्रार्यक्रम के अंत में अतिक्ति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment