Wednesday, July 20, 2011

२९२ वाहनों पर कार्यवाही कर १६,६५० अर्थदण्ड

इन्दौर- दिनांक २० जुलाई २०११ - उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा आज नगर के विभिन्न षिक्षण संस्थान से सम्बध्द स्कूली बस,मिनीबस,आटोरिक्षा, में होने वाली ओव्हरलोडिंग की चेकिंग के साथ ही साथ सामान्य कार्यवाही के अन्तर्गत २९२ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए १६,६५० रूपये अर्थदण्ड किया गया।
         यातायात विभाग व्दारा नगर के प्रमुख चौराहो पर प्रातः से ही स्कूली वाहनों में  होने वाली ओव्हर लोडिंग की रोकथाम की कार्यवाही के अन्तर्गत ५७ आटोरिक्षा तथा ४० बस वाहनों को चेक किया गया । जिनमें से २ आटोरिक्षा तथा ५ स्कूली बस में ओव्हरलोड बच्चों (खड़े तथा असुरक्षित ढंग से) को ले जाते पाया जाने पर कार्यवाही । इसके साथ ही साथ यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा आज की कार्यवाही के अन्तर्गत बिना मीटर से किराया ठहरा कर यात्रियों को ले जाते हुए २४ आटोरिक्षा वाहनों पर, ४० चालान बिना वर्दी के आटोरिक्षा चलाते पाये जाने पर, १३ टाटा मैजिक वाहनों को रॉग पार्क होकर यात्रियों को चढ़ाने/उतारने पर कार्यवाही की गयी, ४१ दोपहिया वाहन चालकों व्दारा बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये जाने पर कार्यवाही की गयी, १५२ चालान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों में मडगाड रबर न लगाने पर, तथा १५ चालान चार पहिया वाहनों के व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर की गयी है । 

०४ किलोग्राम गांजा कीमती १२ हजार रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २० जुलाई २०११ - पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को २३.४० बजे लोहाना कुटी बड़नगर जिला उज्जैन हाल ४९ पटेल नगर जूनी इंदौर निवासी मुरली पिता षिवनारायण यादव (३९) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
           पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिचोली हप्सी बायपास चौराहा इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी को पकडा गया तथा इसके कब्जे से ०४ किलोग्राम गांजा कीमती १२ हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस खजराना द्वारा उपरोक्त आरोपी मुरली पिता षिवनारायण यादव (३९) को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०८ आदतन, ३९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन तथा ३९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थाई, ८२ गिरफ्तारी व १७० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को ०९ स्थाई, ८२ गिरफ्तारी व १७० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसडीए कम्पाउन्ड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले जीवन, राजेष, विकास उर्फ गोलू, लक्की, कमल, शेलेष, अजय, पिन्टू उर्फ विन्दा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमन चौक जूना रिसाला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जाकिर पिता मुबारिक (४३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० पाउच देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को १८.१५ बजे हाट मैदान झुग्गीझोपड़ी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले हरिसिंह पिता मदननाथ (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को ०९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १० पंचम की फेल इंदौर निवासी अनिल पिता बाबूलाल बेरवा (४१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा मय ०१ जिंदा कारतूस के बरामद किया गया।
            पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को १२.३० बजे सरवटे बस स्टैण्ड के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गांधी हाल के पास इंदौर निवासी सुनिल पिता गुकनाव मराठा (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
             पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को १६.३५ बजे ५२ टेकरी तिल्लोर खुर्द से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले ललन पिता भागीरथ (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
             पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को १२.०५ बजे मुमताज बाग कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले वक्रतुण्ड नगर इंदौर निवासी सत्यनारायण पिता छगनलाल (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०११ को १४.२० बजे बस स्टैण्ड सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले तोड़ा मोहल्ला सांवेर निवासी कैलाष पिता मुन्नालाल (४८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।