Wednesday, July 20, 2011

२९२ वाहनों पर कार्यवाही कर १६,६५० अर्थदण्ड

इन्दौर- दिनांक २० जुलाई २०११ - उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा आज नगर के विभिन्न षिक्षण संस्थान से सम्बध्द स्कूली बस,मिनीबस,आटोरिक्षा, में होने वाली ओव्हरलोडिंग की चेकिंग के साथ ही साथ सामान्य कार्यवाही के अन्तर्गत २९२ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए १६,६५० रूपये अर्थदण्ड किया गया।
         यातायात विभाग व्दारा नगर के प्रमुख चौराहो पर प्रातः से ही स्कूली वाहनों में  होने वाली ओव्हर लोडिंग की रोकथाम की कार्यवाही के अन्तर्गत ५७ आटोरिक्षा तथा ४० बस वाहनों को चेक किया गया । जिनमें से २ आटोरिक्षा तथा ५ स्कूली बस में ओव्हरलोड बच्चों (खड़े तथा असुरक्षित ढंग से) को ले जाते पाया जाने पर कार्यवाही । इसके साथ ही साथ यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा आज की कार्यवाही के अन्तर्गत बिना मीटर से किराया ठहरा कर यात्रियों को ले जाते हुए २४ आटोरिक्षा वाहनों पर, ४० चालान बिना वर्दी के आटोरिक्षा चलाते पाये जाने पर, १३ टाटा मैजिक वाहनों को रॉग पार्क होकर यात्रियों को चढ़ाने/उतारने पर कार्यवाही की गयी, ४१ दोपहिया वाहन चालकों व्दारा बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये जाने पर कार्यवाही की गयी, १५२ चालान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों में मडगाड रबर न लगाने पर, तथा १५ चालान चार पहिया वाहनों के व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर की गयी है । 

No comments:

Post a Comment