Saturday, October 6, 2012

पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुखयालय में स्वास्थय शिविर का आयोजन

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2012- आज दिनांक 06.10.12 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुखयालय में लायन्स क्लब के डॉ. रतन खण्डेलवाल, लायन्स क्लब के तत्वाधान में एक स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुखय अतिथी पुलिस अधीक्षक पूर्व क्षैत्र श्री ओ.पी.त्रिपाठी थे। स्वास्थय शिविर में ब्लड शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर एवं बोन मेरो की जांच कर केल्शियम की जांच कराई गयी। स्वास्थय शिविर में करीब 250 लोगों का परीक्षण करवाया तथा स्वास्थय शिविर पुलिस एवं लायन्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित किया गया था जिसमें पुलिस अधीक्षक मुखयालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय, उपपुलिस अधीक्षक विशा, सूबेदार रंधावा एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारी सम्मिलित हुये।

लसूड़िया क्षैत्र में विगत एक वर्ष से चोरी कर रहे 02 आरोपी गिरफ्तार, चोरी/नकबजनी का लगभग 20 लाख रूपयें का मश्रुका बरामद

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि क्षैत्र में बढ़ती हुयी चोरी/नकबजनी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये, चोरी/नकबजनी की रोकथाम तथा पतारसी हेतु निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री दिलीप सोनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशात चौबे के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की गयी। उक्त टीम ने क्षैत्र में चोरियों की घटनाओं का विस्तृत विश्लेषण किया और मुखबिर लगाकर सादे कपड़ो में पुलिसकर्मी लगाकर जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया, इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि रूची सोया कंपनी तलावली चांदा इंदौर में काम करने वाले कुछ लड़के तलावली चांदा में किराये के मकान में रहते है व सागर के रहने वाले है तथा उनमे से एक की पत्नी सोने चांदी के आभूषण बदल-बदल कर पहन रही है व ये लड़के काफी पैसा खर्च कर रहे है। विस्तृत जानकारी निकालते पता चला कि संतोष एवं धर्मेन्द्र सागर के रहने वाले है तथा चोरी का कुछ सामान लेकर सागर भाग गये है, इस सूचना पर एक टीम जिसमें उपनिरीक्षक सोमा मलिक, उनि राकेश भारती, उनि आर.के.बैस, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, दिनेश जरिया व दिनेश जाटव को रवाना किया गया तथा इनके गॉव पहुॅचकर पतारसी की गई तो मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गॉव बिलहरा थाना सुरखी जिला सागर के यात्री प्रतीक्षालय में चोरी का सामान बेचने के लिये सागर जाने हेतु दो लड़के खड़े है। क्षैत्र में ही उपस्थित रहने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया के अनुसार लड़को को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम 1. धर्मेन्द्र पिता सिब्बूलाल चौधरी (22) निवासी ग्राम थावरी खुरई जिला सागर हाल मुकाम तलावली चांदा इंदौर व 2. संतोष पिता उत्तम सिंह दांगी (25) निवासी ग्राम थावरी खुरई जिला सागर हाल मुकाम तलावली चांदा इंदौर बताया। पुलिस टीम द्वारा इनके कब्जे से तत्काल एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल व एक एचपी कंपनी का लेपटॉप जप्त किया गया तथा इंदौर लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो इन्होने विगत एक वर्ष से थाना लसूड़िया क्षैत्र में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया तथा बताया कि अपने एक अन्य साथी तुलसी ठाकुर निवासी खुरई थाना सुरखी जिलासागर के साथ मिलकर चोरियॉ करते थे। इनके द्वारा निम्न चोरी/नकबजनी की घटनायें करना स्वीकार किया गया -
1. अपराध क्रं. 93/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 20.01.12, फरियादी- कीर्ती भाटी पिता राजेश भाटी निवासी 70बी ग्रीन सिटी तलावली चांदा इंदौर
2. अपराध क्रं. 570/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 15.07.12, फरियादी-नीरज ठाकुर निवासी ज्ञानशीला अपार्टमेंट इंदौर
3. अपराध क्रं. 693/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 06.09.12, फरियादी- राजेश पिता एम.एल.धाकड़ निवासी मिडराइज ब्लॉक फ्लेट नं. जी-2 ग्रीन सिटी तलावली चांदा इंदौर
4. अपराध क्रं. 707/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 09.09.12, फरियादी- सचिन पिता रामगोपाल अग्रवाल निवासी 390 सिंगापुर टाउनशीप तलावली चांदा इंदौर
5. अपराध क्रं. 714/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 10.09.12, फरियादी-गीतान्सू पिता रविन्द्र श्रीवास्तव निवासी अलपाइन बीई-2 सुपर सिटी ज्ञानशीला तलावली चांदा इंदौर
6. अपराध क्रं. 715/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 13.09.12, फरियादी- कर्नल सुधीर पिता आनंद शंकर निवासी 830,831 पंचवटी कॉलोनी तलावली चांदा इंदौर
7. अपराधक्रं. 723/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 15.09.12, फरियादी- पुष्पेन्द्र पिता तेजभान पटेल निवासी 17 इण्डस ग्रीन सेटेलाईट तलावली चांदा इंदौर
8. अपराध क्रं. 743/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 22.09.12, फरियादी-प्रभा पति दिलीप सात्विक निवासी 546 सिंगापुर टाउनशीप तलावली चांदा इंदौर
9. अपराध क्रं. 412/11 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 21.06.11, घटना स्थल- ड्रीम सिटी तलावली चांदा इंदौर
10. अपराध क्रं. 573/11 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 10.09.11, फरियादी-वीरेन्द्र पिता मनजीत सिंह निवासी 828 पंचवटी कॉलोनी तलावली चांदा इंदौर
11. अपराध क्रं. 537/11 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 27.08.11, फरियादी-प्रकाश पिता एस.डी. शुक्ला निवासी 455 पंचवटी कॉलोनी तलावली चांदा इंदौर
12. अपराध क्रं. 583/11 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 16.09.11, फरियादी-अभिषेक निवासी ड्रीम सिटी तलावली चांदा इंदौर
    आरोपियों से अब तक की गयी पूछताछ के पश्चात्‌ निम्न मश्रुका जप्त किया गया -
1. एलसीडी - 1
2. लेपटॉप विभिन्न कंपनियों के - 5
3. हाथ घड़ी विभिन्न कंपनियों की - 15
4. कैमरे - 3
5. डाटाकार्ड -1
6. सोने के मंगलसूत्र - 4
7. सोने की चैन - 3
8. सोने की अंगूठी - 10
9. सोने के कान के टॉप्स - 6
10. सोने के हार - 3
11. सोने की नथुनी - 2
12. मोती की माला - 5
13. सोने की नथ - 2
14. चांदी के बर्तन - थाली, कटोरी, चम्मच, गिलास
15. चांदी के सिक्के - 30 नग
16. चांदी की पायल - 4 जोड़
17. भगवान की मूर्ति चांदी की
18. चांदी की बिछिया - 30 जोड़
19. चांदी के सटके - 5 नग
20. पूजा का सामान चांदी का
21. कपड़े - साड़ी, पेंट, शर्ट, टी-शर्ट
22. बैग - 6 नग
23. प्रेस, कुकर, मिक्सर
24. कम्प्युटर की बोर्ड, सीपीयू
25. आर्टिफिशियल ज्वेलरी व कास्मेटिक सामग्री
    डायमंड, पुखराज व सोने चांदी के आभूषण आदि कुल कीमती लगभग 20 लाख रूपयें का मश्रुका बरामद किया गया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी कई चोरी/नकबजनी की घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।

पुलिस शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2012-प्रति वर्ष दिनांक 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस के उन बहादुर शहीदों को श्रृद्धांजली अर्पित करते है, जिन्होनें अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये है। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज इन्दौर श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 30 सितंबर से 21 अक्टूबर 2012 तक कर्तव्य के दौरान पुलिस शहीदों की याद में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के आयोजन कर श्रंद्धाजंली दी जावेगी। इसी तारतम्य में थाना जूनी इन्दौर में आज दिनांक 06/10/12 को ब्लड बैंक एम.वाय.एच. के डायरेक्टर श्री डॉ. अशोक यादव एवं डॉ. श्री नरेन्द्र वर्मा के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री ए. सांई मनोहर, पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षेत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर राजेश सहाय, थाना प्रभारी जूनी इन्दौर तरूणेन्द्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी भॅवरकुंआ आनंद यादव, थाना प्रभारी रावजी बाजार जी.पी. दुबे तथा अनुभाग जूनी इन्दौर के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा रक्तदान किया गया।
         कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह द्वारा बताया कि किस तरह विपरित परिस्थितियों में उत्तरी सीमा लद्‌दाख क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शहीद हुए तथा वर्तमान में आंतरिक सुरक्षा एवं खतरों का सामना पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जाकर अपने प्राण न्यौछावर किये है। पुलिस शहीदों को सच्ची श्रृद्धांजली दिये जाने के साथ ही उन अमर शहीदों के परिवार के प्रति सच्ची निष्ठा जाहिर करे, जिससे जनता शहीद हुए पुलिस जवानों के बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने हृदय में देशभक्ति-जनसेवा के भाव प्रकट कर सके । इसी प्रकार पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ए. सांई मनोहर एवं पुलिस अधीक्षक पश्चम क्षेत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा भी पुलिस शहीद दिवस का महत्व बताया। इस जागरूकता अभियान के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किये गये समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिकों का पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज इन्दौर श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह द्वारा अभिवादन करते हुए धन्यवाद दिया गया।

अवैध देशी पिस्टल सहित 02 बदमाश पकड़ाये

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमारराय एवं श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में अवैध हथियारों की धरपकड़ करते रहने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा महेन्द्रसिंह परमार एवं थाना प्रभारी खुड़ैल निरीक्षक रणवीरसिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना खुड़ैल क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कम्पेल में अवैध हथियार लेकर 2 व्यक्ति घूम रहे हैं, टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम 1. जितेन्द्र मालवीय पिता धूलजी नि0 ग्राम खातीखेड़ी, खजराना इन्दौर एवं 2. मुकेश पिता गणपत मालवीय नि0 जनौली बुजुर्ग थाना भौरासा जिला देवास बताया। पकड़े गये व्यक्यिों की मौके पर ही तलाशी लेने पर इनके पास से अवैध रूप से एक-एक देशी पिस्टल मय राउण्ड मिली। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना खुड़ैल के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के उप निरीक्षक आमोदसिंह राठौर, विनोदसिंह राठौर, प्र0आर0 नरेन्द्रसिंह गौर, आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी, जितेन्द्रसिंह परमार, संतोषसिंह, विनोद शर्मा, देवेन्द्र परिहार,भीमसिंह, विशाल दीक्षित, रामदुलारे यादव का सराहनीय योगदान रहा।

09 आदतन तथा 25 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन तथा 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थाई, 64 गिरफ्तारी, 191 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अक्टूबर 2012 को 06 स्थाई, 64 गिरफ्तारी व 191 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2012 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रानीगेट खण्डवा रोड से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संतोष, किद्गाोर, जितेन्द्र, मुकेद्गा तथा गोपाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडगौदा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिले हिम्मत नगर पालदा निवासी कल्लू पिता मुन्ना भील (30), भील कॉलोनी लिम्बोदी निवासी कमल पिता हरिराम (40), ग्राम लिम्बोदी निवासी सविता पति सुनील भील (25) तथा सदर निवासी लीला पति जतन भील (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 हजार 850 रूपये कीमत की 453 क्वाटर देद्गाी, 12 बाटल कच्ची शराब तथा 05 बियर बरामद की गई।
        पुलिसथाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2012 को 15.10 बजे ग्राम सोनवाय नहर के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले पिगडम्बर निवासी राजेन्द्र उर्फ पप्पू पिता शेरसिंह ठाकुर (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 400 रूपये कीमत की 20 क्वाटर क्वाटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2012 को मानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले हासलपुर निवासी श्यामू पिता बदरू (34) तथा खुदरा निवासी घनद्गयाम पिता मोतीलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 920 रूपये कीमत की 27 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2012 को 19.00 बजे भालेकरीपुरा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले जूना रिसाला गली नं. 1 इंदौर निवासी अकील पिता चांद खां (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 50 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2012 को 16.00 बजे मेथवाडा आम रास्ता से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मेथवाडा निवासी मोहन पिता रतनसिंह (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 800 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2012 को 14.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमन चौक चौराहा न्यू जूना रिसाला से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता नारायण सोनी (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।