इन्दौर -दिनांक 06 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि क्षैत्र में बढ़ती हुयी चोरी/नकबजनी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये, चोरी/नकबजनी की रोकथाम तथा पतारसी हेतु निर्देश दिये गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री दिलीप सोनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशात चौबे के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की गयी। उक्त टीम ने क्षैत्र में चोरियों की घटनाओं का विस्तृत विश्लेषण किया और मुखबिर लगाकर सादे कपड़ो में पुलिसकर्मी लगाकर जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया, इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि रूची सोया कंपनी तलावली चांदा इंदौर में काम करने वाले कुछ लड़के तलावली चांदा में किराये के मकान में रहते है व सागर के रहने वाले है तथा उनमे से एक की पत्नी सोने चांदी के आभूषण बदल-बदल कर पहन रही है व ये लड़के काफी पैसा खर्च कर रहे है। विस्तृत जानकारी निकालते पता चला कि संतोष एवं धर्मेन्द्र सागर के रहने वाले है तथा चोरी का कुछ सामान लेकर सागर भाग गये है, इस सूचना पर एक टीम जिसमें उपनिरीक्षक सोमा मलिक, उनि राकेश भारती, उनि आर.के.बैस, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, दिनेश जरिया व दिनेश जाटव को रवाना किया गया तथा इनके गॉव पहुॅचकर पतारसी की गई तो मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गॉव बिलहरा थाना सुरखी जिला सागर के यात्री प्रतीक्षालय में चोरी का सामान बेचने के लिये सागर जाने हेतु दो लड़के खड़े है। क्षैत्र में ही उपस्थित रहने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया के अनुसार लड़को को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम 1. धर्मेन्द्र पिता सिब्बूलाल चौधरी (22) निवासी ग्राम थावरी खुरई जिला सागर हाल मुकाम तलावली चांदा इंदौर व 2. संतोष पिता उत्तम सिंह दांगी (25) निवासी ग्राम थावरी खुरई जिला सागर हाल मुकाम तलावली चांदा इंदौर बताया। पुलिस टीम द्वारा इनके कब्जे से तत्काल एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल व एक एचपी कंपनी का लेपटॉप जप्त किया गया तथा इंदौर लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो इन्होने विगत एक वर्ष से थाना लसूड़िया क्षैत्र में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया तथा बताया कि अपने एक अन्य साथी तुलसी ठाकुर निवासी खुरई थाना सुरखी जिलासागर के साथ मिलकर चोरियॉ करते थे। इनके द्वारा निम्न चोरी/नकबजनी की घटनायें करना स्वीकार किया गया -
1. अपराध क्रं. 93/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 20.01.12, फरियादी- कीर्ती भाटी पिता राजेश भाटी निवासी 70बी ग्रीन सिटी तलावली चांदा इंदौर
2. अपराध क्रं. 570/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 15.07.12, फरियादी-नीरज ठाकुर निवासी ज्ञानशीला अपार्टमेंट इंदौर
3. अपराध क्रं. 693/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 06.09.12, फरियादी- राजेश पिता एम.एल.धाकड़ निवासी मिडराइज ब्लॉक फ्लेट नं. जी-2 ग्रीन सिटी तलावली चांदा इंदौर
4. अपराध क्रं. 707/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 09.09.12, फरियादी- सचिन पिता रामगोपाल अग्रवाल निवासी 390 सिंगापुर टाउनशीप तलावली चांदा इंदौर
5. अपराध क्रं. 714/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 10.09.12, फरियादी-गीतान्सू पिता रविन्द्र श्रीवास्तव निवासी अलपाइन बीई-2 सुपर सिटी ज्ञानशीला तलावली चांदा इंदौर
6. अपराध क्रं. 715/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 13.09.12, फरियादी- कर्नल सुधीर पिता आनंद शंकर निवासी 830,831 पंचवटी कॉलोनी तलावली चांदा इंदौर
7. अपराधक्रं. 723/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 15.09.12, फरियादी- पुष्पेन्द्र पिता तेजभान पटेल निवासी 17 इण्डस ग्रीन सेटेलाईट तलावली चांदा इंदौर
8. अपराध क्रं. 743/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 22.09.12, फरियादी-प्रभा पति दिलीप सात्विक निवासी 546 सिंगापुर टाउनशीप तलावली चांदा इंदौर
9. अपराध क्रं. 412/11 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 21.06.11, घटना स्थल- ड्रीम सिटी तलावली चांदा इंदौर
10. अपराध क्रं. 573/11 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 10.09.11, फरियादी-वीरेन्द्र पिता मनजीत सिंह निवासी 828 पंचवटी कॉलोनी तलावली चांदा इंदौर
11. अपराध क्रं. 537/11 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 27.08.11, फरियादी-प्रकाश पिता एस.डी. शुक्ला निवासी 455 पंचवटी कॉलोनी तलावली चांदा इंदौर
12. अपराध क्रं. 583/11 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 16.09.11, फरियादी-अभिषेक निवासी ड्रीम सिटी तलावली चांदा इंदौर
आरोपियों से अब तक की गयी पूछताछ के पश्चात् निम्न मश्रुका जप्त किया गया -
1. एलसीडी - 1
2. लेपटॉप विभिन्न कंपनियों के - 5
3. हाथ घड़ी विभिन्न कंपनियों की - 15
4. कैमरे - 3
5. डाटाकार्ड -1
6. सोने के मंगलसूत्र - 4
7. सोने की चैन - 3
8. सोने की अंगूठी - 10
9. सोने के कान के टॉप्स - 6
10. सोने के हार - 3
11. सोने की नथुनी - 2
12. मोती की माला - 5
13. सोने की नथ - 2
14. चांदी के बर्तन - थाली, कटोरी, चम्मच, गिलास
15. चांदी के सिक्के - 30 नग
16. चांदी की पायल - 4 जोड़
17. भगवान की मूर्ति चांदी की
18. चांदी की बिछिया - 30 जोड़
19. चांदी के सटके - 5 नग
20. पूजा का सामान चांदी का
21. कपड़े - साड़ी, पेंट, शर्ट, टी-शर्ट
22. बैग - 6 नग
23. प्रेस, कुकर, मिक्सर
24. कम्प्युटर की बोर्ड, सीपीयू
25. आर्टिफिशियल ज्वेलरी व कास्मेटिक सामग्री
डायमंड, पुखराज व सोने चांदी के आभूषण आदि कुल कीमती लगभग 20 लाख रूपयें का मश्रुका बरामद किया गया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी कई चोरी/नकबजनी की घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।
1. अपराध क्रं. 93/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 20.01.12, फरियादी- कीर्ती भाटी पिता राजेश भाटी निवासी 70बी ग्रीन सिटी तलावली चांदा इंदौर
2. अपराध क्रं. 570/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 15.07.12, फरियादी-नीरज ठाकुर निवासी ज्ञानशीला अपार्टमेंट इंदौर
3. अपराध क्रं. 693/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 06.09.12, फरियादी- राजेश पिता एम.एल.धाकड़ निवासी मिडराइज ब्लॉक फ्लेट नं. जी-2 ग्रीन सिटी तलावली चांदा इंदौर
4. अपराध क्रं. 707/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 09.09.12, फरियादी- सचिन पिता रामगोपाल अग्रवाल निवासी 390 सिंगापुर टाउनशीप तलावली चांदा इंदौर
5. अपराध क्रं. 714/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 10.09.12, फरियादी-गीतान्सू पिता रविन्द्र श्रीवास्तव निवासी अलपाइन बीई-2 सुपर सिटी ज्ञानशीला तलावली चांदा इंदौर
6. अपराध क्रं. 715/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 13.09.12, फरियादी- कर्नल सुधीर पिता आनंद शंकर निवासी 830,831 पंचवटी कॉलोनी तलावली चांदा इंदौर
7. अपराधक्रं. 723/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 15.09.12, फरियादी- पुष्पेन्द्र पिता तेजभान पटेल निवासी 17 इण्डस ग्रीन सेटेलाईट तलावली चांदा इंदौर
8. अपराध क्रं. 743/12 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 22.09.12, फरियादी-प्रभा पति दिलीप सात्विक निवासी 546 सिंगापुर टाउनशीप तलावली चांदा इंदौर
9. अपराध क्रं. 412/11 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 21.06.11, घटना स्थल- ड्रीम सिटी तलावली चांदा इंदौर
10. अपराध क्रं. 573/11 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 10.09.11, फरियादी-वीरेन्द्र पिता मनजीत सिंह निवासी 828 पंचवटी कॉलोनी तलावली चांदा इंदौर
11. अपराध क्रं. 537/11 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 27.08.11, फरियादी-प्रकाश पिता एस.डी. शुक्ला निवासी 455 पंचवटी कॉलोनी तलावली चांदा इंदौर
12. अपराध क्रं. 583/11 धारा 457,380 भादवि, घटना दिनांक 16.09.11, फरियादी-अभिषेक निवासी ड्रीम सिटी तलावली चांदा इंदौर
आरोपियों से अब तक की गयी पूछताछ के पश्चात् निम्न मश्रुका जप्त किया गया -
1. एलसीडी - 1
2. लेपटॉप विभिन्न कंपनियों के - 5
3. हाथ घड़ी विभिन्न कंपनियों की - 15
4. कैमरे - 3
5. डाटाकार्ड -1
6. सोने के मंगलसूत्र - 4
7. सोने की चैन - 3
8. सोने की अंगूठी - 10
9. सोने के कान के टॉप्स - 6
10. सोने के हार - 3
11. सोने की नथुनी - 2
12. मोती की माला - 5
13. सोने की नथ - 2
14. चांदी के बर्तन - थाली, कटोरी, चम्मच, गिलास
15. चांदी के सिक्के - 30 नग
16. चांदी की पायल - 4 जोड़
17. भगवान की मूर्ति चांदी की
18. चांदी की बिछिया - 30 जोड़
19. चांदी के सटके - 5 नग
20. पूजा का सामान चांदी का
21. कपड़े - साड़ी, पेंट, शर्ट, टी-शर्ट
22. बैग - 6 नग
23. प्रेस, कुकर, मिक्सर
24. कम्प्युटर की बोर्ड, सीपीयू
25. आर्टिफिशियल ज्वेलरी व कास्मेटिक सामग्री
डायमंड, पुखराज व सोने चांदी के आभूषण आदि कुल कीमती लगभग 20 लाख रूपयें का मश्रुका बरामद किया गया है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी कई चोरी/नकबजनी की घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।
No comments:
Post a Comment